हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सोनाली फोगाट चप्पल कांड: खाप ने सेक्रेटरी सुल्तान के पक्ष में ऐलान किया, महिला आयोग में हुई सुनवाई

Google Oneindia News

जींद। हरियाणा में भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा सैंडिल से पीटे गए हिसार मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह का पक्ष लेते हुए जींद स्थित खाप पंचायत ने सरकार को चेतावनी दी है कि, या तो सोनाली के खिलाफ कार्रवाई हो, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। बिनैन खाप के चबूतरे पर हुई बैठक में सुल्तान सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए पंचों से न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद खाप द्वारा गठित सात सदस्यीय कमेटी ने ऐलान किया 15 जून तक सोनाली को गिरफ्तार किया जाए।

खाप पंचायत ने बड़े आंदोलन की चेतावनी

खाप पंचायत ने बड़े आंदोलन की चेतावनी

सोनाली के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कराने का ऐलान करते हुए पंचायत ने कहा कि यदि उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेशस्तर पर आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। इस मुद्दे पर प्रदेश के मंडी कर्मचारी पहले ही नाराज चल रहे हैं। एक पंच ने कहा कि, खाप द्वारा गठित सात सदस्यीय कमेटी उपायुक्त हिसार व एसपी को सोनाली फौगाट की तुरंत गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन देगी। यदि फौगाट की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सच्चाखेड़ा में खाप की मीटिंग कर आगे का फैसला लिया जाएगा।

सोनाली फोगाट के चप्पल कांड पर बोलीं SI अल्का- मैं होती तो तुमको तुम्हारी औकात दिखा देतीसोनाली फोगाट के चप्पल कांड पर बोलीं SI अल्का- मैं होती तो तुमको तुम्हारी औकात दिखा देती

सोनाली के बाद महिला आयाेग में सुल्तान ने बयान दिए

सोनाली के बाद महिला आयाेग में सुल्तान ने बयान दिए

वहीं, राज्य महिला आयाेग में साेनाली फौगाट के बाद मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की भी सुनवाई हुई है। सुल्तान गुरुवार काे अपनी पत्नी व बहन के साथ महिला आयाेग के पंचकूला स्थित मुख्यालय पहुंचे थे। जहां उन्हें सुबह 11 बजे का टाइम दिया गया था, लेकिन वह 10 बजे ही पहुंच गए। फिर, सुल्तान सिंह काे कहा गया कि निर्धारित समय 11 बजे ही आएं। इसके बाद सुल्तान सिंह दाेपहर डेढ़ बजे यानी टाइम से ढाई घंटे देरी से महिला आयाेग कार्यालय में हाजिर हुए।

पढ़ें: भाजपा की टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीटा, चांटे भी मारेपढ़ें: भाजपा की टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीटा, चांटे भी मारे

आयोग की चेयरपर्सन को पेन ड्राइव और दस्तावेज सौंपे

आयोग की चेयरपर्सन को पेन ड्राइव और दस्तावेज सौंपे

बताया गया कि, कार्यालय में शाम 4 बजे तक पूछताछ चली। जिसमें पूरे प्रकरण पर सुल्तान सिंह ने अपना पक्ष रखा। राज्य महिला आयोग के सामने सचिव सुल्तान सिंह ने बयान दर्ज कराए। महिला आयाेग के मुख्यालय में आयाेग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन के सामने बयान दर्ज करवाते हुए मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह ने पेन ड्राइव और दस्तावेज भी सौंपे।

Recommended Video

BJP TikTok Star Sonali Phogat के खिलाफ केस दर्ज,अधिकारी को जड़ा था थप्पड़ | वनइंडिया हिंदी
सुल्तान सिंह ने क्या कहा था खाप पंचायत में?

सुल्तान सिंह ने क्या कहा था खाप पंचायत में?

बुधवार को इस मामले को लेकर बिनैन खाप ने दनौदा गांव में महापंचायत आयोजित की थी। जहां सेक्रेटरी सुल्तान सिंह ने कहा कि, ''मेरी कोई गलती नहीं थी। मैंने सोनाली फोगाट से पहले कभी कोई बात नहीं की थी। अगर मेरी गलती हो तो मैं पंचायत में कहता हूं कि मेरी गर्दन उतार देना। मेरे को फांसी पर लटका देना। आपका बेटा हूं, मैं उससे पिटा हूं। अब आपके चरणों में खड़ा हूं। मुझे न्याय दिला दें।''

महापंचायत में और क्या बोले सुल्तान सिंह?

महापंचायत में और क्या बोले सुल्तान सिंह?

महापंचायत के दौरान सुल्तान सिंह ने यह भी कहा कि, सोनाली के पक्ष द्वारा मुझ पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। मैं अब भी बहुत परेशान हूं। दर्द हो रहा है, फिर भी डॉक्टर ने मुझे जबरदस्ती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। जिसके बाद मंगलवार को मैं सच्चाखेड़ा (कैथल) अपने गांव आ गया। मैं क्या करूं? अब इस मामले को मैं आपके उूपर छोड़ता हूं। मेरे मां-बाप आप ही हैं। पंचायत फैसला करे कि मुझे न्याय मिलेगा।''

दोनों तरफ से एफआईआर हो चुकीं, गिरफ्तारी बाकी

दोनों तरफ से एफआईआर हो चुकीं, गिरफ्तारी बाकी

बता दें कि, 5 जून की घटना के बाद से देानों पक्षों की ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। हालांकि, अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दोनों के पक्ष अपने आपको पाक साफ बता रहे हैं। वहीं, महिला आयोग की ओर से कहा गया कि, पहले मामले की जांच होगी उसके बाद ही कुछ किया जाएगा। सीएम मनोहर लाल खट्टर भी कह चुके हैं कि जांच के बाद आरोपी पर कार्रवाई होगी। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।''

अनाज मंडी में सोनाली ने मारे थे सैंडिल

अनाज मंडी में सोनाली ने मारे थे सैंडिल

मारपीट की घटना 5 जून के दिन एक अनाज मंडी में हुई थी। भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने वहां शुक्रवार दोपहर उक्त सरकारी कर्मचारी पहले सबके सामने थप्पड़ जड़ा, उसके बाद अपनी सैंडिल उतारकर भी कई बार मारीं। इन दोनों घटनाओं के वीडियो वायरल हो गए। जिस पर उत्तर प्रदेश की एक महिला सब इंस्पेक्टर अल्का ने सोनाली को औकात दिखा देने की बात कही।

Comments
English summary
Sonali Phogat slapping controversy: Jind Khap Panchayat take steps against TikTok girl & BJP leader Sonali
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X