हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मोदी-खट्टर की फोटो उल्टी टांगकर बोले किसान- 'बहू अच्छी होती तो हमारे बुजुर्ग पहले ही ले आते'

Google Oneindia News

farmers protest latest news, जींद। केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का विरोध तेज होता जा रहा है। अब प्रदर्शनकारी जींद के खटकड़ टोल प्लाजा को भी घेरे बैठे हैं। यहां उन्हें हफ्ताभर हो गया है। सरकार के विरोध में मोर्चा खोल चुके लोगों ने अब अलग तरह से अपनी नाराजगी जताई है। धरने के दरम्यान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह की फोटो को उल्टा टांगा और चेहरे काली स्याही से क्रॉस कर दिए। फिर चेतावनी भरे लहजे में बोले- "देश में भाजपा की सरकार लाकर हमने अपने उन बुजुर्गों का अपमान किया है, जिन्होंने शायद ऐसे ही दिन न देखने के लिए भाजपा को बरसों तक सत्ता से दूर रखा था। क्योंकि ये अच्छी बहू नहीं है, अच्छी होती तो हमारे बुजुर्ग तभी ले आए होते।"

farmers protest: protesters said- if BJP was good party, our elders would have brought them for us

Recommended Video

Farmer Protest: Manohar Lal Khattar बोले- अगर MSP पर आंच आई तो राजनीति छोड़ दूंगा | वनइंडिया हिंदी

एक बुजुर्ग किसान ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए यह भी कहा कि, मोदी ने आंदोलनकारी किसानों को मुट्ठी भर कहा था, तो हमने उनकी फोटो को उल्टा टांग दिया। आप देख सकते हैं कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और सांसद बृजेंद्र सिंह की भी फोटो उल्टी रखी हुई हैं। यहां टोल प्लाजा पर अपनी मांगों के समर्थन में धरने दे रहे किसान नारेबाजी भी कर रहे हैं। उन्होंने तरह-तरह से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री खट्टर की सरकार पर खूब भड़ास निकाली। इससे पहले कुछ किसानों ने 2021 के पहले दिन यानी कि 1 जनवरी को काले दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था।

farmers protest: protesters said- if BJP was good party, our elders would have brought them for us

किसान आंदोलन पर गृहमंत्री विज बोले- हरियाणा में ये जो हो रहा है, इसके मास्टरमाइंड पंजाब के CM अमरिंदर सिंह हैंकिसान आंदोलन पर गृहमंत्री विज बोले- हरियाणा में ये जो हो रहा है, इसके मास्टरमाइंड पंजाब के CM अमरिंदर सिंह हैं

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, 26 जनवरी को लाल किले की परेड में जैसे सेना के टैंक मार्च करते हैं, हूबहू वैसे ही किसानों के ट्रैक्टर भी परेड में शामिल होंगे। हम दम दिखाएंगे, नेता देखेंगे किसान की ताकत। भलाई इसी में है कि प्रधानमंत्री मोदी जितनी जल्दी हो सके, ये तीनों काले कानून वापस ले लें।, अन्यथा किसान सरकारें बनाना भी जानते हैं और गिराना भी। सरकार को देरी नहीं करनी चाहिए। 2 मांगें मानी हैं, 2 और मान ली जाएं।''

Comments
English summary
farmers protest: protesters said- if BJP was good party, our elders would have brought them for us
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X