हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पलवल: युवक को गोली मारी, उसके पिता को फांसी लगाकर लाश नीम के पेड़ से लटकाई

Google Oneindia News

पलवल। हरियाणा में पलवल के हुड्डा सेक्टर-2 के निकट ​एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। कुछ लोगों ने उसे गोली मार दी। वहीं, उसके पिता की हत्या करके लाश खेत में नीम के पेड़ पर लटका दी। पता चलने पर इलाके में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची चान्दहट थाना पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। वहीं, गोली लगने से घायल उसके बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कराया।

संवाददाता के अनुसार, पिता पुत्र को निशाना बनाने वाले लोग उनके जान-पहचान वाले ही थे। पलवल के गांव अलावलपुर निवासी नारायण सिंह ने बताया कि उसके बडे भाई डिगंबर की शादी छह वर्ष पूर्व गांव मीसा निवासी अरमवती के साथ हुई थी। शादी के बाद से डिगंबर व अमरवती के बीच झगड़ा होने लगा था। जिस पर कई बार अमरवती के मायके पक्ष के लोग घर पर आए और भाई डिंगबर व पिता शमशेर को मार डालने की धमकी देकर गए। गुरुवार सुबह 11 बजे डिगंबर किसी काम से पलवल आया हुआ था, जहां पर बाइक सवार युवकों ने उसे गोली मार दी।

brutal-attack on son and father, one killed In palwal

घायल अवस्था में डिगंबर को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। डिंगबर पर जानलेवा हमले की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे ही थे कि पता चला कि उनके पिता 65 वर्षीय शमशेर का शव खेतों पर पेड़ पर लटका हुआ है। तब परिजन व पुलिस खेतों पर पहुंचे और मृतक शमशेर के शव को पेड़ से उतारा। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पीडि़त पक्ष ने शिकायत में आरोप लगाया कि इन दोनों वारदातों को अंजाम डिंगबर के साले गांव मीसा निवासी अजीत, मुकेश, ससुर महेंद्र व ममिया ससुर गांव पृथला निवासी सुरजीत ने दिया है।

इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि पीडि़त पक्ष की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। जांच-पड़ताल के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा की लापरवाही से फैला कोरोना, फंड के नाम पर 200 करोड़ इकट्ठा करके क्यों हिसाब देने से बच रही: सुरजेवालाभाजपा की लापरवाही से फैला कोरोना, फंड के नाम पर 200 करोड़ इकट्ठा करके क्यों हिसाब देने से बच रही: सुरजेवाला

Comments
English summary
brutal-attack on son and father, one killed In palwal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X