हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM खट्टर से मिले किसान नेता, आंदोलन के दौरान दर्ज केसों की वापसी समेत कई मुद्दों पर चर्चा

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 03 दिसंबर: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज राज्य के किसान नेताओं से मुलाकात की। शुक्रवार शाम भारतीय किसान यूनियन के नेता और हरियाणा के अन्य प्रदर्शनकारी किसान चंडीगढ़ में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने उनके आवास पहुंचे। किसान सीएम खट्टर के सामने किसानों पर हरियाणा में दर्ज मुकदमों की वापसी और अन्‍य मुद्दों को रखा। पीएम मोदी द्वारा कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से किसानों से बातचीत की पहल की गई थी।

BKU leader Gurnam Singh Charuni & other farmer leaders mets cm khattar in Chandigarh

Recommended Video

Kisan Andolan: Darshan Pal Singh ने Rakesh Tikait को क्यों दी ये नसीहत? | वनइंडिया हिंदी

भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया, 'हरियाणा के सीएम ने आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज केसों और प्रदर्शन के दौरान मारे गए किसानों को मुआवजे के मामले में हमें बैठक के लिए बुलाया था।इस बैठक में किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में गुरनाम सिंह चढूनी के अलावा प्रीतम सिंह मान, राकेश बैंस, जोगेन्दर नैन, इन्दरजीत सिंह, जरनैल सिंह शामिल थे।

इनमें आंदोलन में मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा और कुंडली बॉर्डर पर शहीद किसानों का स्मारक बनाने की मांग शामिल है। किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग है। इसके अलावा अन्य मांगों पर भी मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे। बता दें कि, किसान नेताओं की मानें तो हरियाणा में पिछले एक साल से किसान आंदोलन के दौरान 50 हजार किसानों पर विभिन्न थानों में केस दर्ज हुए हैं।

VIDEO: लखनऊ में बीच सड़क हुई दरोगा की पिटाई, वर्दी फाड़ी, सितारे नोंचेVIDEO: लखनऊ में बीच सड़क हुई दरोगा की पिटाई, वर्दी फाड़ी, सितारे नोंचे

पहले सीएम की ओर से किसानों से मुलाकात की संभावना जताई गई, बाद में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी साफ किया कि किसानों पर दर्ज केसों की जानकारी है। जल्द ही उनको वापस लेने का फैसला होगा। गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा था कि किसानों और सरकार के बीच 'गतिरोध' जारी है क्योंकि केंद्र उनकी लंबित मांगों के संबंध में कोई औपचारिक संदेश नहीं देकर उन्हें प्रदर्शन स्थलों पर रहने के लिए मजबूर कर रहा है।

Comments
English summary
BKU leader Gurnam Singh Charuni & other farmer leaders mets cm khattar in Chandigarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X