Gwalior news: अब सरकारी स्कूलों के बच्चों की भी पढ़ाई होगी डिजिटल, शिक्षकों को मिलेंगे टेबलेट
Gwalior समेत पूरे प्रदेश में अब सरकारी शिक्षक भी डिजिटल तरीके से बच्चों की पढ़ाई करवा सकेंगे। सरकार अब प्राइमरी स्कूल के सभी शिक्षकों को टेबलेट उपलब्ध करवाने वाली है। सरकार द्वारा प्रत्येक शिक्षक के खाते में टेबलेट के लिए पैसे भेजे जाएंगे और शिक्षक इन पैसों से टेबलेट खरीद कर बच्चों को डिजिटल तरीके से शिक्षा देंगे।

प्राइमरी शिक्षकों के खाते में पहुंचाए जाएंगे टेबलेट के लिए पैसे
सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई के लिए भी डिजिटल माध्यम की व्यवस्था की जा रही है> इसके लिए सरकार ने प्रदेश के सभी प्राइमरी शिक्षकों को टेबलेट दिलवाने की तैयारी कर ली है। खास बात यह है कि टेबलेट शिक्षक स्वयं खरीद सकेंगे। सरकार की तरफ से प्रत्येक शिक्षक के खाते में दस-दस हजार रुपए पहुंचाए जाएंगे।
प्रदेश के 172956 शिक्षकों के खाते में पहुंचाई जाएगी राशि
केंद्र सरकार के समग्र शिक्षा अभियान के तहत डिजिटल पढ़ाई करवाने के लिए शिक्षकों को टेबलेट देने की योजना तैयार की गई है। प्रदेश के 172956 प्राइमरी शिक्षकों को टेबलेट खरीदने के लिए उनके खाते में राशि पहुंचाई जाएगी। खास बात यह रहेगी कि शिक्षक टेबलेट के माध्यम से बच्चों की शिक्षा के लिए आवश्यक सामग्री ऑनलाइन जुटाएंगे और बच्चों को डिजिटल तरीके से पढ़ाई करवाएंगे।
4 साल बाद टेबलेट की कीमत हो जाएगी शून्य
शिक्षकों के खाते में ₹10000 की राशि पहुंचने के बाद शिक्षक टेबलेट खरीद सकेंगे लेकिन अगर शिक्षकों से टेबलेट गुम हो जाता है या टूट जाता है तो शिक्षकों को अपने खर्च पर नया टेबलेट खरीदना होगा। इसके अलावा 4 साल का समय पूरा हो जाने पर टेबलेट की कीमत शून्य हो जाएगी। इसके बाद शिक्षक टेबलेट को अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए उपयोग कर सकते हैं।
15 दिसंबर तक तैयारी पूरी करने का है लक्ष्य
राज्य शिक्षा केंद्र की तरफ से निर्देश जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है कि टेबलेट खरीदने के लिए सभी तैयारियां 15 दिसंबर तक पूरी कर लिए जाएं जिसके बाद आने वाले नए साल में बच्चों को डिजिटल तरीके से शिक्षा दी जा सके।
ये भी पढ़ें-Bjp: ऊर्जा मंत्री की फिसली जुबान, शराबबंदी का विरोध करने का कर दिया ऐलान