Gwalior news: कोहरे की वजह से अगले 2 महीने कई ट्रेन होंगी प्रभावित, रेल प्रशासन ने जारी की सूचना
Gwalior से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेन अगले 2 महीने तक आंशिक और कुछ ट्रेन सप्ताह में 2 दिन के लिए रद्द कर दी गईं हैं। यह निर्णय आने वाले दिनों में पड़ने वाले कोहरे के मद्देनजर लिया गया है। इससे संबंधित जानकारी भी रेल प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है। 1 दिसंबर से 28 फरवरी के बीच कुछ ट्रेनों के लिए फेरबदल किया गया है।

कोहरे के मद्देनजर रेल प्रशासन हुआ अलर्ट
हर साल सर्दियों के मौसम में कोहरा पड़ने की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित होती हैं। यात्रियों को इसके लिए काफी परेशान होना पड़ता है और रेल प्रशासन को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस बार कोहरे की वजह से प्रभावित होने वाली ट्रेनों की जानकारी रेल प्रशासन द्वारा पहले से ही जारी कर दी गई।
ग्वालियर-बरौनी और बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन रद्द
रेल प्रशासन की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी के बीच सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी जबकि ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन सोमवार और गुरुवार को रद्द रहेगी।
दिल्ली से ग्वालियर तक चलेगी ताज एक्सप्रेस
दिल्ली से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस के लिए भी सूचना जारी कर दी गई है। अब ताज एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक दिल्ली से ग्वालियर के बीच चलेगी। ताज एक्सप्रेस 28 फरवरी तक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन तक नहीं पहुंचेगी। ट्रेन को ग्वालियर पर ही रोक दिया जाएगा।
अन्य ट्रेनों में भी किया गया बदलाव
इस रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेन जैसे कि मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस अगले 2 महीने में मथुरा और आगरा के बीच रद्द रहेगी और इसी तरह हावड़ा-मथुरा ट्रेन भी आगरा मथुरा के बीच रद्द रहेगी। इसी तरह कुछ अन्य ट्रेनों के लिए भी बदलाव किए गए हैं।