ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अटल जी को भूल गई अटल जी की बीजेपी, पुण्यतिथि पर नहीं पहुंचा पार्टी का कोई नेता

ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुन्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा कोई बीजेपी नेता

Google Oneindia News

ग्वालियर, 16 अगस्त। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी ही पार्टी बीजेपी ने उनकी अनदेखी कर दी है। अटल जी की पुण्यतिथि के मौके पर उनके कमल सिंह का बाग स्थित निवास पर बीजेपी का कोई भी नेता श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा। इस बात को लेकर अटल जी की भतीजी ने काफी दुख व्यक्त किया। हालांकि कांग्रेस पार्टी के विधायक, महापौर और जिला अध्यक्ष अटल जी की पुण्यतिथि पर उनके निवास पर पहुंचे और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कमल सिंह का बाग में स्थित है अटल जी का पैतृक घर

कमल सिंह का बाग में स्थित है अटल जी का पैतृक घर

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का पैंतृक घर ग्वालियर के कमल सिंह का बाग में स्थित है। अटल जी की मंगलवार को पुण्य तिथि मनाने के लिए उनके पैतृक निवास पर तैयारियां की गईं। उनकी तस्वीर रखी गई और उस पर पुष्पमाला भी टांग दी गई। अटल जी की तस्वीर बीजेपी के नेताओं का इंतजार करती रही और बीजेपी का कोई भी नेता अटल जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के लिए कमल सिंह का बाग नहीं पहुंचा।

कांग्रेस ने कमल सिंह का बाग पहुंच कर दी अटल जी को श्रद्धांजलि

कांग्रेस ने कमल सिंह का बाग पहुंच कर दी अटल जी को श्रद्धांजलि

बीजेपी ने तो अटल जी की अनदेखी कर दी लेकिन कांग्रेस ने अटल जी को नहीं भुलाया। कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार अपनी पत्नी और वर्तमान में ग्वालियर नगर निगम की महापौर शोभा सिकरवार के साथ अटल जी के पैतृक निवास पर पहुंचे, उनके साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा भी मौजूद थे। तीनों ने मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अटल जी की भतीजी ने जताया दुख

अटल जी की भतीजी ने जताया दुख

अटल बिहारी वाजपेई जी की भतीजी कांति मिश्रा ने इस पूरे मामले पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अटल जी की भतीजी कांति मिश्रा ने कहा कि बीजेपी को जब वोट की जरूरत थी तो उन्होंने वोट हासिल कर लिया अब उन्होंने अटल जी को भुला दिया है। उनकी आंखों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। अपने चाचा की इस तरह अनदेखी देखकर वे काफी दुखी नजर आईं। उनका कहना था कि जिस पार्टी को अटल जी ने खड़ा किया था उसी पार्टी ने उन्हें भुला दिया है।

सांसद ने कहा शाम को करेंगे प्रोग्राम

सांसद ने कहा शाम को करेंगे प्रोग्राम

अटल जी की पुण्यतिथि की अनदेखी पर जब ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर से सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कह दिया कि इस बार अटल जी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम शाम 5 बजे का रखा गया है इसलिए शाम 5 बजे ही पुण्यतिथि मनाई जाएगी, हालांकि जब उनसे पूछा गया कि अटल जी की भतीजी ने अटल जी की पुण्यतिथि पर बीजेपी नेताओं की अनदेखी पर गहरा दुख व्यक्त किया है तो इस पर वे कोई जवाब नहीं दे सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी की निकाली थी अस्थि कलश यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी की निकाली थी अस्थि कलश यात्रा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के देहांत के बाद उनकी अस्थि कलश यात्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश भर में निकाला था। वह साल चुनावी साल होने की वजह से बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेई के नाम को खूब भुनाया और उनके नाम पर वोट भी बटोर लिया लेकिन इस साल चुनावी साल नहीं है इसलिए बीजेपी ने अटल जी को याद भी नहीं किया है।

Comments
English summary
bjp leaders forgot atal ji in gwalior, atal ji's niece expressed grief
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X