गुरुग्राम न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Video: चलते ट्रक से गायों को फेंका, 22km तक पुलिस को भगाया पीछे, फिर ऐसे पकड़े गए गौ तस्कर

Google Oneindia News

गुरुग्राम, 10 अप्रैल: गुरुग्राम पुलिस और गौ तस्करों के बीच शनिवार 09 अप्रैल को देर शाम मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ का वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान गौ तस्करों ने खुद का पीछा पुलिस से छुड़ने के लिए चलते हुए ट्रक से गायों को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान गौ तस्कर पुलिस से बचने के लिए सिर्फ 2 टायर पर 22 किलो मीटर तक भागे।

गौ तस्कर दिल्ली बॉर्डर से गुरुग्राम में हुए दाखिल

गौ तस्कर दिल्ली बॉर्डर से गुरुग्राम में हुए दाखिल

गौ तस्कों ने इस दौरान खुद को घिरा हुआ देखा तो ट्रक छोड़कर फ्लाइओवर से कूद गए। हालांकि, पुलिस ने 5 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि गौ तस्करों का पीछा करते और फायरिंग करते एक वीडियो भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गौ तस्कर गायों को दिल्ली बॉर्डर से गुरुग्राम में दाखिल हुए है।

तस्करों ने पुलिस पर शुरू की फायरिंग

तस्करों ने पुलिस पर शुरू की फायरिंग

इस सूचना पर दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित एम्बिएंस मॉल के पास नाका लगा दिया। इस दौरान गौ तस्कर फिल्मी स्टाइल में नाका तोड़कर भागने लगे। सादे कपड़ों में पुलिस की दो से तीन गाड़ियां भी तस्करों के पीछे लग गई। गौ तस्करों ने अपने ट्रक का पिछला हिस्सा तिरपाल से कवर किया हुआ था। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

गायों की भी फेका सड़क पर

गायों की भी फेका सड़क पर

पुलिस पीछे हटने की बजाए लगातार उनका मुकाबला करते रहे। इस बीच तस्कर पॉश इलाके डीएलएफ में घुस गए। इस दौरान पुलिस ने पीछा छुटाने के लिए तस्करों ने गाड़ी में भरी गई गायों को ही तेज रफ्तार से सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। 100 की स्पीड पर चल रही ट्रक से कई गायों को इसी तरह फेंका गया। इस बीच तस्करों की गाड़ी के 2 टायर भी पंक्चर हो गए।

22 किलो मीटर तक पुलिस को भगाया पीछे

गाड़ी को रोकने की बजाए तस्कर रिम के सहारे ही गाड़ी को तेज रफ्तार में दौड़ाते रहे। सरेआम कई राउंड फायर किए। आखिर में 22 किलो मीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने तस्करों को घामड़ोला टोल प्लाजा के पास फ्लाईओवर पर घेर लिया। खुद को घिरा हुआ देख तस्कर फ्लाईओवर से नीचे गिर गए, जिनमें 2 को काफी चोटें भी आई है। इन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।

दो तस्कर भागने में हुए सफल

हालांकि, मौके से दो गौ तस्कर भागने में कामयाब रहे। पुलिस को तस्करों की गाड़ी से अवैध तमंचा और गोलियां भी बरामद हुई हैं। गिरफ्तार तस्कर नूंह जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- पत्नी को कमरे में बंद कर लोगों को भेजता था पति, खुद दरवाजे के बाहर करता था पहरेदारीये भी पढ़ें:- पत्नी को कमरे में बंद कर लोगों को भेजता था पति, खुद दरवाजे के बाहर करता था पहरेदारी

Comments
English summary
Gurugram police caught five cow smugglers after encounter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X