गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

kshama bindu ने बदला मंदिर में शादी करने का फैसला, अब ऐसे पूरी करेंगी शादी की सारी रस्में

kshama bindu ने बदला मंदिर में शादी करने का फैसला, अब ऐसे पूरी करेंगी शादी की सारी रस्में

Google Oneindia News

वडोदरा, 07 जून: 24 वर्षीय क्षमा बिंदु 11 जून को अपनी मांग में खुद के नाम का ही सिंदूर भरेगी। इसके लिए क्षमा ने अपनी तैयारी पुरी कर ली है। हालांकि, क्षमा बिंदु के खुद से शादी करने के इस फैसले को लेकर अब हर तरफ उनकी निंदा शुरू हो गई है। बढ़ते विरोध को देखते हुए सोलोगैमी यानी एकल विवाह कराने की सहमति देने वाले गोत्री धाम मंदिर के पंडित जी भी अब पीछे हट गए है। उन्होंने सोलोगैमी विवाह कराने से इनकार कर दिया। तो वहीं, अब क्षमा बिंदु ने बड़ा फैसला लिया है।

Recommended Video

Sologamy: खुद से शादी करेगी लड़की, फे़रे से लेकर Honeymoon तक अकेले ही..| वनइंडिया हिंदी । #Offbeat
क्षमा बिंदु की शादी कराने से पंडित जी का इनकार

क्षमा बिंदु की शादी कराने से पंडित जी का इनकार

खुद से शादी करने के अपने फैसले के बाद क्षमा बिंदु मीडिया ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में आ गई है। तो वहीं, क्षमा के इस फैसले के बाद भाजपा के अलावा हिंदू संगठनों ने भी विरोध शुरू कर दिया है। तो वहीं, अब क्षमा बिंदु के विवाह कराने पर सहमति देने वाले पंडित जी भी अब पीछे हट गए हैं। वहीं, अब क्षमा बिंदु ने कहा, 'जिन पंडित जी ने पहले इस विवाह को संपन्न कराने की बात कही थी, अब वह इससे पीछे हट गए हैं। मैं अब टेप पर मंत्र चलाकर ही विवाह की रस्में पूरी कर लूंगी।'

मंदिर में शादी करने का फैसला भी बदला

मंदिर में शादी करने का फैसला भी बदला

अपनी शादी के लिए क्षमा बिंदु ने गोत्री मंदिर को चुना था। लेकिन शादी कुछ दिन पहले ही क्षमा ने बड़ा फैसला लेते हुए मंदिर में शादी करने से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्षमा बिंदु ने यह फैसला भारी विरोध के चलते लिया है। दरअसल, भाजपा नेता सुनीता शुक्ला ने कहा था, 'मैं मंदिर में शादी के खिलाफ हूं, उसे किसी भी मंदिर में खुद से शादी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसी शादियां हिंदू धर्म के खिलाफ हैं। इससे हिंदुओं की आबादी कम होगी। अगर कुछ भी धर्म के खिलाफ जाता है, तो कोई कानून नहीं चलेगा।'

खुद से शादी रचाने वाली क्षमा बिंदु कौन हैं

खुद से शादी रचाने वाली क्षमा बिंदु कौन हैं

क्षमा बिंदु 24 साल की हैं और समाजशास्त्र में ग्रजुएट किया है। क्षमा एक प्राइवेट कंपनी के लिए वरिष्ठ भर्ती अधिकारी के रूप में काम करती हैं। इसके साथ ही क्षमा बिंदु एक ब्लॉगर भी हैं। क्षमा के माता-पिता दोनों इंजीनियर हैं। क्षमा के पति दक्षिण अफ्रीका में हैं और उनकी मां अहमदाबाद में रहती हैं। क्षमा की मानें तो लोग किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करते हैं जिससे वे प्यार करते हैं। मैं खुद से प्यार करता हूं और इसलिए यह शादी भी खुद से कर रही हूं।

अपनी मांग में खुद के नाम का सिंदूर भरेगी क्षमा बिंदू

अपनी मांग में खुद के नाम का सिंदूर भरेगी क्षमा बिंदू

11 जून को क्षमा बिंदु अपनी मांग में खुद के नाम का सिंदूर भरने साथ-साथ खुद से ही शादी रचाएंगी। इसके लिए वह किसी भी अन्य भारतीय दुल्हन की तरफ अपनी शादी की तैयारियों में जुटी हुई हैं। क्षमा की मानें तो उन्होंने अपने लिए लहंगा, गहने खरीदे है और पार्लर भी बुक कराया है। क्षमा ने शादी में लेने के लिए खुद से पांच कसमें भी लिखी हैं। आपको बता दें कि गुजरात ही नहीं, भारत में संभवत: यह पहली एकल विवाह है, जिसमें कोई दूल्हा नहीं होगा। इतना ही नहीं, शादी के बाद क्षमा हनीमून पर भी जाएंगी। इसके लिए क्षमा ने गोवा को चुना है जहां वह दो हफ्ते तक रहेंगी।

माता-पिता ने आशीर्वाद के साथ दी मंजूरी

माता-पिता ने आशीर्वाद के साथ दी मंजूरी

क्षमा बिंदू की मानें तो वह कभी शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन दुल्हन बनना चाहती थी। मेरे दिमाग में यह विचार लंबे समय से था लेकिन नहीं सोचा था कि यह संभव होगा। फिर मैंने 'सोलोगैमी' के बारे में पढ़ा। तभी मैंने सोचा कि चलो खुद से शादी कर लेते हैं। इसलिए मैंने खुद से शादी करने का फैसला किया और इस बारे में अपने माता-पिता बताया। पहले तो वो लोग इस बात को सुनकर काफी हैरान हुए, लेकिन बाद में वो मान गए। क्षमा की मानें तो उनके माता-पिता काफी खुले विचारों वाले हैं। क्षमा के माता-पति ने अपने बेटी को अपना आशीर्वाद दिया है।

शादी का रजिस्ट्रेशन भी कराएंगी क्षमा बिंदु

शादी का रजिस्ट्रेशन भी कराएंगी क्षमा बिंदु

क्षमा बिंदु का कहना है कि मैं एक बार पारंपरिक तरीके से विवाह कर लूं तो फिर उसके बाद इसका कानूनी तरीके से रजिस्ट्रेशन भी कराऊंगी। यह रजिस्ट्रेशन किसी भी अन्य कपल की तरह ही होगा। क्षमा बिंदु से जब पूछा गया कि ऐसी शादियों को लेकर भारत में कोई कानून नहीं है तो उन्होंने कहा कि हां यह बात सही है कि भारत में इसे लेकर कोई कानून नहीं है, लेकिन यह भी उतना ही सच है कि ऐसी शादी करना अवैध भी नहीं है। ऐसे में मैं पंजीकरण के लिए आवेदन करूंगी और मेरी शादी वैध होगी।

ये भी पढ़ें:- डिग्री का लोग बनाते थे मजाक, इसलिए स्टॉल का नाम 'BTC Chai Wali' रख सृष्टि वर्मा छाई सुर्खियों मेंये भी पढ़ें:- डिग्री का लोग बनाते थे मजाक, इसलिए स्टॉल का नाम 'BTC Chai Wali' रख सृष्टि वर्मा छाई सुर्खियों में

Comments
English summary
Who is the kshama bindu, who will marry by playing the mantra on the tape
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X