गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

टैंपो चलाने वाले भाई ने जहर खाकर जान दी, पूरी रात रोती रही भूखी-प्यासी बहन, उसकी भी जान चली गई

Google Oneindia News

तापी। गुजरात में तापी जिले के कुकरमुंडा में एक मजदूर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसे मृत देखकर बहन बिलखने लगी। वह पूरी रात रोई। भाई के गम में उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी भी मौत हो गई। घर पर 80 वर्षीय पिता अब दोनों संतानों को खोने से सदमे में हैं। परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं, गांव में भी इसी घटना की चर्चा हो रही है।

पुलिस के अनुसार, मृतक भाई की पहचान 35 वर्षीय दीपक हीरामनभाई पाडवी के तौर पर हुई, जो टैंपो चलाता था। वहीं, उसकी छोटी बहन का नाम सुनीता प्रफुल्लभाई पाडवी था। वह 33 साल की थी। एक ही परिवार में इन भाई-बहन की मौत से सनसनी फैली हुई है। वे कुकरमुंडा तहसील में रहते थे। दीपक को एक संतान भी थी। अब वह संतान बिना पिता के रह गई है। वहीं, उसकी छोटी बहन सुनीता प्रफुल्लभाई पाडवी की शादी नंदुरबार जिले के व्याहुर गांव में हुई। जिसके तीन बच्चे हैं।

when sister lost Brother, she also succumbed

गांव के लोगों ने बताया कि, दीपक अपने 80 वर्षीय पिता हिरामनभाई के साथ काम करता था। सोमवार को लगभग 8ः30 बजे किसी ना किसी कारण से उसने जहरीली दवा निगल ली। बाद में उसे इलाज के लिए निझर सरकारी अस्पताल ले जा रहे थे तो उसकी मौत हो गई। उसकी बहन सुनीता पाडवी जिसकी चार साल पहले वाल्व सर्जरी हुई थी, भाई की मौत की खबर सुनकर वह भी घर आ गई।

3 मंजिला बंगले में रहता था करोड़पति चोर, बेटे के लिए मंगाई 19 लाख की कार, वारदात के बाद देता था बलि3 मंजिला बंगले में रहता था करोड़पति चोर, बेटे के लिए मंगाई 19 लाख की कार, वारदात के बाद देता था बलि

अपने भाई की मौत से दुखी होकर वह रात भर बिना खाए-पीए ही रोती रही, अपनी बीमारी की दवा तक नहीं ली।ऐसे में उसे हार्ट अटैक पड़ा। फिर, सरकारी अस्पताल ले जाया गया। सुबह करीब 11ः00 बजे उसकी भी जान चली गई।दीपक का अंतिम संस्कार कुकरमुंडा में किया गया, जबकि बहन सुनीता का अंतिम संस्कार नंदुरबार जिले में उसके ससुराल व्याहुर गांव में किया गया है।

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

Comments
English summary
when sister lost Brother, she also succumbed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X