गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: अहमदाबाद के स्कूल में 6 फुट लंबे फुर्तीले सांप से मचा कोहराम, कैसे हुआ काबू ?

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में हो रही बारिश के बीच कीड़े-मकोड़े भी जमीन से बाहर निकल रहे हैं। यहां अहमदाबाद के सेटेलाइट एरिया स्थित एक स्कूल के परिसर में 6 फीट लंबा सांप आ गया। उसे पेड़ की टहनियों पर लिपटे देखकर लोगों की घिग्घी बंध गई। तत्काल 'एनिमल लाइफ केयर' के पास कॉल किया गया। 'एनिमल लाइफ केयर' के स्नेक कैचर कुछ ही देर में स्कूल पहुंच गए।

Recommended Video

VIDEO: अहमदाबाद के स्कूल में 6 फुट लंबे फुर्तीले सांप से मचा कोहराम, कैसे हुआ काबू ?
सेटेलाइट एरिया के संस्कार स्कूल की घटना

सेटेलाइट एरिया के संस्कार स्कूल की घटना

संवाददाता ने बताया कि, घटना सिटी के सेटेलाइट एरिया में संस्कार स्कूल है। वहां इन दिनों काफी लोग हैं। उन्हें एक लंबा सांप वहां घूमते हुए दिखा। कंपाउन्ड में वह सांप पेड़ पर चढ़ गया था। उसके रेंगने की रफ्तार काफी तेज थी। ऐसा सांप बहुत तेज दौड़ता है। स्नेक कैचर ने उसे पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी। कुछ देर में सांप नीचे गिर पड़ा।

पेड़ से ऐसे गिरा जैसे उड़ने वाला हो

पेड़ से ऐसे गिरा जैसे उड़ने वाला हो

जमीन पर सांप के गिरने के बाद के बाद उसे काबू कर लिया गया। सांप को पकड़ने वाले विजय डाभी ने बताया कि, यह सांप जहरीला नहीं है। हालांकि, उनकी टीम के पास सभी जरूरी औजार थे। फिर भी उन्होंने कहा कि, ''आमजन को सांप से दूर रहना चाहिए। क्योंकि हर कोई ये पता नहीं कर सकता है कि कौन सा सांप जहरीला है और कौन सा नहीं।'

तीन सांपों के बाद गुजरात में अब प्रणय करते दिखी 2 सांपों की जोड़ी, किसान ने बनाया वीडियोतीन सांपों के बाद गुजरात में अब प्रणय करते दिखी 2 सांपों की जोड़ी, किसान ने बनाया वीडियो

ये सांप बहुत फुर्तीला है

ये सांप बहुत फुर्तीला है

विजय डाभी ने कहा कि, ''तेज दौड़ने वाले सांपों में घोड़ा पछाड़ सांप का नाम आता है। लेकिन ये जो हमने पकड़ा है, ये भी बहुत तेजी से चलता है। हो सकता है कि, पेड़ पर यह पक्षियों के अंडे या बच्चे खाने चढ़ा हेा। बारिश के इन दिनों सांप-सकोरे निकलकर सामने आने लगते हैं। ऐसे कई सांप जिन्हें देखकर लोग डर जाते हैं, वो बारिश के सीजन में ही ज्यादा दिखाई देते हैं।'

काट ले तो जानलेवा हो सकता है

काट ले तो जानलेवा हो सकता है

विजय डाभी ने कहा कि, ''अगर आप के यहां कोई सांप दिखाई देता है तो उसे खुद पकडने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। क्योंकि, आप उस सांप के बारे में नहीं जानते तो मुश्किल हो सकती है। वो काट ले तो जानलेवा हो सकता है। बेहतर यह होगा कि हमें संपर्क करें, ताकि बिना डर समस्या से निपटा जा सके।'

Comments
English summary
Watch video: Six foot long snake caught at ahmedabad school, It is fastest strike snake
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X