गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोना मरीजों का इलाज करते खुद बीमार हुए डॉक्टर दंपति, ठीक होते ही फिर जुट गए सेवा में

Google Oneindia News

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा के रहने वाले एक डॉक्टर सिद्धार्थ और उनकी पत्नी जानकी कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुए ही संक्रमित हो गए। दोनों ने अपना इलाज कराया। उसके बाद दोनों फिर से कोरोना के मरीजों के इलाज में जुट गए हैं। वे दोनों अमेरिका के न्यूयार्क सिटी में रहते हैं और वहीं अपनी सेवा दे रहे हैं।

गुजरात मूल के डॉक्टर दंपति अमेरिका में तैनात

गुजरात मूल के डॉक्टर दंपति अमेरिका में तैनात

संवाददाता ने बताया कि, सिद्धार्थ वडोदरा शहर के ईएनटी सर्जन डॉक्टर आर.बी. भेंसाणियां के बेटे हैं। डॉक्टर जानकी सिद्धार्थ की पत्नी और भेंसाणियां की बहू हैं। इस तरह भेंसाणियां के बेटे-बहू अमेरिकन हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। वे दोनों न्यूयॉर्क में रेसीडेंट फिजिएशन इन मेडिसिन ब्रांच में कार्यरत हैं। उन दोनों ने हाल ही जब कोरोना को मात देकर पुन: कोरोना के मरीजों का इलाज शुरू ​किया तो उनकी सराहना होने लगी। इस दंपति ने अमेरिका से ही अपने देश भारत के प्रयासों की तारीफ की है।

न्यूयार्क में इलाज करते हुए चपेट में आए, ठीक हुए

न्यूयार्क में इलाज करते हुए चपेट में आए, ठीक हुए

ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. आर.बी. भेंसाणिया ने उन दोनों के बारे में बताते हुए कहा कि, मेरे बेटे-बहू अमरीका में कोरोना के प्रथम चरण के समय से न्यूयार्क के ब्रुकलीन अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं, उन्हें कोरोना ने चपेट में ले लिया। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के कारण दोनों होम क्वारंटाइन में चले गए। हालांकि, दवाओं और दुआओं के कारण अन्य लोगों की तुलना में दोनों जल्द रिकवर करने लगे और कुछ ही समय बाद स्वस्थ होकर फिर से दोनों कोरोना के मरीजों का इलाज करने लगे। अब उनकी टीम दिन-रात इसी काम में लगी है।

पति-पत्नी की टीम रोज 4-5 मरीजों को ठीक कर रही

पति-पत्नी की टीम रोज 4-5 मरीजों को ठीक कर रही

इनकी टीम अब हर रोज 4 से 5 मरीजों को ठीक कर रही है। साथ ही खुद को फिर से संक्रमण न हो, इसका पूरा ध्यान भी रख रही है। बकौल डॉ. भेंसाणिया, ''अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण सामने आते ही बेटे ने अपनी दोनों बेटियों को उनके पास भेज दिया था। इस कारण जब वह दोनों कोरोना की चपेट में आए थे, तब बेटियां उनके पास सुरक्षित थीं।''

पढ़ें: गुजरात की राजधानी गांधीनगर कोरोना मुक्त हुई, अब अहमदाबाद में हर 11 मिनट पर 1 नया मरीजपढ़ें: गुजरात की राजधानी गांधीनगर कोरोना मुक्त हुई, अब अहमदाबाद में हर 11 मिनट पर 1 नया मरीज

Comments
English summary
vadodara's doctor couple infected by covid 19, recovered and resumed in service at USA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X