कोरोना वॉरियर: 400 KM दूर पत्नी को हुआ बच्चा, फोन पर उसका मुंह देखकर फर्ज निभाते रहा जवान
सूरत। आमजन को महामारी से बचाने के लिए पुलिस के जवान भी कोरोना वॉरियर्स के रूप में दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में कई सिपाहियों को न तो खुद के संक्रमित होने का डर है और न ही परिवार फिक्र। अब तक ऐसे बहुत से पुलिसकर्मियों की कहानी सुनने को मिल चुकी हैं, जब वे मुश्किल वक्त में घर पर ठहरने के बजाए, अपने फर्ज में ही तल्लीन हैं। ऐसे ही एक पुलिसकर्मी सूरत के सचिन पुलिस स्टेशन पर तैनात हैं।

छुट्टी लेने के बजाए रोज की तरह ड्यूटी करना उचित समझा
यहां कांस्टेबल अनिरूद्धसिंह राठौड़ के घर 5 मई को बेटे का जन्म हुआ। हालांकि, पत्नी के बुलावे पर भी वह अपने घर नहीं गए। अनिरूद्ध ने देश सेवा के लिए ड्यूटी पर पहुंचना उचित समझा। बेटे के जन्म की खुशी को व्यक्त करते हुए अनिरूद्ध सिंह ने कहा- ''पत्नी फिलहाल मुझसे करीब 400 किलोमीटर दूर है। जब उसने बेटे के जन्म की सूचना दी, तो मैंने वीडियो कॉल से बेटे की शक्ल देखी। मगर अवकाश नहीं लिया, बल्कि अपने फर्ज को निभाते रहना जरूरी समझा। क्योंकि इस देश को मेरी जरूरत है।'
बोले- देश को इस कठिन समय में मेरी जरूरत है
बकौल अनिरूद्ध सिंह, 'हर रोज की तरह मैं उस दिन भी समय से अपनी ड्यूटी पर हाजिर हो गया। मुझ जैसे न जाने कितने प्रहरी होंगे, जो इसी तरह अपना सुख-दुख अपनी ड्यूटी के साथ यूं काट रहे हैं।' अनिरूद्ध की अपने फर्ज के प्रति ईमानदारी बताती है कि, ये सचमुच कोरोना वारियर्स ही हैं।
कोरोना वॉरियर्स: भारत केसरी थानेदार अपने हवलदार भाई संग बहाते हैं पसीना, फिर जाते हैं ड्यूटी- VIDEO