कैलिफोर्निया पुलिस ने पंजाब पुलिस से किया संपर्क, सीएम भगवंत मान ने कहा 'गोल्डी बरार को जल्द लाया जाएगा भारत'
Punjab CM Bhagwant Mann: गैंगस्टर गोल्डी बरार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में पकड़ लिया गया है। गोल्डी बरार पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टमाइंड है, जिसे जल्द भारत लाया जाएगा। इस बात का दावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया है। शुक्रवार सुबह ने पंजाब सीएम भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए बताया, 'कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार को आज सुबह अमेरिका में पकड़ लिया गया है।'
Recommended Video

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार 02 दिसंबर को गुजरात के अहमदाबाद में प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान सीएम भगवंत मान ने दावा किया कि, गैंगस्टर गोल्डी बरार के पकड़े जाने के बाद कैलिफोर्निया पुलिस ने हमसे संपर्क किया है। जल्द ही गोल्डी बरार को भारत लाया जाएगा और उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। इससे बहुत से परिवारों को न्याय मिलेगा।' अहमदाबाद में बोलते हुए मान ने कहा कि पंजाब में गैंगस्टर कल्चर जल्द खत्म होगा। कुछ गैंगस्टर देश के बाहर बैठे हैं, इसलिए हम चैनल के माध्यम से जाने के लिए बाध्य हैं।
भगवंत मान ने उनकी सरकार को बदनाम किए जाने पर कहा कि ये गैंगस्टर अकाली और बीजेपी के राज में पैदा हुआ और फिर कांग्रेस ने इन्हें पनाह दी। मान ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर पंजाब के सामाजिक ताने-बाने को नहीं टूटने देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में इंटरपोल ने गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। रेड कॉर्नर नोटिस ग्लोबल वारंट है, जो विश्व के 194 सदस्य देशों को अपने क्षेत्रों में किसी आपराधिक मामले से जुड़े संदिग्ध का पता लगाने और गिरफ्तार करने की अनुमति देता है।
गोल्डी बरार कौन है?
गोल्डी बरार, पंजाब के श्री मुक्तर साहिब का रहने वाला है और 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था। गोल्डी बरार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है और उसस पर हत्या, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनिय के तहत दो मामले 2020 और 2021 में दर्ज किए गए थे। हरियाणा और पंजाब मॉड्यूल और शूटरों को कनाडा का रहने वाला गोल्डी बरार हैंडल करता है। गोल्डी बरार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का भी आरोपी है। उसी ने कनाडा से बैठकर मूसेवाला की भी हत्या करवाई थी।