गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात के इस हवाई अड्डे पर लोग ले सकेंगे जलेबियों का स्वाद, सोने के वर्क वाली मिठाई भी मिलेगी

Google Oneindia News

सूरत। हवाई सफर करने वाले लोगों को हवाई अड्डों पर देशी खाद्य व्यंजन मिलना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, सरकार ने अब देश के सभी हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर देशी खाने का लुत्फ दिलाने की व्यवस्था करने का फैसला किया है। गुजरात में सूरत एयरपोर्ट पर यात्रियों को अब जलेबियां मिल सकेंगी। इसके अलाव लोग यहां ​की बेहद स्वादिष्ट घारी मिठाई भी खा सकेंगे। घारी मिठाई पर सोने की वर्क चढ़ी होती है। यह काफी महंगी बिकती है।

sweets

एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मियों के मुताबिक, सूरत हवाई अड्डे पर लोगों को जल्द ही खमण, फाफड़ा, जलेबी जैसे व्यंजनों का लुत्फ मिलेगा। इसके अलावा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर स्थानीय सामानों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाने का काम भी पूरा कर लिया गया है। इसके तहत सूरत एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए सूरती व्यंजनों का स्वाद चखने की व्यवस्था की जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से भी इसकी मंजूरी मांगी गई थी और इसे मंजूरी भी मिल गई है। लिहाजा, अगले कुछ दिनों बाद आप सूरत एयरपोर्ट पर खमन, लोचो, अलुपुरी, घारी समेत सूरत के मशहूर खाने-पीने का लुत्फ उठा सकते हैं।

sweets

क्या आपने खाई है कभी सोने की मिठाई? सूरत में बिक रही है ये 11,000 रुपए किलोक्या आपने खाई है कभी सोने की मिठाई? सूरत में बिक रही है ये 11,000 रुपए किलो

मालूम हो कि, सूरत एयरपोर्ट से हर महीने 20 अंतरराष्ट्रीय और 1010 घरेलू उड़ानें संचालित हो रही हैं। जिसमें 3 हजार अंतरराष्ट्रीय और 1.10 लाख घरेलू और 1.13 लाख यात्री पंजीकृत हैं। एक गुजराती न्यूज पोर्ट्ल के अनुसार, स्थानीय खाद्य संस्कृति को बढ़ावा देने और विदेश से आने वाले यात्रियों को भी इसके प्रति जागरूक करने के लिए सूरत एयरपोर्ट के निदेशक अमन सैनी ने एक प्रस्ताव तैयार किया था। अब लोगों को एयरपोर्ट पर गर्मा-गर्म लोचो, खमन और अलुपुरी समेत स्थानीय खाना मिलेगा। सूरत एयरपोर्ट ने एएआई के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Comments
English summary
Good news: passengers will enjoy the taste of domestic sweets and food recipes On Airport, surat Gujarat news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X