गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खुद से शादी रचाएंगी Kshama Bindu, बीजेपी नेता ने कहा- 'नहीं करने देंगे मंदिर में शादी, इससे हिंदुओं की...'

खुद से शादी रचाएंगी Kshama Bindu, बीजेपी नेता ने कहा- नहीं करने देंगे मंदिर में शादी, इससे हिंदुओं की आबादी कम होगी

Google Oneindia News

वडोदरा, 04 जून: गुजरात के वडोदरा शहर की रहने वाली 24 वर्षीय क्षमा बिंदु ने 11 जून को मंदिर में खुद से शादी करना का फैसला किया हैं। क्षमा बिंदु अपने इस फैसले की वजह से मीडिया ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई है। तो वहीं, अब सोलोगैमी यानी एकल विवाह को लेकर विरोध शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नगर इकाई की उपप्रमुख सनुीता शुक्ला ने कहा, 'उसे (क्षमा बिंदु) किसी भी मंदिर में खुद से शादी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसी शादियां हिंदू धर्म के खिलाफ हैं।'

Recommended Video

Sologamy: खुद से शादी करेगी लड़की, फे़रे से लेकर Honeymoon तक अकेले ही..| वनइंडिया हिंदी । #Offbeat
हिंदू धर्म के खिलाफ है ऐसी शादियां

हिंदू धर्म के खिलाफ है ऐसी शादियां

भाजपा नेता सुनीता शुक्ला ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'मैं मंदिर में शादी के खिलाफ हूं, उसे किसी भी मंदिर में खुद से शादी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसी शादियां हिंदू धर्म के खिलाफ हैं। इससे हिंदुओं की आबादी कम होगी। अगर कुछ भी धर्म के खिलाफ जाता है, तो कोई कानून नहीं चलेगा।' कहा कि बिंदु मानसिक रूप से बीमार है। हिंदू संस्कृति में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि लड़का किसी लड़के से शादी कर सकता है या लड़की लड़की से शादी कर सकती है।

कौन हैं क्षमा बिंदू

कौन हैं क्षमा बिंदू

क्षमा बिंदु 24 साल की हैं और समाजशास्त्र में ग्रजुएट किया है। क्षमा एक प्राइवेट कंपनी के लिए वरिष्ठ भर्ती अधिकारी के रूप में काम करती हैं। इसके साथ ही क्षमा बिंदु एक ब्लॉगर भी हैं। क्षमा के माता-पिता दोनों इंजीनियर हैं। क्षमा के पति दक्षिण अफ्रीका में हैं और उनकी मां अहमदाबाद में रहती हैं। क्षमा की मानें तो लोग किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करते हैं जिससे वे प्यार करते हैं। मैं खुद से प्यार करता हूं और इसलिए यह शादी भी खुद से कर रही हूं।

खुद से शादी रचाएंगी क्षमा बिंदु

खुद से शादी रचाएंगी क्षमा बिंदु

11 जून को 24 वर्षीय क्षमा बिंदु खुद से शादी रचाएंगी। इसके लिए वह किसी भी अन्य भारतीय दुल्हन की तरफ अपनी शादी की तैयारियों में जुटी हुई हैं। क्षमा की मानें तो उन्होंने अपने लिए लहंगा, गहने खरीदे है और पार्लर भी बुक कराया है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक, अपनी शादी के लिए क्षमा ने गोत्रीधाम मंदिर को चुना है। इतना ही नहीं, शादी में लेने के लिए खुद से पांच कसमें लिखी हैं।

रीति रिवाजों के साथ शादी करेंगी क्षमा बिंदु

रीति रिवाजों के साथ शादी करेंगी क्षमा बिंदु

क्षमा की शादी सात फेरे लेने के साथ-साथ सभी हिंदू रीति-रिवाजों के साथ होगी। यहां तक कि इस शादी में सिंदूर और मंगलसूत्र पहनने तक सब कुछ होगा। लेकिन नहीं होगा तो कोई दूल्हा और न कोई बारात। आपको बता दें कि गुजरात ही नहीं, भारत में संभवत: यह पहली एकल विवाह है, जिसमें कोई दूल्हा नहीं होगा। इतना ही नहीं, शादी के बाद क्षमा हनीमून पर भी जाएंगी। इसके लिए उन्होंने गोवा को चुना है जहां वह दो हफ्ते तक रहेंगी।

माता-पिता ने आशीर्वाद के साथ दी मंजूरी

माता-पिता ने आशीर्वाद के साथ दी मंजूरी

क्षमा ने जब अपने माता-पिता को यह बात बताई तो वह पहले काफी हैरान हुए, लेकिन बाद में वो मान गए। क्षमा ने कहा, उनके माता-पिता खुले विचारों वाले हैं और उन्होंने उनकी शादी को अपना आशीर्वाद दिया है। कहा कि कुछ लोग आत्म-विवाह को अप्रासंगिक मान सकते हैं। 'लेकिन मैं वास्तव में जो चित्रित करने की कोशिश कर रही हूं वह यह है कि महिलाएं मायने रखती हैं।'

कभी शादी नहीं करना चाहती थी: क्षमा बिंदू

कभी शादी नहीं करना चाहती थी: क्षमा बिंदू

क्षमा बिंदू की मानें तो वह कभी शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन दुल्हन बनना चाहती थी। मेरे दिमाग में यह विचार लंबे समय से था लेकिन नहीं सोचा था कि यह संभव होगा। फिर मैंने 'सोलोगैमी' के बारे में पढ़ा। तभी मैंने सोचा कि चलो खुद से शादी कर लेते हैं। इसलिए मैंने खुद से शादी करने का फैसला किया। इसके लिए क्षमा ने सबसे पहले यह पता लगाने के लिए ऑनलाइन सर्च किया कि क्या देश में किसी महिला ने खुद से शादी की है, लेकिन उसे कोई नहीं मिला। उसने कहा, 'शायद मैं अपने देश में आत्म-प्रेम का एक उदाहरण स्थापित करने वाली पहली लड़की हूं।'

ये भी पढ़ें:- कौन हैं Uttam Bhardwaj, जिसने UPSC क्लियर करने की खुशी में बांट दी थी मिठाई, सच पता चला तो...ये भी पढ़ें:- कौन हैं Uttam Bhardwaj, जिसने UPSC क्लियर करने की खुशी में बांट दी थी मिठाई, सच पता चला तो...

Comments
English summary
Kshama Bindu sologamy: BJP leader Sunita Shukla says Such marriages are against Hinduism
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X