गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Gujarat Elections : राहुल गांधी का आरोप- गुंडागर्दी कर रही BJP, कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला, ECI नींद में है

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में वोटिंग से पहले राहुल गांधी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, कांग्रेस के मौजूदा विधायक पर हमला हुआ। बनासकांठा जिले के कांग्रेस उम्मीदवार कांति खराड़ी 'लापता' हैं।

Google Oneindia News

gujarat elections

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में 93 सीटों पर वोटिंग की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर गुंडागर्दी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार पर भाजपा के गुंडों ने बेरहमी से अटैक किया और फिलहाल बनासकांठा जिले के कांग्रेस कैंडिडेट कांतिभाई खराड़ी लापता हैं।

चुनाव आयोग सो रहा है !

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे और चरण में वोटिंग से पहले राहुल गांधी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस के मौजूदा विधायक पर हमला हुआ। वह बनासकांठा जिले के कांग्रेस उम्मीदवार भी हैं। उन्होंने कहा, कांति खराड़ी कथित रूप से लापता हैं। राहुल गांधी ने सोमवार को एक ट्वीट पोस्ट करते हुए आरोप लगाया, 'कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी पर बीजेपी के गुंडों ने बेरहमी से हमला किया और अब लापता हैं.' उन्होंने कहा कि पार्टी ने अर्धसैनिक बल की तैनाती के लिए चुनाव आयोग से मांग की थी, लेकिन चुनाव आयोग "सो" रहा है।

भाजपा vs कांग्रेस

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जोर देकर कहा, बीजेपी को सुनना चाहिए - हम डरने वाले नहीं हैं, कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी। बता दें कि दांता अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए आरक्षित सीट है। बीजेपी ने कांग्रेस के कांतिभाई के खिलाफ लाटूभाई पारघी को उतारा है।

जिग्नेश मेवाणी का आरोप

गौरतलब है कि गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग से पहले विधायक पर हमला और के लापता होने की खबर से सियासी गलियारों में हड़कंप है। गुजरात में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी के लिए बनासकांठा जिले के प्रभारी जिग्नेश मेवाणी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की हार तय देखकर डरे हुए भाजपा के गुंडों ने खराडी पर हमला किया।

कांतिभाई पर अटैक कहां हुआ ?

मेवानी ने एक ट्वीट में लिखा, ''बनासकांठा के दांता निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी पर मतदान से एक रात पहले भाजपा के गुंडों ने अपनी हार के डर से हमला किया। उनके चार पहिया वाहन को रोकते समय उन्हें मारने का प्रयास किया गया। वाहन पलट गया। फिर भी, कांतिभाई खराड़ी लापता हैं।" बता दें कि कांतिभाई खराड़ी अभी भी कांग्रेस विधायक हैं। मेवाणी ने हमले की आशंका के संबंध में चुनाव आयोग को लिखे कांता खराड़ी के पत्र को भी शेयर किया।

सुरक्षा मांगने पर भी मौन रही पुलिस

कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने भी कांग्रेस उम्मीदवार कांति खराड़ी को सुरक्षा प्रदान नहीं करने के लिए शीर्ष पुलिस अधिकारी पर निशाना साधा और कहा, "भाजपा के गुंडों ने हमारे दांता विधायक और उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी पर हमला किया और उनका अपहरण कर लिया। गोहिल ने चुनाव आयोग को टैग कर ट्विटर सवाल किया कि @ECISVEEP आप चुप क्यों हैं? हार देख कुछ करेगी बीजेपी? उन्होंने पूछा कि अगर विधायक ने लिखित में दिया था कि सुरक्षा दें, फिर भी @dgpgujarat सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? यह कैसा चुनाव है?"

gujarat elections

ये भी पढ़ें- Gujarat Election 2022 Live: गुजरात की 93 सीटों पर आज मतदान, सारी तैयारियां पूरी, पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्तये भी पढ़ें- Gujarat Election 2022 Live: गुजरात की 93 सीटों पर आज मतदान, सारी तैयारियां पूरी, पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त

Comments
English summary
gujarat elections rahul gandhi congress candidate Kantibhai Kharadi BJP goons Banaskantha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X