गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रावण वाले बयान पर बोले पीएम मोदी- कांग्रेस में होड़ मची है कि कौन मोदी को ज्यादा गाली दे

गुजरात के कलोल में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा यह राम भक्तों का गुजरात है। रामभक्तों की भूमि पर उन्हें 100 सिर वाला रावण कहा गया।

Google Oneindia News

PM Modi Statement on Kharge's Ravan comment: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को कलोल, पंचमहल प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। पीएम ने कलोल की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं खड़गे जी का सम्मान करता हूं। वे वही कहेंगे जो कहने के लिए कहा गया है। कांग्रेस पार्टी को नहीं पता कि यह राम भक्तों का गुजरात है। रामभक्तों की भूमि पर उन्हें मोदी को 100 सिर वाला रावण कहने के लिए कहा गया।

PM Modi Statement on Kharges Ravan comment:

'कांग्रेस ने कभी राम में विश्वास नहीं किया'

जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 'रावण' वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी के अंदर इस बात को लेकर होड़ चल रही है कि मोदी को कौन ज्यादा गाली दे सकता है। हम जानते हैं कि कांग्रेस भगवान राम के अस्तित्व को स्वीकार नहीं करती, अयोध्या के राम मंदिर को नहीं मानती। उन्हें राम सेतु से भी दिक्कत है। अब यह कांग्रेस पार्टी मेरे बारे में अपशब्द कहने के लिए रामायण से रावण लेकर आई है।

'परिवार उनके लिए सब कुछ है, लोकतंत्र नहीं'

Recommended Video

Gujarat Election 2022: Amreli से उम्मीदवार Paresh Dhanani का गजब Video | वनइंडिया हिंदी | *News

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मुझे इस बात पर आश्चर्य नहीं है कि कांग्रेस मेरे बारे में बुरी बातें कह रही है। मैं हैरान हूं कि इतनी बुरी बातें कहने के बाद भी न तो कांग्रेस पार्टी को और न ही उसके नेताओं को कभी इसका पछतावा या दुख हुआ है। इस देश के मोदी के बारे में बुरा बोलना उन्हें अपना अधिकार लगता है। अगर वे लोकतंत्र में विश्वास करते तो इस स्तर तक कभी नहीं जाते। वे एक परिवार में विश्वास करते हैं न कि लोकतंत्र में। वे उस एक परिवार को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और वह परिवार उनके लिए सब कुछ है, लोकतंत्र नहीं।

खड़गे ने पीएम मोदी की तुलना रावण से की तो रेणुका चोधरी को याद आया अपना दर्द, बोलीं- मुझे सूपर्णखा कहा थाखड़गे ने पीएम मोदी की तुलना रावण से की तो रेणुका चोधरी को याद आया अपना दर्द, बोलीं- मुझे सूपर्णखा कहा था

'कांग्रेस में होड़ कौन मोदी के लिए ज्यादा अपशब्द कहे'

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में इस बात की होड़ है कि कौन मोदी के लिए ज्यादा अपशब्द कहे...हमें उन्हें सबक सिखाना है और तरीका है 5वें (गुजरात चुनाव के दूसरे चरण) में "कमल" को वोट देना। अपने बयान में पीए मोदी ने कहा कि कोई रावण कह रहा, कोई राक्षस कह रहा, गुजरात के लोगों के प्रति इतनी नफरत, इतना अपमान। पीएम ने जनता से पूछा, ये मोदी का अपमान, आपका अपमान है या नहीं? कांग्रेस के लोगों को सुधारना पड़ेगा या नहीं। 5 तारीख को कमल का बटन दबाओ, कांग्रेस के लोग सुधर जाएंगे।

Comments
English summary
Gujarat election 2022 pm modi reaction on congress Kharge's 'Ravan' comment in Kalol rally
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X