गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में कोरोना से कोहराम: सक्रिय मरीजों की संख्या 50 हजार के पार, गृह राज्यमंत्री भी संक्रमित

Google Oneindia News

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में कोरोनावायरस से अब कोहराम मच गया है। यहां सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार जा पहुंचा है। राज्य में 8 महीनों में पहली बार, 24 घंटे के दौरान 11,000 से ज्यादा नए मरीज मिले। इसके अलावा 6 माह बाद पहली बार एक दिन में 5 मौतें दर्ज हुईं। सक्रिय मरीजों में सबसे आगे अहमदाबाद है, इसके अलावा नए मिल रहे मरीजों के लिहाज से भी यही शहर सबसे आगे है। कल यहां-3673 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा, सूरत-2933, राजकोट-440, वलसाड- 337, गांधीनगर-319 रहे।

gujarat coronavirus news today: active covid patients are 50,612, 11176 new in 24 hours

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बताया कि, बीते 24 घंटों में राज्‍य में 4,285 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं। अच्‍छी बात यह भी है कि, तीन दिन से नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का एक भी मरीज नहीं मिला। लगातार तीन दिन से इस वैरिएंट के केस जीरो हैं। हालांकि, चिंता की बात इससे ज्‍यादा है, क्‍योंकि, राज्य में 8 महीनों में कल पहली बार 11,000 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। साथ ही तीसरी लहर में पहली बार 5 मौतें भी हुईं। पिछले 24 घंटे में राज्य में मिले 11,176 नए संक्रमितों में से सबसे ज्यादा 3,673 नए केस अहमदाबाद में मिले। सूरत में 2933, राजकोट में 440, वलसाड में 337 और गांधीनगर में 319 केस दर्ज किए गए। वहीं, इससे पहले 10 मई को 11,592 केस दर्ज किए गए थे।

gujarat coronavirus news today: active covid patients are 50,612, 11176 new in 24 hours

गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सामान्य लक्षण पाए जाने के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। एक चिकित्‍सा अधिकारी ने बताया कि, राज्य में सक्रिय मरीज फिर 50 हजार के पार हो चुके हैं। यहां 30 अप्रैल 2021 को कोरोना की दूसरी लहर की पीक में एक दिन के दौरान 14,605 केस सामने आए थे। जबकि, अब तक एक दिन में 11,176 केस आ चुके हैं। कुल आंकड़ों की बात की जाए तो इस राज्य में अब तक 8,96,894 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि मरने वालों की संख्या सरकार 10,142 बता रही है।

gujarat coronavirus news today: active covid patients are 50,612, 11176 new in 24 hours

मध्य प्रदेश में 12वीं तक के सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद, CM शिवराज सिंह चौहान बोले- सभी सभा और मेलों पर भी रोक लगेगीमध्य प्रदेश में 12वीं तक के सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद, CM शिवराज सिंह चौहान बोले- सभी सभा और मेलों पर भी रोक लगेगी

सरकारी रिकॉर्ड में अब तक 8,36,140 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, यानी वे कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्‍त हो चुके हैं। अब जो सक्रिय मरीज हैं, उनमें से 64 मरीज वेंटिलेटर पर है, वहीं, अन्‍य 50,548 मरीजों की हालत स्थिर है। कल ठीक होने वाले लोगों की बात की जाए तो सूरत में 1012 मरीज ठीक हुए।

Comments
English summary
gujarat coronavirus news today: active covid patients are 50,612, 11176 new in 24 hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X