गुजरात: चुनाव लड़ रहे 18% उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, जानिए कौन-सी पार्टी के कितने दागी
गांधीनगर। गुजरात विधानसभा उपचुनाव में हिस्सा ले उम्मीदवारों में से इस बार 18 फीसद उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन 18% उम्मीदवारों में से सात तो गंभीर आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे हैं। यह खुलासा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट से हुआ है। एडीआर के अनुसार, कुल 80 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया गया, जिनमें से 18 फीसद उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले लंबित घोषित किए।

किस पार्टी के कितने दागी प्रत्याशी?
ये उम्मीदवार आगामी 3 नवंबर को होने वाले गुजरात विधानसभा की आठ सीटों के उपचुनाव में खड़े हुए हैं। अपने नामांकन भरे जाने के दौरान उम्मीदवारों ने अपने बारे में जानकारी आयोग के दफ्तरों में शेयर की। जिसके आधार पर एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया कि पार्टी-वार भारतीय आदिवासी पार्टी के 2 उम्मीदवारों में से एक, भाजपा के 8 उम्मीदवारों में से 3 उम्मीदवार, कांग्रेस के 8 उम्मीदवारों में से 2 उम्मीदवार और 53 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 8 ने खुद पर आपराधिक केस चल रहे होने की बात मानी। इनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं।
किन सीटों पर होने हैं चुनाव?
गुजरात में जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें कच्छ की अबडासा, बोटाद की गढड़ा, अमरेली की धारी, मोरबी की मोरबी-मालिया, सुरेन्द्रनगर की लींबडी, वडोदरा की करजण, डांग की डांग विधानसभा वलसाड की कपराडा सीट शामिल हैं। ये वो सीटें हैं, जिनसे इसी साल कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफे दिए थे। अब कई महीनों बाद इन सभी सीटों पर उपचुनाव होने हैं।
ज्ञातव्य है कि सितंबर माह के अंत में चुनाव आयोग ने ऐलान किया था कि, गुजरात की 8 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी। गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों में उपचुनाव होंगे। उसके बाद 10 नवंबर को चुनाव परिणाम जारी किया जाएगा।