गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Gujarat Election: गुजरात में मंगलवार को थम जाएगा पहले चरण का प्रचार, मतदान से पहले पूरी डिटेल देखिए

Google Oneindia News

Gujarat election first phase 2022: गुजरात में मंगलवार शाम को पहले चरण के लिए प्रचार अभियान खत्म हो जाएगा। वोटिंग गुरुवार यानि एक दिसंबर को होगी। पहले दौर में राज्य में कुल 89 सीटों पर चुनाव करवाए जा रहे हैं, जिसमें कुल 788 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। पहले चरण में 19 जिलों की विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इस बार राज्य में मुख्य तौर पर त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख रहा है। भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने काफी जोरदार प्रचार किया है। कुछ सीटों पर एआईएमआईएम की वजह से मुकाबला बहुकोणीय हो गया है। बहरहाल पहले चरण में किस इलाके में चुनाव हो रहा है और इस दौर में क्या चीजें अहम हैं, उसकी डिटेल देख लेते हैं।

गुजरात में पहले चरण में कुल 788 उम्मीदवार

गुजरात में पहले चरण में कुल 788 उम्मीदवार

गुजरात में पहले चरण में 1 दिसंबर को 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। फर्स्ट फेज के चुनाव के लिए प्रचार का काम मंगलवार शाम को थम जाएगा। पहले चरण में 70 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 788 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। गुजरात चुनाव में इस बार 39 पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। चुनाव आयोग की जानकारी के मुताबिक इनके अलावा 339 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने सभी 89 विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। जबकि, आम आदमी पार्टी ने इस चरण में 88, बहुजन समाज पार्टी ने 57 और एआईएमआईएम ने 6 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार दिए हैं।

Recommended Video

Gujarat Election 2022: Kejriwal ने Italia, Gadhvi, Alpesh को लेकर क्या कहा?|वनइंडिया हिंदी|*Politics
पहले चरण में 19 जिलों में मतदान

पहले चरण में 19 जिलों में मतदान

गुरुवार को गुजरात में पहले चरण की जिन 89 सीटों पर वोटिंग होगी वे हैं- कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़,गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाड, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड। गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों पर इस बार कुल 4,91,17,708 वोटर उम्मीदवारों के चुनावी भविष्य का फैसला करेंगे, जिनमें से 27,943 सर्विस वोटर हैं। इस बार गुजरात में 1,417 थर्ड जेंडर वोटर भी हैं और 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों की तादाद 9,87,999 है। दूसरे चरण की 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा।

लिंबायत सीट पर सबसे अधिक 44 उम्मीदवार

लिंबायत सीट पर सबसे अधिक 44 उम्मीदवार

पहले चरण में सबसे ज्यादा 44 उम्मीदवार सूरत जिले की लिंबायत विधानसभा सीट पर हैं। यहां चुनाव आयोग की ओर से तीन बैलट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं मोरबी में दो बैलट यूनिट की जरूरत पड़ेगी, जहां कुल 17 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा पहली बार होगा कि राजकोट जिले में पाकिस्तान से आकर अब भारतीय हो चुके 135 लोग बतौर भारतीय नागरिक इस विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे। वह इस बात से खुश हैं कि अब उन्हें कोई 'पाकिस्तानी' नहीं कहेगा। राज्य में किसी भी पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1,500 मतदाता होंगे। इस बार राज्य में कुल 51,782 मतदान केंद्र बनाए गए है, जो कि 2017 के मुकाबले 3.29% ज्यादा हैं।

वीआईपी सीटों में है खंभालिया

वीआईपी सीटों में है खंभालिया

पहले चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के चुनावी भविष्य का फैसला होना है, उनमें आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इशुदान गढवी के भी राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है। वह देवभूमि द्वारका जिले की खंभालिया सीट से चुनाव मैदान में हैं। गुजरात की कुल 182 सीटों में से 27 अनुसूचित जनजातियों के लिए और 13 अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं।

167 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज, 100 पर गंभीर आरोप

167 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज, 100 पर गंभीर आरोप

पहले चरण में जो 788 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, उनमें से 167 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 100 के खिलाफ गंभीर अपराधों मसलन, हत्या और रेप के मामले हैं। यह सारी जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के आधार पर है। इस चरण में सबसे ज्यादा (36%) अपराधी छवि वाले उम्मीदवार आम आदमी पार्टी से है। इसके बाद कांग्रेस (35%) और बीजेपी (14%) का नंबर है।

इसे भी पढ़ें- गुजरात चुनाव: पहले चरण में कुल 211 करोड़पति उम्मीदवार, बीजेपी सबपर भारी, सबसे अमीर कौन ? जानिएइसे भी पढ़ें- गुजरात चुनाव: पहले चरण में कुल 211 करोड़पति उम्मीदवार, बीजेपी सबपर भारी, सबसे अमीर कौन ? जानिए

गुजरात के पहले चरण में 211 करोड़पति उम्मीदवार

गुजरात के पहले चरण में 211 करोड़पति उम्मीदवार

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक ही गुजरात में पहले चरण में कुल 211 प्रत्याशी या 27 फीसदी करोड़पति हैं। इनमें भाजपा से सबसे ज्यादा 79 करोड़पति उम्मीदवार हैं। इसी तरह कांग्रेस के 65 और आम आदमी पार्टी के 33 उम्मीदवार करोड़पतियों की लिस्ट में शामिल हैं। राज्य में पहले चरण में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.88 करोड़ रुपए है। सबसे अमीर प्रत्याशी राजकोट दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर लड़ रहे रमेश तिलाला हैं, जिनके पास 175 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है। वहीं राजकोट पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र पटोलिया ने हलफनामे में अपनी संपत्ति शून्य बताई है। (कुछ तस्वीरें-फाइल)

Comments
English summary
Gujarat Election 2022:Campaigning for the first phase of 89 out of 182 seats in Gujarat will end on Tuesday evening. On December 1, voters will decide the fate of a total of 788 candidates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X