गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Sawan News Gorakhpur: सोमवार के तीसरे सोमवार को शिवालयों में भक्तों ने किया जलाभिषेक

सावन के तीसरे सोमवार को सभी शिवालयों पर भक्तों ने भोर से ही जलाभिषेक करना शुरु कर दिया।इस दौरान भक्तों ने विप्ल पत्र,दुग्ध,गंगाजल,भाग,धतूर,मदार सहित भोलेनाथ को प्रिय सामग्रियों से पूजा

Google Oneindia News

गोरखपुर,1अगस्त:गोरखपुर,महराजगंज,देवरिया,कुशीनगर में गांव से लेकर शहर तक स्थित सभी शिवालयों में भक्तों की भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।शिवालयों के बाहर भोर से ही भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली।भक्त जलाभिषेक करने के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा करते दिखे।इस दौरान पूरा वातावरण हर-हर महादेव व जय भोलेनाथ के नारों से गूंजायमान रहा।गोरखपुर में महादेव झारखण्डी,गोरखनाथ मंदिर,मानसरोवर,महराजगंज में इटहिया शिव मंददुगेश्वरनाथ मंदिर,बउरहवा बाबा मंदिर, कटहरा, बडहरामीर शिव मंदिर,दुगेश्वरनाथ मंदिर,देवरिया में दुगेश्वरनाथ मंदिर,कुशीनगर में प्राचीन शिव मंदिर कुबेरनाथ, बालखंडी स्थान, बुलहवा गांव स्थित पथलेश्वर नाथ मंदिर, रामकोला धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।

sawan somvar

भोर में ही शुर हो गया जलाभिषेक
सावन के तीसरे सोमवार को सभी शिवालयों पर भक्तों ने भोर से ही जलाभिषेक करना शुरु कर दिया।इस दौरान भक्तों ने विप्ल पत्र,दुग्ध,गंगाजल,भाग,धतूर,मदार सहित भोलेनाथ को प्रिय सामग्रियों से पूजा अर्चना कर मंगलजीवन की कामना की।इस अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना भी की जा रही थी।अधिकांश मंदिरों में भक्त रुद्राभिषेक करते नजर आए।कोई दुग्ध से,कोई शहद से,कोई कुष के जल से तो कोई शक्कर से रुद्राभिषेक करता नजर आया। ज्योतिषगुरु अमित कुमार बताते हैं कि इस दिन रुद्राभिषेक करने से भक्तों को विशेष लाभ मिलता है।नौकरी,स्वास्थ्य,विवाह एंव अन्य में आ रही बाधांओं का निवारण होता है।भोलेनाथ भक्तों के कष्टों को हर कर उन्हें मंगलजीवन प्रदान करते हैं।

आयोजित हुए भण्डारे
इस अवसर पर कई शिवालयों में भण्डारे का आयोजन का भी किया गया।भण्डारे में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।भण्डारे में लोगों ने यथा संभव दान भी किया।

UP : स्कूली बच्चों को CM योगी का तोहफा, 1. 91 करोड़ छात्रों के अभिभावकों के खाते में डाले 1200 रुपएUP : स्कूली बच्चों को CM योगी का तोहफा, 1. 91 करोड़ छात्रों के अभिभावकों के खाते में डाले 1200 रुपए

गोरखपुर के महादेव झारखंण्डी,मानसरोवर,मुंजेश्वरनाथ,नागेश्वपुर,महराजगंज के इटहिया शिव मंददुगेश्वरनाथ मंदिर,बउरहवा बाबा मंदिर, कटहरा, बडहरामीर शिव मंदिर,दुगेश्वरनाथ मंदिर,देवरिया में दुगेश्वरनाथ मंदिर,कुशीनगर में प्राचीन शिव मंदिर कुबेरनाथ, बालखंडी स्थान, बुलहवा गांव स्थित पथलेश्वर नाथ मंदिर, रामकोला धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।

Comments
English summary
third Monday of sawan,devotees performed Jalabhishek in Gorakhpur Shivalayas
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X