गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Ahmed Murtaza Abbasi : रसूखदार परिवार का बेटा ऐसे बना आतंकी और पहुंच गया फांसी के फंदे तक

जिस आतंकी अहमद मुर्तजा अब्बासी को फांसी की सजा सुनाई गयी है,वह गोरखपुर का रहने वाला है। यह परिवार जनपद का प्रतिष्ठित परिवार माना जाता है।

Google Oneindia News

murtaja

Ahmed Murtaza Abbasi Gorakhpur : एनआईए और एटीएस कोर्ट ने सोमवार को लखनऊ में गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर बांके से हमला कर उन्हें घायल करने वाले मुर्तजा को फांसी की सजा सुनाई है। मुर्तजा ने पिछले साल अप्रैल माह में इस घटना को अंजाम दिया था। मुर्तजा मूलरुप से गोरखपुर का ही रहने वाला है और वह एक रसूखदार परिवार का इकलौता बेटा है। उसे किसी भी चीज की कोई कमी नहीं थी। उसके बाद भी उसने इस रास्ते को क्यों चुना? मुर्तजा की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी अच्छी है।

गोरखपुर के जिला जज थे मुर्तजा के बाबा
जिस मुर्तजा को आज देशद्रोही करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई गयाी है, उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि बेहद अच्छी है। जिले के सम्मानित लोगों में यह परिवार शामिल है। मुर्तजा का परिवार गोरखपुर के सिविल लाइन्स में रहता है। मुर्तजा के बाबा गोरखपुर के जिला जज रह चुकेे हैं। जबकि पिता कई बैंकों और मल्टीनेशनल कंपनियों के लीगल एडवाइजर हैं व चाचा डॉक्टर के ए अब्बासी जिले के प्रसिद्ध डॉक्टर हैं। जिनका अब्बासी नर्सिंग होम भी है।

आईआईटी मुंबई से की है इंजीनियरिंग की पढ़ाई
मुर्तजा बचपन से ही पढ़ने में बहुत मेधावी था। उसने देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थान आईआईटी मुबंई से इंजीनियरिंग की है। उसने प्रारंभिक शिक्षा के बाद मुबंई में रहना शुरु कर दिया था।

हनी ट्रैप के जरिए आया ISIS के संपर्क में
एटीएस और एनआइए को उसके लैपटॉप से मिले अहम सबूतों के माध्यम से पता चला था कि मुर्तजा के ISIS कनेक्शन के पीछे हनी ट्रैप मामला था। जानकारी के मुताबिक ISIS कैंप की एक लड़की ने मुर्तजा से नजदीकियां बढ़ाई। अपनी फोटो भेजी और भारत में मिलने का वादा भी किया। मुर्तजा उसे पैसे भी भेजता था। दोनों की बात ई-मेल के जरिए होती थी। इसी दौरान उसकी बातचीत ISIS कैंप के लोगों से होने लगी।

Gorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला करने वाले मुर्तजा को फांसी की सजाGorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला करने वाले मुर्तजा को फांसी की सजा

Recommended Video

BBC Documentary विवाद पहुंचा Supreme Court, इसे वक्त की बर्बादी किसने बताई | वनइंडिया हिंदी

एक नजर पूरे घटनाक्रम पर
मुर्तजा अहमद के गोरखपुर स्थित घर पर दो अप्रैल को एटीएस टीम के कुछ सदस्य पहुंचे थे। इससे पूर्व 31 मार्च को खुफिया एजेंसियों ने 16 संदिग्धों की लिस्ट जारी की थी,जिसमें मुर्तजा का नाम भी था। दो अप्रैल के बाद वह नेपाल भाग गया। तीन अप्रैल 2022 को मुर्तजा ने नेपाल से लौटते समय सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुंचा और गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों पर बांके से हमला कर दिया। चार अप्रैल को पुलिस ने उस पर दो केस दर्ज किया और कोर्ट में पेश किया। जहां से फिर कस्टडी रिमांड मिल गयी। 11 अप्रैल को दोबारा रिमांड पर रखने के लिए अर्जी देकर अपील की गयी। 16 अप्रैल को मुर्तजा को आतंकी घोषित करते हुए दोबारा जेल भेज दिया गया था।

Comments
English summary
terrorist Ahmed Murtaza belongs to a honorable family of gorakhpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X