गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Sawan 2022 : सावन के पहले दिन शहरवासियों को शिव मंदिर की सौगात देंगे सीएम

गुरुवार से सावन का पवित्र माह शुरु हो रहा है।सावन में सोमवार का विशेष महत्व है। सावन में 18 व 25 जुलाई तथा 1 व 8 अगस्त को सोमवार पड़ेगा। 12 अगस्त को सावन मास का समापन होगा। इस पवित्र माह के पहले दिन सीएम योगी मानसरोवर शि

Google Oneindia News

holy month of sawan

Recommended Video

Sawan 2022: 18 July को Shrawan Month का First Somwar, देखिए Vrat Vidhi | वनइंडिया हिंदी | *Religion

योगी सरकार पूरे प्रदेश में प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार व सुदंरीकरण का काम कर रही है।इसी क्रम में सरकार ने गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर का भी जीर्णोद्धार किया है।इसके जीर्णोंद्धार में छह करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।अब यह बिल्कुल नए रुप में नजर आएगा। गुरुवार को सीएम योगी इसका लाेकार्पण करेंगे।

मानसरोवर शिव मंदिर के सुदंरीकरण में 6 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। मंदिर परिसर में मल्टीपरपज हॉल, प्रसाधन, 50 लोगों की क्षमता का रैन बसेरा, दो टूरिस्ट शेल्टर, परिसर स्थित सरोवर पर रेड स्टोन रेलिंग, हवन कुंड, रेड स्टोन पाथवे, उद्यान, महिला-पुरुष व दिव्यांगजन के लिए टॉयलेट ब्लॉक, पार्किंग, बाउंड्री वाल का निर्माण, लैंडस्कैपिंग, प्रवेश द्वार, पार्किंग के निर्माण के साथ ही सोलर पैनल तथा विक्टोरिया व गार्डन लाइट लगाए गए हैं।

मानसरोवर शिव मंदिर के पास स्थित रामलीला मैदान (अंधियारीबाग) का जीर्णोद्धार तथा सुंदरीकरण 1.64 करोड़ रुपए की लागत से कराया गया है. रामलीला के लिए मंच, ग्रीन रूम, बाउंड्रीवाल, टॉयलेट ब्लॉक, उद्यान, दो प्रवेश द्वार बनाने के साथ ही लैंडस्कैपिंग भी कराई गई है।बता दें कि इस मंदिर का संरक्षण गोरखनाथ मंदिर द्वारा ही होता है. विजयदशमी के दिन गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली गोरक्षपीठ के महंत की शोभायात्रा इसी मंदिर पर आकर समाप्त होती है।

ज्योतिषाचार्य अमित कुमार ने बताया कि सावन मास के पहले दिन गुरुवार को उत्तराषाढ़ नक्षत्र पूरे दिन और रात 10:24 बजे तक रहेगा। इस दिन सौम्य नामक औदायिक योग है। यह सामाजिक सद्भाव को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा। सावन मास 12 अगस्त को समाप्त होगा। उस दिन धनिष्ठा नक्षत्र व सौभाग्य योग और धाता नामक औदायिक योग होने से सुख और संपन्नता की अभिवृद्धि होगी। 12 अगस्त को ही भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा।

Comments
English summary
holy mont of sawan begin tomorrow.cm yogi will worship ingorakhnath temple
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X