गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Railway Update: रेलवे ने इन ट्रेनों का बदला मार्ग, देखिए पूरी लिस्ट

रेलवे ने वाराणसी जक्शन पर रिमाडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है।यह परिवर्तन 15 दिसंबर तक रहेगा। अगर आप भी रेल से यात्रा करने जा रहे हैं तो यह खबर आप के लिए उपयोगी है। यात्रा करने से पूर्व पूरी

Google Oneindia News

Indian Railway Update: रेलवे ने वाराणसी जक्शन पर रिमाडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है।यह परिवर्तन 15 दिसंबर तक रहेगा। अगर आप भी रेल से यात्रा करने जा रहे हैं तो यह खबर आप के लिए उपयोगी है। यात्रा करने से पूर्व पूरी लिस्ट यहां देख सकते हैं।

train

इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन
- छपरा से 21, 23, 28, 30 नवम्बर एवं 03, 05, 10 तथा 12 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 12670 छपरा-पुरट्चि तलैवर डा0 एम. जी. रामचन्द्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल) एक्सप्रेस वाराणसी से प्लेटफार्म सं. 05 के बजाए 01 से परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी।

- पुरट्चि तलैवर डा0 एम. जी. रामचन्द्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल) से 19, 21, 26, 28 नवम्बर एवं 03, 05, 10 तथा 12 दिसम्बर को पुरट्चि तलैवर डा0 एम. जी. रामचन्द्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल) एक्सप्रेस से प्रस्थान करने वाली 12569 पुरट्चि तलैवर डा0 एम. जी. रामचन्द्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल) एक्सप्रेस वाराणसी से प्लेटफार्म सं. 05 के बजाए 02 से परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-माधोसिंह-बनारस-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17, 18, 21, 24, 25, 28 नवम्बर एवं 01, 02, 05, 08, 09 तथा 12 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी से प्लेटफार्म सं. 05 के बजाए 01 से परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-माधोसिंह-बनारस-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।
- गोरखपुर से 18, 19, 22, 25, 26, 29 नवम्बर एवं 02, 03, 06, 09, 10 तथा 13 दिसम्बर से प्रस्थान करने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस प्लेटफार्म सं. 05 के बजाए 01 से परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी।

- डा. अम्बेडकर नगर से 17, 24 नवम्बर एवं 01 तथा 08 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 19305 डा. अम्बेडकर नगर-कामख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
- कामख्या से 20, 27 नवम्बर एवं 04 तथा 11 दिसम्बर को कामख्या से प्रस्थान करने वाली 19306 कामख्या-डा. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

- रक्सौल से 18, 23, 25, 30 नवम्बर एवं 02, 07, 09 तथा 14 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 17, 22, 24, 29 नवम्बर एवं 01, 06, 08 तथा 13 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

rail restaurant : ट्रेन में लीजिए लजीज व्यंजनों का स्वाद, MP के इस शहर में रेल रेस्टोरेंट rail restaurant : ट्रेन में लीजिए लजीज व्यंजनों का स्वाद, MP के इस शहर में रेल रेस्टोरेंट

- रक्सौल से 20, 22, 27, 29 नवम्बर एवं 04, 06, 11 तथा 13 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 14015 रक्सौल-आनन्द विहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 18, 20, 25, 27 नवम्बर एवं 02, 04, 09 तथा 11 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्द विहार-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

- रक्सौल से 17, 24 नवम्बर एवं 01 तथा 08 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से, 23, 30 नवम्बर एवं 07 तथा 14 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

Comments
English summary
indian railway changed these trains route till 15 december
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X