Mahrajganj News: दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या

Mahrajganj News: महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है जो आज भी दहेज लोभियों की कहानी बता रही है। सोमवार सुबह थानाक्षेत्र के गिरहिया गांव के टोला बंजारी पट्टी के रहने वाले विशाल ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी ही पत्नी का गला रस्सी से दबाकर हत्या कर दी। माता-पिता के साथ शव को ठिकाने लगाने के लिए निकल पड़ा। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आता देख शव छोेड़ सभी भागने लगे। पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रस्सी से गला दबाकर हत्या
जानकारी के मुताबिक, चौक थाना क्षेत्र के रहने वाले राजाराम चौधरी की नतिनी नीलम की शादी निचलौल थानाक्षेत्र के गिरहिया गांव के बंजारी टोला निवासी विशाल चौधरी से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही विशाल ने ससुराल वालों से दहेज की मांग शुरु कर दी। ऐसे में दहेज न मिलने पर वह अपनी पत्नी को हमेशा मारता पीटता था। सोमवार को भी इसी बात को लेकर विशाल ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर नीलम की पिटाई शुरु कर दी। देखते ही देखते बात बढ़ती गई और उसने रस्सी से गला दबाकर नीलम की हत्या कर दी। पुलिस ने छानबीन की तो नीलम के शरीर पर चोट के निशान व गले पर रस्सी के निशान मौजूद थे।
Gorakhpur News: गोरखपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद,स्वर्ण व्यवसायी के मुंह में तमंचा डालकर मारी गोली
आरोपी पति गिरफ्तार
इंस्पेक्टर आंनद कुमार गुप्ता ने बताया कि सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि एक युवक अपनी पत्नी का शव ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।