गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

DDU News : बीटेक में इस तिथि से शुरु होगा प्रवेश,यहां देखें पूरी डिटेल

इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय प्रशासन ने तिथि जारी कर दी। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बीटेक में प्रवेश के लिए कॉउंसलिंग शुक्रवार को 11 बजे से 3 बजे तके ह

Google Oneindia News

गोरखपुर,15सितंबर: इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय प्रशासन ने तिथि जारी कर दी। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बीटेक में प्रवेश के लिए कॉउंसलिंग शुक्रवार को 11 बजे से 3 बजे तके होगी। अनारक्षित संवर्ग के 90 या उससे अधिक अंक या 71 रैंक तक के छात्र कॉउंसलिंग के लिए इंस्टीट्यूट समय पर पहुंचे। प्रवेश रैंक एवं मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता के आधार पर होगा।इसके साथ ही फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट के अंतर्गत संचालित बीबीए कोर्स में शेष बची सीट के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया भी इसी दिन होगी।

ddu

समन्वयक डॉक्टर स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि बीबीए कोर्स में शेष बची सीट के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया
इंजीनियरिंग भवन पर स्थित प्लेसमेंट हाल में चलेगी ।जिसमे सामान्य श्रेणी के उन स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। जिनके प्रवेश परीक्षा में अंक 106 या उस से ज्यादा है।अनुसूचित जाति और जनजाति में सभी छात्र छात्राओं को काउन्सलिंग के लिए बुलाया गया है। मैनेजमेंट कोटा के द्वारा एमबीए कोर्स में आवेदन करने के लिए मैनेजमेंट विभाग ने अंतिम तिथि को बढ़ाकर 16 सितंबर कर दी है। एप्लिकेशन का फॉर्मेट विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.ddugu.ac.in) पर उपलब्ध है। उक्त कोटे में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी युनिवर्सिटी वेबसाइट से मेल आईडी ([email protected]) पर आवेदन कर सकता है।

अन्य पाठ्यक्रमों के कट ऑफ

बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस)
16 सितंबर 2022
11:00 से 2:00 बजे तक
अनुसूचित जाति- सभी
अनुसूचित जनजाति - सभी
ईडब्ल्यूएस - 72 अंक तक
ओबीसी - 90 अंक तक
विशेष संवर्ग- सभी

Gorakhpur: जानिए क्या है कार्बन फाइनेंस योजना,जिससे बढ़ेगी किसानों की आय

एम कॉम
16 सितंबर 2022
10:30 से 1:30 बजे तक
सभी संवर्ग प्रथम प्रतीक्षा सूची - 134 अंक
ईडब्ल्यूएस प्रथम प्रतीक्षा सूची - 124 अंक तक
विशेष संवर्ग, क्षैतिज आरक्षण - जारी सूची के अनुसार
अनुसूचित जाति- 98 अंक तक
अनुसूचित जनजाति -सभी जो परीक्षा में सम्मिलित हुए हों
अन्य पिछड़ा वर्ग 126 अंक तक

एम ए राजनीति विज्ञान
16 सितंबर 2022
10:30 से 2:00 बजे तक
अन्य पिछड़ा वर्ग- 90 अंक या उससे अधिक (रिक्त 8 सीटों के सापेक्ष प्रतीक्षा सूची द्वितीय)
अनुसूचित जाति - 78 अंक या उससे अधिक (रिक्त 4 सीटों के सापेक्ष प्रतीक्षा सूची द्वितीय)

एमएससी रसायन विज्ञान
16 सितंबर 2022
10:30 बजे
अनारक्षित- रिक्त सीटें 01 - 108 अंक या इससे अधिक
अनुसूचित जाति रिक्त सीटें 01- 72 अंक या इससे अधिक
अनुसूचित जनजाति रिक्त सीटें 01- समस्त

Gorakhpur News: नवरात्र पर बुक कराएं सपनों का आशियाना,जीडीए दे रहा यह उपहारGorakhpur News: नवरात्र पर बुक कराएं सपनों का आशियाना,जीडीए दे रहा यह उपहार

एम ए भूगोल
16 सितंबर 2022
10:00 बजे से 12:00 बजे तक
अनारक्षित संवर्ग - 78 अंक या उससे अधिक
अन्य पिछड़ा वर्ग 70 अंक या उससे अधिक
अनुसूचित जाति 68 अंक या उससे अधिक

Comments
English summary
ddu gorakhpur university released BTech entrance date today
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X