गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Navratri 2022: लोक कल्याण की कामना के साथ सीएम योगी ने की महानिशा पूजा

सूबे के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने रविवार रात शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में विधि विधान से विशिष्ट महानिशा पूजा का अनुष्ठान किया।इसके साथ ही सीएम योगी ने शक्ति स्वरुप

Google Oneindia News

गोरखपुर,2अक्टूबर: सूबे के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने रविवार रात शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में विधि विधान से विशिष्ट महानिशा पूजा का अनुष्ठान किया।इसके साथ ही सीएम योगी ने शक्ति स्वरुपा मां दुर्गा से लोक कल्याण की कामना की।सीएम रविवार से मंगलवार तक तीन दिनों तक गोरखनाथ मंदिर में निवास करेंगे और मां की उपासना में लीन रहेंगे। 4 अक्टूबर की सुबह सीएम कन्याओं के पांव पखारेंगे एंव इसी दिन शाम 4बजे पारंपरिक शोभायात्रा निकाली जाएगी।

cm

दो घंटे तक चली महानिशा पूजा
गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में महानिशा पूजा का अनुष्ठान रविवार रात गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ। दो घण्टे से अधिक चले अनुष्ठान में गोरक्षपीठाधीश्वर ने गौरी गणेश पूजन, वरुण पूजन, पीठ पूजन, यंत्र पूजन, मां दुर्गा का विधिवत् पूजन, भगवान राम-लक्ष्मण-सीता का षोडशोपचार पूजन, भगवान कृष्ण एवं गोमाता का पूजन, नवग्रह पूजन, विल्व अधिष्ठात्री देवता पूजन, शस्त्र पूजन, द्वादस ज्योर्तिलिंग-अर्धनारीश्वर एवं शिव-शक्ति पूजन, वटुक भैरव, काल भैरव, त्रिशूल पर्वत पूजन किया।

सीएम ने दी सात्विक पंचबलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वेदी पर उगे जौ के पौधे को वैदिक मंत्रों के बीच काटा। नारियल, गन्ना, केला, जायफल आदि की सात्विक पंच बलि दी। हवन की वेदी पर ब्रह्मा, विष्णु, रूद्र और अग्नि देवता का आह्वान कर पूजन किया। तदुपरांत लोक मंगल की कामना के साथ हवन किया। समस्त अनुष्ठान दुर्गा सप्तसती के पाठ एवं वैदिक मंत्रों के साथ सम्पन्न हुआ। आखिर में आरती एवं क्षमा याचना के बाद प्रसाद वितरित हुआ। हवन, पूजन एवं पाठ का सम्पूर्ण कार्यक्रम आचार्य अश्वनी त्रिपाठी की अगुवाई में श्रीगोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के आचार्यगण एवं वेदपाठी छात्रों ने सम्पन्न कराया।

Gorakhpur News: अनाथालय की आड़ में बेचते थे बच्चा,एक और सदस्य गिरफ्तारGorakhpur News: अनाथालय की आड़ में बेचते थे बच्चा,एक और सदस्य गिरफ्तार

इस अवसर पर, एडीजी अखिल कुमार, महापौर सीताराम जायसवाल, गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, महंत रवीन्द्र दास, अरुणेश शाही, रणजीत सिंह, जवाहर लाल कसौधान, लाला अग्रवाल,पूर्व महापौर सत्या पाण्डेय, अवधेश सिंह, जर्नादन तिवारी, बंधू उपेन्द्र सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, पवन त्रिपाठी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Comments
English summary
cm yogi special worship mahanisha on shardiy navratri in gorakhnath temple,gorakhpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X