गोंडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सरयू नदी के पुल की जर्जर हालत के चलते भारी वाहनों पर रोक, लखनऊ - गोंडा रूट पूरी तरह से ठप्प

सरयू नदी के पुल के बैरिंग में खराबी आने के कारण भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जिसके चलते रूट डायवर्जन भी किया गया है।

By Neeraj Shukla
Google Oneindia News

Ban on heavy vehicles due to dilapidated condition of Saryu river bridge Lucknow Gonda route

गोंडा जिले के तहसील करनैलगंज क्षेत्र में स्थित सरयू नदी का पुल एक बार फिर जर्जर हो गया है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। साथ ही मरम्मत कार्य प्रारंभ होने से रूट डायवर्जन किया गया हैं। वही अब लखनऊ से गोंडा आने जाने वाले राहगीरों को लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। आए दिन सरयू नदी के पुल पर किसी न किसी कारण से आवागमन प्रभावित होता है।
क्या रहेगा नया रूट
गोंडा से लखनऊ आने जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। करनैलगंज से नारायणपुर माझा कैसरगंज के रास्ते भारी वाहन लखनऊ जाएंगे। वहीं लखनऊ की तरफ से आने वाले भारी वाहन बरगदी मोड़ परसपुर होते हुए गोंडा जाएंगे। बता दें कि करीब 1 माह तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है।

Ban on heavy vehicles due to dilapidated condition of Saryu river bridge Lucknow Gonda route

क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी
वही जब इस संबंध में एक्ससीएन विनोद त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरयू नदी के पुल के बैरिंग में खराबी आने के कारण भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जिसके चलते रूट डायवर्जन भी किया गया है। जल्दी मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद वाहनों का आवागमन बहाल कर दिया जाएगा।
बड़े वाहन चालकों की सुविधा के लिए रूट डायवर्जन
इसके इलावा कटरा घाट स्थित सरयू नदी पुल के मरम्मत कार्य को लेकर एक माह तक बड़े वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा। यह जानकारी गोंडा के यातायात निरीक्षक ने भी दी है। उन्होंने बताया कि कोतवाली कर्नलगंज के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि क्षेत्र के कटरा घाट स्थित सरयू नदी पुल के मरम्मत कार्य संचालित होने के कारण बड़े मालवाहक वाहनों के साथ बसों का आवागमन बाधित रहेगा। गोंडा से लखनऊ जाने वाले बड़े वाहन नारायनपुर माझा से उसरा घाट होते हुए बहराइच मार्ग पर पहुंचेगे वहां से लखनऊ जा सकेंगे। वहीं लखनऊ से गोंडा आने वाले बड़े वाहन बरगदी चौराहे से चचरी, शाहपुर, भौरीगंज व परसपुर होते हुए गोंडा पहुंच सकेंगे। उन्होंने बताया कि बड़े वाहन चालकों की सुविधा के लिए ऐसा किया गया है।

Ban on heavy vehicles due to dilapidated condition of Saryu river bridge Lucknow Gonda route

Recommended Video

Morbi Bridge Tragedy: Oreva Group के मालिक Jaisukh Patel ने Court में किया सरेंडर | वनइंडिया हिंदी

मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है
आपको बता दें कि वर्ष 1962 में इस पुल की शुरुआत हुई थी, जिसकी मियाद लगभग 50 वर्ष थी। उसी के आधार पर सरयू नदी के पुल की मियाद लगभग समाप्त हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद उनको मरम्मत के दम पर खड़ा किया गया है। जिसके चलते आए दिन कोई न कोई समस्या पैदा होती रहती है। साथ ही मरम्मत के दौरान आवागमन बुरी तरह प्रभावित होता है। जिसको लेकर एक बार फिर करनैलगंज को लखनऊ मार्ग से जोड़ने वाली नदी का पुल पर मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। पुल में लगे वायरिंग में खराबी के चलते बेरिंग को बदलने का कार्य पीडब्लूडी विभाग के द्वारा शुरू कर दिया गया है।जिसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई द्वारा दी गई है।

Gonda : धू-धू कर जलते पीपल के पेड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों ने माना अशुभ संकेतGonda : धू-धू कर जलते पीपल के पेड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों ने माना अशुभ संकेत

Comments
English summary
Ban on heavy vehicles due to dilapidated condition of Saryu river bridge Lucknow Gonda route
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X