गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भारत के इस राज्य में 8 हजार वोटरों की उम्र 100 साल, 5 लाख ऐसे जिनकी आयु 80 साल के पार

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। इन लोकसभा चुनाव (Lok sabha elections 2019) के दौरान देश में मतदाताओं से जुड़े कई दिलचस्प आंकड़े सामने आ रहे हैं। जिनमें यह भी कि गुजरात ऐसा अकेला राज्य है जहां 80 साल की उम्र तक के मतदाताओं की संख्या 5 लाख से अधिक है। साथ ही, 8 हजार मतदाताओं की उम्र 100 साल या उससे भी अधिक है। इतनी अधिक आयु होने पर भी वे वोट डालने जाएंगे।

In Gujarat, 8 thousand voters are 100 years of age

100 से ज्यादा चुनावों में वोट डाल चुकीं लीलाबेन
गुजरात में 100 साल की हो चुकीं लीलाबेन पटेल का जुनून अब भी बरकरार है। वो कहती हैं कि मैं भी वोट दूंगी चाहे कुछ भी हो जाए। लीलाबेन की मानें तो 100 से अधिक चुनावों में अपना वोट डाला है। लीलाबेन के चार बेटे और एक बेटी है। वह अपने बेटे विनोदभाई के साथ रहती हैं, बाकी बेटे विदेश में है।

वहीं, सूरत जिला ऐसा है, जहां सबसे अधिक 1300 मतदाता 100 साल की आयु के हैं। दूसरे स्थान पर अहमदाबाद है, जहां 1000 मतदाता हैं। भावनगर में 700, राजकोट में 500, अमरेली में 400, वडोदरा में 350 मतदार हैं जिनकी उम्र 100 साल या उससे अधिक हैं। अहमदाबाद के कई निर्वाचन क्षेत्रों में बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या दर्ज की गई है। जमालपुर-खाड़िया वार्ड में 100 से अधिक आयु के 100 से अधिक मतदाताओं ने पंजीकरण कराया है।

In Gujarat, 8 thousand voters are 100 years of age

इस बार 80 वर्ष की आयु के राज्य में पांच लाख से अधिक मतदाता चुनाव आयोग द्वारा पंजीकृत किए गए हैं। ये सभी मतदाता पिछले सात से आठ दशकों से मतदान करके लोकतंत्र को जीवित रखते हैं। इतना ही नहीं, विकलांग और बीमार वृद्धों को व्हील चेयर, कुर्सी या खाट तक ले जाने और यहां तक कि उन्हें वोटिंग बूथ तक ले जाने के कई दृश्य देखने को मिलते हैं।

सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में कुल 54.33 लाख मतदाता पंजीकृत किए गए हैं। इनमें से 1001 से ज्यादा मतदाता ऐसे हैं जो 100 वर्ष की आयु तक पहुंच गए हैं। इन मतदाताओं ने 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड से लेकर अब तक हुये लोकसभा चुनावों तक के विभिन्न ऐतिहासिक कार्यक्रमों को देखा है। अहमदाबाद के इसनपुर में रहने वाले सेताबेन ठाकोर परेशान स्वर में कहते हैं, मैंने अब तक हुए सभी चुनावों में वोट दिया है। मुझे समझ नहीं आता कि लोग वोट देने से क्यों बचते हैं। अहमदाबाद जिले के बावला के मंगुबेन प्रहलादभाइ पटेल की उम्र 108 वर्ष है और उन्होंने अब तक के लगभग सभी चुनावों में मतदान किया है। साणंद विधानसभा में 29 शतायु मतदाता हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा चुनाव में मतदान किया है।

In Gujarat, 8 thousand voters are 100 years of age

अहमदाबाद की उमियाबेन कहती हैं कि 1977 में मेरे पति का निधन हो गया था, दूसरे दिन अंतिम विधि थी फिर भी मैं चुनाव में मतदान करने गई थी। आजकल लोग वोट डालने नहीं जाते हैं, लेकिन 100 प्रतिशत वोट पडें तो एक अच्छा आदमी चुनाव जीतता है। मैं तो कहती हूं कि, प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करना चाहिये।

बता दें कि, गुजरात में 23 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होंगे। एक सर्वे के अनुसार, 40 से 60 साल के मतदाता जो मतदान करते हैं, उनसे ज्यादा 90 से 100 साल के मतदाता अपना वोट डालने के लिये जाते हैं।

पढ़ें: अमित शाह जहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ये है वो सीट, सबसे पहले जीती तो कांग्रेस थी, लेकिन गढ़ भाजपा का हो गया

English summary
In Gujarat, 8 thousand voters are 100 years of age
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X