गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

16 साल बाद बढ़ी गुजरात के पुलिसकर्मियों की तनख्‍वाह, 550 करोड़ का पैकेज जारी

By Vijay Singh
Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पार्टियों में मची लुभावने वादों की होड़ के बीच पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, यहां आए आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की सरकार आने पर पुलिसवालों के वेतन-भत्ते बढ़ाने की बात कही थी, जिसके बाद मौजूदा सत्‍ता में हलचल तेज हो गई। और आखिरकार, 16 साल बाद सरकार ने राज्‍य में पुलिसकर्मियों की तनख्‍वाह बढ़ाने का फैसला ले लिया। इस फैसले के अनुसार, एलआरडी का मासिक वेतन 8012 और कांस्टेबल का मासिक वेतन 4000 बढ़ाया जाएगा। इसके लिए 550 करोड़ का पैकेज मिलेगा।

गुजरात: पुलिसकर्मियेां के वेतन में बढ़ोतरी

गुजरात: पुलिसकर्मियेां के वेतन में बढ़ोतरी

बता दें कि, गुजरात में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई समेत 65 हजार पुलिसकर्मी हैं। जिनके वेतन बढ़ाने को लेकर पिछले 10 माह में 5 बैठकें हुईं, बताया जा रहा है कि सरकार की घोषणा होने ही वाली थी कि प्रस्ताव लीक हो गया। ऐसा केजरीवाल के वेतन संबंधी एक बयान के बाद हुआ। अब गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी खुद पुलिसकर्मियों के लिए बढ़ाए गए पैकेज का ब्रेकअप घोषित कर दिए हैं। उनसे पहले आजादी के 75वें वर्ष के जश्न से एक दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ाने का ऐलान किया। उनके द्वारा कुल 550 करोड़ के पैकेज जारी करने की घोषणा की गई।

ग्रेड पे के बदले फिक्स सैलरी और भत्ता बढ़ाया

ग्रेड पे के बदले फिक्स सैलरी और भत्ता बढ़ाया

गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सूरत में जो बयान दिया है, उसके अनुसार, एलआरटी का मासिक वेतन लगभग 8000 होगा। इससे पहले इस राज्‍य में वर्ष 2006 में पुलिसकर्मियों के लिए ग्रेड पे निर्धारित किया गया था। यह देखा जाए तो गुजरात के पुलिसकर्मियों की तनख्‍वाह 16 साल बाद बढ़ाई गई है।

गुजरात में कांग्रेस के वादे- किसानों को 3 लाख तक की कर्ज माफी, 10 घंटे मुफ्त बिजली, बोनस भी मिलेगागुजरात में कांग्रेस के वादे- किसानों को 3 लाख तक की कर्ज माफी, 10 घंटे मुफ्त बिजली, बोनस भी मिलेगा

सितंबर से मिलेगा बढ़े वेतन का लाभ

सितंबर से मिलेगा बढ़े वेतन का लाभ

  • जानिए, किसका वेतन कितना बढ़ा?

पद /मौजूदा वेतन / वृद्धि के साथ बढ़ोतरी

  • एलआरडी 19,500 27,512 8012
  • एएसआई 19,500 27,512 8012

(फिक्स वेतन वाले)

  • कांस्टेबल 22 हजार से 25 हजार 29000 4000
  • हेड कांस्टेबल 32 हजार से 35हजार 40,000 4,500
  • एएसआई 52 हजार से 55 हजार 60,000 5000

(परमानेंट)

  • यह वेतन 5 साल की नौकरी के आधार पर है।

Comments
English summary
gujarat police salary hike: salary increment allowance announcement by BJP Govt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X