गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: कोरोना से निपटने के लिए 3 और शहरों में खुलेंगी लेबोरेटरी, CM रूपाणी ने की समीक्षा बैठक

Google Oneindia News

गांधीनगर. गुजरात में कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की विशेष बैठक हुई। जिसमें सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा के साथ ही आगामी निर्णयों पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि, वडोदरा, सूरत और राजकोट शहरों में भी लेबोरेटरी शुरू की जाएं। इससे पहले यह सुविधा अहमदाबाद-जामनगर में मौजूद है। वहीं, कोरोना के संक्रमण की जांच के लिए ज्यादातर मरीजों के सैंपल को पुणे भेजा जाता है। अब उम्मीद है कि, राज्य के पांच शहरों में ब्लड टेस्ट हो सकेगा।

इतने सैंपल में 8 पॉजिटिव और 148 नेगेटिव आए

इतने सैंपल में 8 पॉजिटिव और 148 नेगेटिव आए

ज्ञातव्य है कि, कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है। कल तक जो पॉजिटिव केस की संख्या दो ही थी, वह आज 8 पर पहुंच चुकी है। सबसे ज्यादा अहमदाबाद और वडोदरा में तीन-तीन मरीज मिले। जबकि, सूरत राजकोट में भी पॉजिटिव केस देखे गए हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. जयंती रवि के अनुसार, कोरोना वायरस की जांच के लिए कुल 189 सैंपल लिए गए थे। जिसमें 8 पॉजिटिव, 148 नेगेटिव आए हैं। जबकि शेष 33 रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अहमदाबाद में शुक्रवार एक दिन में तीन पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें 2 महिलाएं और एक युवक भी शामिल है।

एसवीपी हॉस्पिटल में चल रहा मरीजों का इलाज

एसवीपी हॉस्पिटल में चल रहा मरीजों का इलाज

उधर, एसवीपी हॉस्पिटल द्वारा जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन में दोनों महिलाओं की तबियत स्थिर बताई गई है। साथ ही तीनों मरीज होम आइसोलेशन में होने के कारण उसके द्वारा अन्य कोई संक्रमित होने की संभावना काफी कम बताई गई है। हालांकि, प्रशासन ने मरीजों के साथ उनके परिजनों को भी ऑब्जर्वेशन में रखा है।इधर, वडोदरा में शुक्रवार को एक 62 साल की महिला और अन्य एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

62 साल की महिला को कोरोना ने जकड़ा

62 साल की महिला को कोरोना ने जकड़ा

वृद्ध महिला शहर के तांदलजा क्षेत्र की निवासी है और वह हाल में श्रीलंका से लौटी थी। जिन्हें सयाजी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वोर्ड में भेजा गया। जबकि, एक युवक भी स्पेन से लौटा था। शनिवार सुबह वडोदरा में एक 52 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आई है, जो 14 मार्च को श्रीलंका से आया। लगातार बढ़ते पॉजिटिव केसों के मद्देनजर प्रशासन द्वारा तमाम जरुरी कार्रवाई की जा रही हैं।

शनिवार सुबह तक ऐसे हो गए 8 मरीज

शनिवार सुबह तक ऐसे हो गए 8 मरीज

गुरुवार रात को राजकोट के युवक और सूरत की युवति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। शुक्रवार सुबह 14 मार्च को न्यूयार्क से वाया मुंबई की फ्लाइट से आई अहमदाबाद की एक युवति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इसके अलावा फिनलैंड से आई युवती की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई थी, तो अन्य वडोदरा निवासी और स्पेन से लौटे युवक की पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर दोपहर तक ही आंकड़ा पांच पर पहुंच गया था। ऐसे में शाम को अहमदाबाद और वडोदरा में अन्य एक-एक पॉजिटिव केस समेत शनिवार की सुबह वडोदरा में और एक पॉजिटिव केस सामने आने के कारण आंकड़ा आठ पर पहुंच गया है।

कोरोना: पाबंदी के बावजूद क्वारंटाइन से बाहर निकला मरीज, गुजरात में दर्ज हुआ पहला केसकोरोना: पाबंदी के बावजूद क्वारंटाइन से बाहर निकला मरीज, गुजरात में दर्ज हुआ पहला केस

Comments
English summary
Gujarat: Laboratories to open in 3 more cities for fight with Corona
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X