फिरोजपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसा ड्रोन, BSF ने मार गिराया, देखिए ऐसी चीजें भेजी थीं टांगकर

Google Oneindia News

फिरोजपुर। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए भारत में हथियार, ड्रग्स व जासूसी उपकरणों की तस्करी की खबरें आए रोज आती रहती हैं। पाकिस्तानी ड्रोन सरहदी इलाकों में जासूसी भी करते रहते हैं। इस बार उसका एक ड्रोन पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में देखा गया। उस ड्रोन को बॉर्डर सिक्योरटी फोर्स (बीएसएफ) ने मार गिराया।

बीएसएफ की कार्रवाई, पाक ड्रोन मारा

बीएसएफ की कार्रवाई, पाक ड्रोन मारा

भारतीय बॉर्डर सिक्योरटी फोर्स (बीएसएफ) की ओर से अभी बताया गया कि, पाकिस्तान की ओर से आते एक क्वाडकॉप्टर को बीएसएफ के जवानों ने आज तड़के देखा, जो कि फिरोजपुर सेक्टर के उूपर मंडरा रहा था, जवाबी कार्रवाई में जवानों ने उसे नीचे गिरा दिया। उसकी तस्वीरें सामने आई हैं। यहां देखा जा सकता है कि, पाकिस्तान से कैसे साजिशन सामान इधर पहुंचाया जाता है।

प्रतिबंधित सामग्री वाले 5 पैकेट बरामद

प्रतिबंधित सामग्री वाले 5 पैकेट बरामद

बीएसएफ ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि, दुश्मन की ओर से आए रोज नापाक हरकतें की जा रही हैं। इस बार एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन के साथ प्रतिबंधित सामग्री वाले 5 पैकेट भेजे गए, जिसे कि भारतीय जवानों ने कार्रवाई कर नीचे गिरा लिया। मौके से ड्रोन के साथ प्रतिबंधित सामग्री वाले 5 पैकेट बरामद कर लिए गए। बीएसएफ ने कहा कि, यह क्वाडकॉप्टर पाकिस्तान की ओर से भारत आया।

यहां भी मंडरा रहा था पाकिस्तानी ड्रोन

यहां भी मंडरा रहा था पाकिस्तानी ड्रोन

पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन कुछ समय पहले डेरा बाबा नानक बाॅर्डर पर भी भेजा गया था। वो ड्रोन फैंसिंग और जीरो लाइन के बीच लगे सफेदे के पेड़ों के पास उड़ता दिखाई दिया। वो करीब 100 मीटर ऊंचाई पर था, तभी उस पर बीएसएफ के जवानों की नजर पड़ गई। बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। 7 राउंड फायर किए गए, तब 55 सेकंड भारतीय सरहद पर रहने के बाद वो ड्रोन वापस लौट गया। बीएसएफ के जवानों ने कहा कि, ड्रोन पाकिस्तान का था। उसकी तरफ से हमारी ओर डेरा बाबा नानक और कलानौर में बार-बार ड्रोन भेजे जा रहे हैं। हाल में जो आया, वो गोलीबारी होने पर वापस लौट गया।

पंजाब पुलिस पहली बार पाक से सटे जिलों के लिए बनाएगी बटालियन, हाई-टेक्नोलॉजी से लैस होंगे थाने, घुसपैठियों से होगा मुकाबलापंजाब पुलिस पहली बार पाक से सटे जिलों के लिए बनाएगी बटालियन, हाई-टेक्नोलॉजी से लैस होंगे थाने, घुसपैठियों से होगा मुकाबला

अमेरिका में बैठे आतंकियों ने भेजे थे हथियार

अमेरिका में बैठे आतंकियों ने भेजे थे हथियार

कुुछ महीने पहले विदेशी हथियारों का जखीरा भी पाकिस्तान से पंजाब में पहुंचाया गया था। पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर ने पिस्टल की बड़ी खेप बरामद की। जिससे सूबे में आतंकी वारदातों को बढ़ाने के लिए टेरर फंडिंग व हथियार तस्करी की पाकिस्तानी साजिश बेनकाब हुई। पुलिस ने कत्थूनंगल के पास नाकेबंदी कर जगजीत सिंह उर्फ जग्गू निवासी पुरियां कला (बटाला) को आई-20 कार से 48 विदेशी पिस्टल समेत गिरफ्तार किया था। जग्गू का कनेक्शन पाकिस्तानी, अमेरिकी, कनाडा व ब्रिटेन आधारित भारत विरोधी-खालिस्तानी संगठनों से था। पुलिस के मुताबिक, बरामद किए गए हथियारों की कीमत 4 करोड़ से ज्यादा थी। वे हथियार चीन, इटली व तुर्की मेड थे।

Comments
English summary
Pakistani drone shot down by BSF troops in the Ferozpur border sector, items were recovered
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X