क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करिए इस खास ट्रेन में सफर,होटल से लेकर डिस्को तक की है सुविधा, किराया 4.38 लाख रु.

इस डबल डेकर ट्रेन में होटल, रेस्टोरेंट, स्पा, डांस क्लब और जिम की सुविधा है। आप अप नी पसंद के हिसाब से खाना ऑर्डर कर सकते है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ट्रेन का सफर सबसे आरामदायक सफर होता है। लोगों के आराम और सफर के दौरान उनके मनोरंजन के लिए रेलवे हमेशा से पहल करती रही है। अगर बात स्पीड की करें तो जापान के ट्रेनें सबसे आगे है। हाई स्पीड ट्रेन हो या बुलेट ट्रेन जापान इन सबमें सबसे आगे है।

हाई स्पीड और बुलेट ट्रेनों के साथ आप जापान की रेलवे में एक और खास नाम जुड़ गया है। लग्जरी ट्रेनों के मामले में भी जापान सबसे आगे निकल गया है। यहां एक खास ट्रेन तैयार की गई है, जिसमें होटल से लेकर जिम, डिस्को और हॉस्पिटल जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद है। आइए जानें इस ट्रेन के बारे में कुछ खास बातें...

क्या है खास

क्या है खास

इस डबल डेकर ट्रेन में होटल, रेस्टोरेंट, स्पा, डांस क्लब और जिम की सुविधा है। आप अप नी पसंद के हिसाब से खाना ऑर्डर कर सकते है। वहीं ट्रेन में यात्रियों के लिए महंगी से मंहगी शराब रखी गई है। इतना ही नहीं ट्रेन में आपातकाल की स्थिति से निजात पाने के लिए हाईटेक अस्पताल भी मौजूद है।

स्पीड के साथ-साथ मनोरंजन का पूरा ख्याल

स्पीड के साथ-साथ मनोरंजन का पूरा ख्याल

जापान की लग्जरी बुलेट ट्रेन शिकी शिमा में यात्रियों के लिए फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। इस खास ट्रेन में लोगों के लिए होटल, जिम, हॉस्पिटल, एयरकंडीशंड बाथरूम, पब जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद है।

 हर कंपार्टमेंट में सिर्फ दो पैसेंजर

हर कंपार्टमेंट में सिर्फ दो पैसेंजर


इस खास ट्रेन में 17 कंपार्टमेंट बनाए गए है। हर कंपार्टमेंट में सिर्फ दो लोग रह सकते है। हर कंपार्टमेंट में बेडरूम के साथ दो एयरकंडीशंड बाथरूम बनाए गए है। इसके अलावा हर कमरे में टीवी, शराब, जैसी तमाम मनोरंजन की व्यवस्था की गई है।

 कब से होगी शुरू

कब से होगी शुरू


जापान की ईस्ट रेलवे अपनी पहली लग्जरी बुलेट ट्रेन मई महीने में ट्रैक पर उतारने का फैसला किया है। ये ट्रेन टोक्यो से यूजावा तक जाएगी। ट्रेन कुल 36000 किमी का सफर करेगी, जिसमें उसे 4 दिन का वक्त लगेगा। इस बार में ट्रेन में 34 यात्री की सफर कर पाएंगे। ये ट्रेन पैसेंजर्स को फाइव स्टार होटल में बैठे होने की फीलिंग देगी।

 कितना है किराया

कितना है किराया


इस खास लग्जरी ट्रेन का किराया 4 लाख 38 हजार रुपए है। यानी दो दिन और दो रातों के इस सफर के लिए आपको 4.38 लाख रुपए किराए के तौर पर चुकाने होंगे। हलांकि इसमें आपके खाने-पीने के चार्ज भी जुड़े है। ट्रेन पहले दिन टोक्यो से हकीनोह और नारुको ऑनसेन पहुंचेगी। इसके बाद दूसरे दिन इकिनोसेकी पहुंचेगी। दो दिन के सफर के लिए आपको 1 लाख 85 हजार रुपए चुकाना होगा।

Comments
English summary
Home of the shinkansen, or bullet train, Japan is renowned for the efficiency of its rail network but it was only in 2014 that Kyushu Seven Stars, the country’s first luxury sleeper train, commenced service.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X