क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PICS: परमाणु संयंत्रों के आस-पास वन्य जीवों का बसेरा

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

भारतीय परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थलों के आस-पास के विशेष जोन वन्य-जीव समृद्ध हैं। जिवाष्म ईंधन आधारित विद्युत संयंत्रों से भिन्न परमाणु ऊर्जा स्वच्छ वायु प्रौद्योगिकी है जो प्रदूषण उत्सर्जक नहीं है और पर्यावरण अनुकूल है।

इस अंतरनिहित शक्ति के अतिरिक्त भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड(एनपीसीआईएल) के स्थलों पर प्रकृति के फलने-फूलने में मददगार दो घटनाएं नियमित रूप से हो रही हैं। पहली, इन स्थलों के आसपास प्रकृति और वन्य-जीव को संरक्षित किया जा रहा है और इसे विशेष पर्यावरण नेतृत्व कार्यक्रम (ईएसपी) के माध्यम से बरकरार रखा जा रहा है। दूसरी ,वन्यजीवों यथा पक्षियों और तितलियों को शरण देने के लिए और पारिस्थितिकी प्रणाली विकसित की जदा रही है और वास बनाए जा रहे हैं।

पढ़ें- जानवरों से जुड़ी बातें जो आप नहीं जानते

इसके साथ ही संयंत्र प्रचुरता से भरे हैं, तितलियां उड़ रही हैं, पक्षियां घूम और चहक रही हैं, जीव-जंतु शांतिपूर्वक विचरण कर रहे हैं। यहां 250 से अधिक पक्षियां देखी जाती हैं। कर्नाटक के कैगा में एनपीसीआईएल के संयंत्र के आस-पास ही पक्षियों की 245 प्रजातियां हैं। एनपीसीआईएल के उत्तर प्रदेश के नरोरा संयंत्र में 295 पक्षियां हैं। इसी प्रकार भारतीय परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थलों के आसपास अनगिनत तितलियां मंडराती रहती हैं। यहां उनके लिए प्रचुर मात्रा में भोजन उपलब्ध है।

कर्नाटक में कैगा

कर्नाटक में कैगा

पश्चिमी घाट, कर्नाटक में कैगा उत्पादन स्टेशन का दृश्य ।

कैगा उत्पादन स्टेशन का विशेष जोन

कैगा उत्पादन स्टेशन का विशेष जोन

कर्नाटक के कैगा उत्पादन स्टेशन के विशेष जोन में लिया गया विशाल वुड स्पाइडर का चित्र।

ककरापार परमाणु विद्युत स्टेशन।

ककरापार परमाणु विद्युत स्टेशन।

गुजरात में ककरापार परमाणु विद्युत स्टेशन।

स्टेशन के जोन में पीत

स्टेशन के जोन में पीत

गुजरात में ककरापार परमाणु विद्युत स्टेशन के जोन में पीत छटा बिखेरता कैसिया फिस्तुला का वृक्ष।

विद्युत स्टेशन के निकट घोसला

विद्युत स्टेशन के निकट घोसला

गुजरात के ककरापार परमाणु विद्युत स्टेशन के निकट घोसला बनाने की सामग्री के साथ लिया गया प्रिनिया पक्षी का चित्र।

मादा एशियाई पैराडाइज

मादा एशियाई पैराडाइज

गुजरात के ककरापारा विद्युत स्टेशन के विशेष जोन में मादा एशियाई पैराडाइज फ्लाईकैचर का चित्र।

मद्रास परमाणु विद्युत स्टेशन

मद्रास परमाणु विद्युत स्टेशन

तमिलनाडु में मद्रास परमाणु विद्युत स्टेशन का दृश्य।

मध्य एशिया से आई एक पक्षी

मध्य एशिया से आई एक पक्षी

तमिलनाडु के कलपक्कम में मद्रास परमाणु विद्युत स्टेशन के आस-पास सर्दियों में मध्य एशिया से आई एक पक्षी।

नरोरा परमाणु विद्युत

नरोरा परमाणु विद्युत

उत्तर प्रदेश के नरोरा परमाणु विद्युत स्टेशन का दृश्य।

नरोरा के पास घड़ियाल

नरोरा के पास घड़ियाल

भारतीय परमाणु विद्युत संयंत्रों के आस-पास की पारिस्थितिक प्रणाली में अनेक जल जन्तु भी हैं। उत्तर प्रदेश के नरोरा विद्युत स्टेशन के अलग जोन में एक घड़ियाल।

नील गाय

नील गाय

उत्तर प्रदेश के नरोरा परमाणु विद्युत स्टेशन के विशेष जोन में विचरण करता एक नील गाय।

ब्राहमिनी बत्तक

ब्राहमिनी बत्तक

सर्दियों में मध्य एशिया से आने वाला ब्राहमिनी बत्तक। बत्तकों का यह झुंड उत्तर प्रदेश के नरोरा परमाणु विद्युत संयंत्र के निकट गंगा नदी में।

छोटे पंख वाली एक पक्षी

छोटे पंख वाली एक पक्षी

उत्तर प्रदेश के नरोरा परमाणु विद्युत संयंत्र के निकट छोटे पंख वाली एक पक्षी।

विशेष जोन के अंदर नील गाय

विशेष जोन के अंदर नील गाय

उत्तर प्रदेश के नरोरा विद्युत स्टेशन के विशेष जोन के अंदर नील गाय।

रावतभाटा में दुर्लभ पक्षी

रावतभाटा में दुर्लभ पक्षी

रावतभाटा में राजस्थान परमाणु विद्युत स्टेशन के निकट लिया गया बड़े पंख वाला गिद्ध जिप्स इंडिकस का चित्र। भारत में यह दुर्लभ पक्षियों में है।

कुदनकुलम के पास सारस

कुदनकुलम के पास सारस

तमिलनाडु में कुदनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना के निकट झील में तैरते सारस।

तितली गार्डेन

तितली गार्डेन

तितलियों को शरण देने के लिए तितली गार्डेन बनाना आएसपी का हिस्सा है। महाराष्ट्र में तारापुर परमाणु विद्युत स्टेशन में स्थापित तितली गार्डेन में एक तिरंगी चौरस तितली रस सुधा लेते हुए।

तारापुर

तारापुर

महाराष्ट्र में तारापुर परमाणु विद्युत स्टेशन के विशेष जोन में डैमसेलफ्लाई।

महाराष्ट्र के तारापुर

महाराष्ट्र के तारापुर

महाराष्ट्र के तारापुर विद्युत स्टेशन , आकाश में उड़ती एक पक्षी ।

कुदनकुलम में तितली

कुदनकुलम में तितली

तमिलनाडु के कुदनकुलम परमाणु विद्युत स्टेशन के निकट लिया गया गहरे गुलाबी रंग की तितली का चित्र।

कुदनकुलम

कुदनकुलम

तमिलनाडु में कुदनकुलम परमाणु स्टेशन के निकट भारतीय लहरदार पक्षी।

Comments
English summary
The exclusion zones that surround the Indian nuclear power plants are blessed with a spectrum of wildlife.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X