क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Career Tips: बारहवीं के बाद आप कर सकते हैं ये रोजगारपरक कोर्स

By Annu Mishra
Google Oneindia News

बारहवीं (10+2) के नतीजे आने शुरू हो गये हैं। हर घर में कुछ इस प्रकार की चर्चाएं गर्म हैं- "अब अंकित आगे क्या करेंगे?" नीतू को कौन सा कोर्स कराया जाये?" "शाहीन के को बीए करना चाहिये या बीसीए, या फिर फैशन डिजाइनिंग में....?" ऐसे सवालों के बाद छात्र भी सोच में पड़ जाते हैं कि करें तो क्या करें।

जिन्होंने हाल ही मैं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी हैं और इंतजार कर रहे हैं, एक नई दुनिया में कदम रखने का। वो नई दुनिया जो उनकी सफलता का रास्ता उन्हें मदद करेगी अपनी एक नई और अलग पहचान बनाने में। पर सफलता का यह रास्ता ढूंढना कोई आसान काम नहीं है। ऐसे समय में जहां इंतजार होता है एक नए कल का वहीं यह उलझन भी होती है कि इस सफलता के लिये रास्ता कौन सा चुना जाए?

बेहतर करियर के लिए उचित विकल्प चुनना बहुत जरुरी है। क्योंकि सफलता न केवल मेहनत से मिलती है बल्कि उचित समय में उचित निर्णय लेने से मिलती है। अपनी योग्यता के आधार पर विकल्प चुनना हर विद्यार्थी के लिए अनिवार्य है किसी भी दवाब में आकर या करियर के सभी क्षेत्रों की जानकारी के अभाव में कोई फैसला करना करना आपके करियर के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। इसलिये यह बेहद जरुरी है कि आपको पता होना चाहिये कि आप अपने 12 वीं में चयनित विषय (आर्ट, कॉमर्स ऑर साईंस) के आधार पर किस किस क्षेत्र में आगे अपना करियर बना सकते हैं।

संभावनाएं असीम हैं बस जरुरत है जागरुकता की। हर विद्यार्थी की बौद्धिक क्षमता अलग अलग होती है जरूरी नहीं की सभी बड़े सरकारी अफसर ही बन जाएं और यह भी जरूरी नहीं कि आप अगर 80 या 90 फीसदी नम्बर नहीं ला पाते तो आप का सुनहरा भविष्य नहीं बन सकता। इस मानसिकता को भी खुद पर हावी न होने दें कि सिर्फ सरकारी नौकरियां ही अच्छी होती हैं। आपको अपनी रुचि ऑर टैलेंट के हिसाब से ही अपने करियर का निर्धारण करना है बस इस सोच के साथ आगे बढिए।

तो आइये आपको बताते हैं कि कला (आर्ट) के छात्रों के लिए वो कौन कौन से क्षेत्र हैं, जो उनके करियर का बेहतर विकल्प बन सकते हैं।

फैशन डिजाइनिंग

फैशन डिजाइनिंग

प्लस 2 के बाद फैशन डिजाइनिंग का कोर्स एक बेहतर ऑरर अप टू डेट विकल्प है। अगर आपको फैशन ही दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है ऑर आपकी दिलचस्पी डिजाइनिंग के क्षेत्र में हैं तो यहयह कोर्स आपको सफलता दिला सकता है।

इवेंट मैनेजमेंट

इवेंट मैनेजमेंट

इवेंट मैनेजमेंट कोर्स भी प्लस टू के बाद एक अच्छा विलल्प है और प्रोफेशनली इस कोर्स की डिमांड भी बहुत है। इस फिल्ड को चुनकर आप बहुत कम समय में को चुनकर आप बहुत कम समय में मुकाम तक पहुंच सकते हैं।

मास कम्युनिकेशन

मास कम्युनिकेशन

मास कम्यूनिकेशन आज के समय में बहुत फेमस कोर्स है। इसके जरिए आप पत्रकार ही नहीं बल्कि कंटेंट राइटर, टेक्न‍िकल राइटर, कंटेंट एडिटर, प्रूफ रीडर, पब्ल‍िक रिलेशन ऑफीसर बन सकते हैं। विज्ञापन के क्षेत्र में मार्केटिंग के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं।

विदेशी भाषा कोर्स

विदेशी भाषा कोर्स

आज जब देश में मल्टिनेशनल कम्पनियों की संख्या बढती जा रही है ऐसे में फॉरेन लैंग्वेज कोर्स आपके लिए लाभकारी हो सकता है। न सिर्फ प्राइवेट सेक्टर में बल्कि गवर्नमेंट सेक्टर में भी यह कोर्स सफलता दिला सकता है।

एक्टिंग कोर्स

एक्टिंग कोर्स

अगर आपकी रुचि एक्टिंग की फील्ड में आप एकटर बनना चाहते हैं तो प्लस टू के बाद आप सीधे एक्टिंग कोर्स कर सकते हैं। कई सरकारी और निजी संस्थान हैं जहां आप एक्टिंग फिल्ड में आगे बढ़ सकते हैं।

ब्यूटीशियन कोर्स

ब्यूटीशियन कोर्स

ब्यूटीशियन की डिमांड हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े स्तर पर हैं ऐसे में आप बतौर ब्यूटीशियन अपने बेहतर करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए भी कई मशहूर संस्थान है।

उद्यमिता

उद्यमिता

यदि आप आगे चलकर अपने खुद के बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो यह कोर्स आपकी मदद कर सकता है। यहां आपको ट्रेनिंग दी जाती हैं कि आप किस तरह के बिजनेस शुरु कर सकते हैं और उन्हें डेवलोप कैसे कर सकते हैं। इसके लिये भारतीय उद्यमिता संस्थान सर्वश्रेष्ठ संस्थान है।

होटल मैनेजमेंट कोर्स

होटल मैनेजमेंट कोर्स

प्लस टू के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी एक अच्छा विकल्प है। आज लाखों की तादाद में युवा वर्ग इस ओर अग्रसर हो रहा है और सफलता पा रहा है।

टूरिस्ट मैनेजमेंट

टूरिस्ट मैनेजमेंट

अगर अपने देश के इतिहास में आपकी रुचि है और पर्यटन के क्षेत्र में आपका रुझान है तो आप टूरिस्ट मैनेजमेंट का कोर्स करके बतौर टूरिस्ट गाइड अपना करियर शुरु कर सकते हैं।

साइकोलोजिस्ट

साइकोलोजिस्ट

अगर आपने प्लस टू में साइकोलोजी पढ़ा है और आपका इस विषय में रुझान है तो आप आगे भी साइकोलोजिस्ट के कोर्स के लिए भी एप्लाई कर सकते हैं।

श‍िक्षक

श‍िक्षक

इसके अलावा अगर आप अकैडमिक लाइन में ही जाना चाहते हैं तो देश की टॉप यूनिर्वसिटीज़ से बीए या बीए ऑनर्स का कोर्स करने के बाद आप बीएड कर सकते हैं।

गवर्नमेंट सेक्टर

गवर्नमेंट सेक्टर

आप अगर गवर्नमेंट सेक्टर में जाना चाहते हैं तो एसएससी, एलडीसी, रेलवे जॉब, बेकिंग क्लर्क जॉब, कॉन्सेटेबल जेबीटी, एनटीटी, आईबी( असिस्टेंट) आदि के लिए भी एप्लीकेबल हो सकते हैं।

लाइब्रेरिअन

लाइब्रेरिअन

इसके अतिरिक्त प्लस टू के बाद आप लाइब्रेरिअन का कोर्स करके भी गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों ही संस्थानों में में लाइब्रेरिअन के रुप में अपना करियर शुरु कर सकते हैं।

आई टी सेक्टर

आई टी सेक्टर

यदि आप आई टी सेक्टर में जाना चाहते हैं तो आप बैचलर इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (बीसीए) करके आई टी फिल्ड में भी अपना करियर बना सकते हैं।

लॉ

लॉ

प्लस टू के बाद लॉ करना भी आपके करियर के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है। आप ऐलऐलबी करके वकील बन सकते हैं।

फाइन आर्टस कोर्स

फाइन आर्टस कोर्स

आर्टस के विद्यार्थियों के लिए फाइन आर्टस का विकल्प भी बेहतर साबित हो सकता है, इस कोर्स को करके आप चाहे तो अपना खुद का बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं।

मल्टीमीडिया

मल्टीमीडिया

मल्टीमीडिया का कोर्स कर आप एनीमेशन व विज्ञापन के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।

Comments
English summary
Results of class 12 are coming in all over India. Here are the career options for Arts Students who passed Class 12 this year.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X