क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bhopal Gas Tragedy: वो काली रात... जब दर्द से चिल्ला उठा था ‘भोपाल' और भाग गया मुख्य आरोपी

भोपाल गैस त्रासदी को हुए 38 बरस हो चुके हैं। 2 और 3 दिसंबर, 1984 की रात को कुछ ही घंटों में हजारों लोग ‘मौत की नींद' सो चुके थे। आज भी उस काली रात का दंश झेल रहे हैं भोपाल के लोग, पढ़िए उस काली रात की दास्तान।

Google Oneindia News

Bhopal Gas Tragedy That black night when Bhopal screamed
भोपाल गैस कांड स्वतंत्र भारत के इतिहास की सबसे दर्दनाक औद्योगिक त्रासदी है। यह 4 दशकों से चला आ रहा ऐसा जख्म है जो 38 साल बाद भी लोगों के जेहन में ताजा है। साल 1984 की भोपाल की एक केमिकल फैक्‍ट्री से हुए जहरीली गैस के रिसाव से रात को चंद घंटों में हजारों मासूम लोगों ने अपनी जान गवां दी। इतना ही नहीं, त्रासदी का असर लोगों की अगली पीढ़ियों तक ने भुगता मगर सबसे दुखद बात यह है कि हादसे के जिम्‍मेदार आरोपी को कभी सजा नहीं हुई।

कैसे लीक हुई थी जहरीली गैस?
पंजाब केसरी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2 दिसंबर की रात 8 बजे यूनियन कार्बाइड कारखाने में काम करने वाली रात की शिफ्ट शुरू हो चुकी थी। सुपरवाइजर और मजदूर अपना-अपना काम कर रहे थे। एक घंटे बाद 9 बजे करीब 6 कर्मचारी भूमिगत टैंक के पास पाइपलाइन की सफाई कर रहे थे।

रात 10 बजे के करीब उस भूमिगत टैंक में रासायनिक प्रतिक्रिया शुरू हुई और एक साइड पाइप से टैंक E610 में पानी घुस गया। पानी घुसते ही जोरदार रिएक्शन होने लगा। इस बीच अचानक टैंक का तापमान बढ़कर 200 डिग्री सेल्सियस हो गया। जबकि तापमान 4 से 5 डिग्री के बीच रहना चाहिए था।

रात 10:30 बजे टैंक से गैस पाइप के जरिए टॉवर से गैस का रिसाव शुरू हो गया और लगभग 45-60 मिनट के अंदर 40 मीट्रिक टन एमआईसी का रिसाव हो गया। इसके बाद रात 12:15 बजे वहां पर मौजूद कर्मचारियों की घुटन से मौत होने लगी। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता तभी खतरे का सायरन बजने लगा। टैंक से भारी मात्रा में निकली जहरीली गैस पूरे शहर में फैल गई। जहरीली गैस की चपेट में भोपाल का पूरा दक्षिण-पूर्वी इलाका आ चुका था। देखते ही देखते चारों तरफ लाशों का अंबार लग गया।

कितनी हुई मौतें, सरकार ने क्या छिपाया?
उस रात की अगली सुबह 3 दिसंबर तक हजारों लोग मौत की नींद सो चुके थे। मरने वालों की संख्या को लेकर अलग-अलग एजेंसियों के आंकड़े भी अलग-अलग और समय-समय पर बदलते भी गए। पहले अधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या 2,259 बताई गई। वहीं तब की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 3,787 लोगों के मरने की पुष्टि की थी। जबकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि 8000 से ज्यादा लोगों की मौत तो दो सप्ताह के अंदर ही हो गई थी और अन्य 8000 से ज्यादा लोग गैस रिसाव से फैली बीमारियों के कारण मारे गये थे।

गौर करने वाली बात ये भी है कि साल 2006 में ही एमपी सरकार के द्वारा कोर्ट में दिए हलफनामे में बताया गया था कि गैस रिसाव में 5,58,125 लोग जख्मी हुए थे। उनमें से 38,478 आंशिक तौर पर अस्थायी विकलांग हुए और 3,900 स्थायी रूप से विकलांग हो गए। साथ ही करीब 2000 हजार जानवर भी शिकार हुए थे।

सरकार को पता था जहरीली गैस के बारे में?
दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उस जमाने के एक पत्रकार राजकुमार केसवानी ने 1982 से 1984 के बीच इस कंपनी को लेकर खुलासा किया था कि अन्य कंपनियां कारबेरिल के उत्पादन के लिए कुछ और इस्तेमाल करती है। जबकि UCIL (यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड) ने मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) का इस्तेमाल किया। MIC एक जहरीली गैस है। चूंकि इसके इस्तेमाल से उत्पादन खर्च काफी कम पड़ता था, इसलिए यूसीआईएल ने इस जहरीली गैस को अपनाया। UCIL की फैक्ट्री में कीटनाशक तैयार किया जाता था। पत्रकार राजकुमार केसवानी ने इस पूरे मामले पर तकरीबन चार-पांच आर्टिकल लिखे थे। हर आर्टिकल में उन्होंने यूसीआईएल प्लांट के खतरे के बारे में लिखा था। इसके बाद भी सरकार ने उनकी बात को अनसुना कर दिया।

कौन था मुख्य आरोपी?
UCIL (यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड) का चेयरमैन वारेन एंडरसन इस त्रासदी का मुख्‍य आरोपी था लेकिन उसे कभी सजा नहीं मिली। दरअसल 1 फरवरी 1992 को भोपाल के कोर्ट ने एंडरसन को फरार घोषित कर दिया था। एंडरसन के खिलाफ कोर्ट ने 1992 और 2009 में दो बार गैर-जमानती वारंट भी जारी किया था, पर उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका।

सरकारी गाड़ी से भगाने का आरोप
News18 India की एक खबर के मुताबिक पुलिस और प्रशासन के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने वारेन एंडरसन को विशेष विमान तक सरकारी वाहन से खुद छोड़ा था। इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई गई थी। घटना की तीन साल तक जांच करने के बाद सीबीआई ने वारेन एंडरसन सहित यूनियन कार्बाइड के 11 अधिकारियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी।

वारेन एंडरसन को कभी भारत नहीं लाया जा सका। उसकी अनुपस्थिति में ही पूरा केस चला। जून 2010 में इस मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। फैसले में कार्बाइड के अधिकारियों को जेल और जुर्माने की सजा सुनाई। अधिकारियों ने जुर्माना भरा और सेशन कोर्ट में अपील दायर कर दी।

तत्कालीन डीएम ने किताब में लिखी पूरी कहानी
भोपाल गैस कांड के समय कलेक्टर रहे मोती सिंह ने अपनी किताब 'भोपाल गैस त्रासदी का सच' में उस बात को उजागर किया, जिसके चलते वारेन एंडरसन को भोपाल से जमानत देकर भगाया गया। मोती सिंह ने अपनी किताब में पूरे घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए लिखा कि वारेन एंडरसन को कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह के आदेश पर छोड़ा गया था।
यहां गौर करने वाली बात ये है कि अर्जुन सिंह उस समय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और राज्य में कांग्रेस की सरकार थी। उन्होंने लिखा कि वारेन एंडरसन के खिलाफ पहली FIR गैर जमानती धाराओं में दर्ज की गई थी। इसके बाद भी उन्हें जमानत देकर छोड़ा गया। जबकि दूसरे आरोपी शकील अहमद कुरेशी के बारे में कोई नहीं जानता कि वो कौन है और कैसा दिखता है। कुरेशी एमआईसी प्रोडक्शन यूनिट में ऑपरेटर था। कुरेशी के सामने न आने से पूरी घटना का खुलासा नहीं हो सका है।

एयरपोर्ट छोड़ने गए थे तत्कालीन एसपी?
वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक आज से तकरीबन पांच साल पहले मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने गैस पीड़ित संगठनों की ओर से पेश निजी इस्तगासे पर यूनियन कार्बाइड के चेयरमैन वॉरेन एंडरसन को भगाने में मदद करने पर तत्कालीन कलेक्टर मोती सिंह और तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वराज पुरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने को कहा था।
आरोप लगाया गया कि एंडरसन को तत्कालीन एसपी स्वराज पुरी शाम करीब 4 बजे रेस्ट हाउस से खुद की गाड़ी में एयरपोर्ट लेकर पहुंचे थे, जहां पहले से खड़े विमान में एंडरसन तत्काल पहले दिल्ली पहुंचा और वहां से अमेरिका भागने में सफल हो गया था।

राजीव गांधी नहीं पीवी नरसिंह पर लगाया आरोप!
वहीं साल 2010 में इस मामले में राजीव गांधी, अर्जुन सिंह के साथ-साथ पीवी नरसिंह राव जो तत्कालीन गृहमंत्री थे, उनका भी नाम आया था। जून 2010 में जब इस मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया तब विपक्ष ने अर्जुन सिंह पर एंडरसन को भगाने का आरोप लगाया।

बीबीसी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि तब राज्यसभा में भोपाल गैस कांड पर बहस में हिस्सा लेते हुए अर्जुन सिंह ने कहा था कि उन पर लगे सारे आरोप निराधार हैं। साथ ही कहा कि राजीव गांधी ने एंडरसन के संबंध में एक भी शब्द नहीं कहा था। उन पर किसी तरह का आरोप लगाना गलत है।

अर्जुन सिंह ने कहा कि इस त्रासदी से भावुक होकर वे अपना पद छोड़ना चाहते थे तब तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था। मैंने तो भोपाल गैस कांड में वॉरेन एंडरसन को गिरफ़्तार करने का लिखित आदेश दिया था। जबकि एंडरसन को ज़मानत देने के लिए उनके पास गृह मंत्रालय से फ़ोन कॉल आए थे। अर्जुन सिंह ने कहा कि उन्होंने ये फ़ैसला राज्य के मुख्य सचिव पर छोड़ दिया था। इसके बाद विपक्षी नेताओं ने अर्जुन सिंह के इस बयान को झूठ बताते हुए कहा था कि उस समय पीवी नरसिंह राव गृह मंत्री थे और वे अब इस दुनिया में नहीं हैं और न ही राज्य के मुख्य सचिव जीवित हैं।

उल्लेखनीय है कि अर्जुन सिंह जीवन भर नेहरू गांधी परिवार के वफादार रहे और जब नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री एवं कांग्रेस अध्यक्ष थे, तो उनके विरोध में कुछ नेताओं के साथ मिलकर तिवारी कांग्रेस के नाम से एक अलग पार्टी बना ली थी। बाद में सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर तिवारी कांग्रेस का मूल कांग्रेस में विलय कर दिया गया। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि वारेन एंडरसन को भारत छोड़कर भागने में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही मदद की थी।

एंडरसन को नहीं मिली सजा
बता दें कि 1 फरवरी 1992 को भोपाल की कोर्ट ने एंडरसन को फरार घोषित कर दिया था। इसके बाद अदालत ने एंडरसन के खिलाफ 1992 और 2009 में दो बार गैर-जमानती वारंट भी जारी किया, मगर उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। वहीं साल 2014 के सितंबर महीने में वॉरेन एंडरसन की मौत हो गई और उसे कभी इस मामले में सजा नहीं मिली।

Bhopal Gas Kand : भोपाल गैस कांड के 38 साल बाद भी नहीं भरे हैं जख्‍म, रुला देगी इन पीड़ितों की दास्‍तां Bhopal Gas Kand : भोपाल गैस कांड के 38 साल बाद भी नहीं भरे हैं जख्‍म, रुला देगी इन पीड़ितों की दास्‍तां

तीसरी पीढ़ी झेल रही है दंश
गैस पीड़ित की लड़ाई लड़ने वाले संगठनों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन अक्टूबर 1991 में फैसला सुनाया था कि गैस पीड़ितों के बाद में पैदा हुए कम से कम एक लाख बच्चों को चिकित्सीय बीमा कवरेज प्रदान किया जाए, मगर आज तक एक भी बच्चे का बीमा नहीं कराया गया है।

Comments
English summary
Bhopal Gas Tragedy That black night when Bhopal screamed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X