क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Azadi Ka Amrit Mahotsav: 'परमाणु परीक्षण' से 'अग्निपथ' तक, जानिए देश के कुछ बड़े फैसलों के बारे में ..

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 10 अगस्त। देश आजादी का 'अमृत महोत्सव' मना रहा है। देशवासी बड़े ही जोश से आजादी के इस महापर्व को मनाने में जुटे हैं। कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर तैयारी हो रही है तो कहीं पर कोई सोशल इवेंट हो रहे हैं। इन 75 सालों में देश में काफी कुछ हुआ, कुछ अच्छे इवेंट हुए तो कभी देश कुछ कष्टों से भी गुजरा। नापाक दुश्मनों की जब भी नजर हमारी ओर पड़ी, हमारे देश के वीरों ने उन आंखों को ही फोड़ दिया। देश प्रगति के पथ पर आगे चल रहा है, आइए आजादी के इस महापर्व पर हम कुछ बड़े फैसलों की बातें करें, जिसने देश और समाज की दिशा और तस्वीर को ही बदल कर रख दिया।

परमाणु परीक्षण से लेकर कारगिल युद्ध तक

परमाणु परीक्षण से लेकर कारगिल युद्ध तक

  • परमाणु परीक्षण: साल 1998 में पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण करके भारत ने नया इतिहास रचा था।
  • हाईवे नेटवर्क योजना: दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता को हाईवे नेटवर्क के जरिए जोड़ा गया।
  • सदा-ए-सरहद बस सेवा : इस योजना का प्रारंभ अटल सरकार ने किया था लेकिन 2001 में हुए संसद हमले के बाद इस सेवा को बंद कर दिया गया था लेकिन साल 2003 में ये सेवा फिर से प्रारंभ हो गई।
  • सर्व शिक्षा अभियान: शिक्षा को मौलिक अधिकार माना गया।
  • 'चंद्रयान 1' : 'जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान' का नारा देने वाली अटल सरकार ने ' चंद्रयान 1' के जरिए भारत के पहले चंद्र मिशन की शुरुआत की थी।
  • कारगिल युद्ध : ऑप्रेशन विजय के जरिए 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल में पाकिस्तान को हराकर तिरंगा फहराया था लेकिन इस युद्ध में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए थे।
  • भारत संचार निगम लिमिटेड : संचार क्रांति के तहत 15 सितंबर 2000 को बीएसएनएल का गठन हुआ था।

Azadi Ka Amrit Mahotsav: जब गुरुदेव ने कहा-'आजादी का मतलब केवल अंग्रेजों से मुक्त होना नहीं है बल्कि...'Azadi Ka Amrit Mahotsav: जब गुरुदेव ने कहा-'आजादी का मतलब केवल अंग्रेजों से मुक्त होना नहीं है बल्कि...'

मनरेगा से लेकर अधिकार अधिनियम तक

मनरेगा से लेकर अधिकार अधिनियम तक

  • मनरेगा : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम ने देश की तस्वीर बदलने में बड़ा रोल अदा किया है। इस योजना का प्रारंभ साल 2006 में हुआ था।
  • खाद्य सुरक्षा कानून: गांव की 75 फीसदी आबादी को सस्ते दामों में अनाज मुहैया कराना मकसद।
  • DBT: सब्सिडी में करप्शन रोकने के लिए DBT की शुरुआत हुई।
  • शिक्षा आधिकार अधिनियम 2009 : 6 से 14 साल की उम्र के बच्चे को मुफ्त शिक्षा का अधिकार।
  • सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 : इस नियम के तहत नागरिकों के प्रति सरकार की जवाबदेही तय हुई।
राम मंदिर पर आया फैसला

राम मंदिर पर आया फैसला

  • अयोध्या मंदिर-मस्जिद विवाद का फैसला: राम मंदिर का फैसला देश के बड़े फैसलों में से एक रहा।
  • जनधन योजना: इस स्कीम के तहत हर परिवार को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा गया।
  • आयुष्मान भारत: BPL परिवारों को 5 लाख रुपए तक कैशलेस स्वास्थ्य बीमा देना।
  • उज्ज्वला योजना: BPL परिवारों को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन मुफ्त।
  • स्वच्छ भारत योजना: ग्रामीण और शहरी इलाकों में शौचालय बनवाना।
  • सुकन्या समृद्धि योजना: बालिकाओं के सुखद भविष्य के लिए शुरू की गई है।

Azadi Ka Amrit Mahotsav: 'चाह नहीं मैं सुरबाला के... ' कहकर माखनलाल चतुर्वेदी ने किया सबको भावविभोरAzadi Ka Amrit Mahotsav: 'चाह नहीं मैं सुरबाला के... ' कहकर माखनलाल चतुर्वेदी ने किया सबको भावविभोर

कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भारत

कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भारत

  • जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना देश के बड़े फैसले में से एक है।
  • नोटबंदी: 8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपयों को बंद करने का ऐलान किया था।
  • जीएसटी: जीएसटी को 'एक देश, एक कर' के नारे के साथ पेश किया गया।

Amrit Mahotsav: 'खुश रहो अहले-वतन, हम तो सफर करते हैं', बिस्मिल के शब्द भरते थे क्रांतिकारियों में जोशAmrit Mahotsav: 'खुश रहो अहले-वतन, हम तो सफर करते हैं', बिस्मिल के शब्द भरते थे क्रांतिकारियों में जोश

  • सर्जिकल स्ट्राइक : भारतीय जवानों ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकियों को निशाना बनाया।
  • बालाकोट एयर स्ट्राइक: भारतीय वायुसेना ने पीओके में घुसकर बमबारी की थी।
  • तीन तलाक के खिलाफ कानून ने भी देश की बदली तस्वीर को पेश किया।
  • CAA-NRC पर आए फैसले ने भी देश के सामने नई तस्वीर आई।
  • सरकारी बैंकों का विलय भी देश के बड़े फैसलों में शामिल है।
  • सवर्ण समुदाय को आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण भी सरकार के अहम फैसलों में से एक है।
  • अग्निपथ योजना भी देश के बड़े फैसले का हिस्सा है।

Comments
English summary
Azadi Ka Amrit Mahotsav is an initiative of the Government of India to celebrate and commemorate 75 years of independence. here is From 'Nuclear Test' to 'Agneepath', know about some big decisions of the country.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X