क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परमाणु बम भी नहीं उड़ा सकता बराक ओबामा का विमान

Google Oneindia News

पिछले भाग (Click on Previous) में आपने पढ़ा कि बराक ओबामा अपने इस विमान में उड़ते वक्त 2000 लोगों को एक साथ दावत दे सकते हैं। यही नहीं विमान में 100 लोगों का भोजन पकाने की व्यवस्था हमेशा रहती है। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह विमान कितना मजबूत है।

Air-force-one-350

85 ऑन बोर्ड टेलीफोन

इस प्‍लेन का अपना एक बैगेज लोडर है यानी ओबामा जब दिल्‍ली आएंगे तो उन्‍हें एयरपोर्ट की सुविधाओं पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
बैगेज लोडर किसी भी खतरे से राष्‍ट्रपति को बचाने के लिए प्‍लेन में दिया गया है।
इस प्‍लेन की खासियत इसमें इंस्‍टॉल इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स हैं।
प्‍लेन में 85 ऑनबोर्ड टेलीफोन, टू-वे रेडियो, फैक्‍स मशीनें और कंप्‍यूटर कनेक्‍शंस दिए गए हैं।
प्‍लेन में 19 टेलीविजन सेट्स हैं और हर तरह के ऑफिस इक्विपमेंट से लैस है।
प्‍लेन में दिया गया फोन सिस्‍टम पूरी तरह से सु‍रक्षित नॉर्मल एयर टू ग्राउंड कनेक्‍शन के लिए है।

45 हजार फीट की ऊंचाई से कहीं भी कॉल

राष्‍ट्रपति और उनका पूरा स्‍टाफ दुनिया के किसी भी कोने में हजारों फीट की ऊंचाई पर भी किसी से बात कर सकते हैं।
ऑन बोर्ड इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स में 238 मील की वायरिंग शामिल है।
इस वायरिंग से प्‍लेन की सुरक्षा करने के लिए हैवी मेटल शील्‍ड लगाई गई है।
न्‍यूक्लियर ब्‍लास्‍ट से प्‍लेन को बचाने के लिए इलेक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक पल्‍स से लैस इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लगाए गए हैं।

बी-2 बॉम्‍बर एयरक्राफ्ट्स से रि-फ्यूलिंग

इस प्‍लेन की खासियत है हवा में ही रि-फ्यूलिंग की सुविधा।
यूएस एयरफोर्स के बी-2 बॉम्‍बर एयरक्राफ्ट्स और दूसरे कॉम्‍बेट एयरक्राफ्ट्स इसे मिड एयर रि-फ्यूलिंग की सुविधा देते हैं।
इस प्‍लेन में लगे एडवांस्‍ड एवॉनिक्‍स और दूसरी सुविधांए इसे और खास बनाती हैं।
यह प्‍लेन इलेक्‍ट्रॉनिक काउंटर मेजर्स से लैस है यानी यह दुश्‍मन के रडार को ब्‍लॉक कर सकता है।
प्‍लेन के फ्लेयर्स मिसाइलों को भी नष्‍ट कर सकते हैं।

Comments
English summary
Air force one is fully secure even from a nuclear blast. Aircraft has other security features too.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X