एटा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Etah:करोड़ों की संपत्ति के लिए बड़े भाई ने की छोटे भाई और उसकी पत्नी की हत्या, भतीजे पर भी हथोड़े से किया हमला

Etah News: करोड़ों रुपए की जमीन के लिए बड़े भाई पंकज ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, तीन साल के भतीजे के सिर पर हथौड़ी से हमला किया था।

Google Oneindia News

Etah News

Etah News: दिल दहला देने वाली खबर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा (Etah) जिले से सामने आईं है। यहां करोड़ों रुपए की संपत्ति के लालच में अपने ही अपनों की जान के दुश्मन बन गए। जी हां...देहात कोतवाली क्षेत्र के श्रीकरा गांव में 25 वर्षीय जितेंद्र उर्फ दीटू और उसकी पत्नी 24 वर्षीय प्रीती की चाकुओं से गोदकर उसके सगे बड़े भाई पंकज और उसके साथी मांस विक्रेता ने हत्या कर दी। इतना ही नहीं, तीन साल के भतीजे के सिर पर हथौड़ी से हमला किया था और उसे मरा हुआ समझकर आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गए थे।

इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। हालांकि, इस हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए दोनों हत्यारोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया। यह वारदात एटा जिले के कोतवाली देहात इलाके के श्रीकरा गांव की है। यहां पकंज अपने छोटे भाई जितेंद्र के साथ रहता था। उनके पिता के पास पांच बीघा जमीन थी, जिसमें में ढाई-ढाई बीघा जमीन दोनों भाइयों के हिस्से में आई थी। वहीं, इनकी मां के नाम पर भी 7 बीघा जमीन थी, जो मायके से मिली थी।

इस जमीन की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए है। पुलिस की मानें तो दोनों बेटों में से छोटे बेटे जितेंद्र की तरफ उनकी मां का झुकाव कुछ ज्यादा था। तो वहीं, पंकज को इस बात का डर सताता था कि मां कहीं करोड़ों रुपए की जमीन जितेंद्र के नाम नहीं कर दें। जमीन के लालच में अंधे हुए पंकज ने अपने छोटे भाई जितेंद्र को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और इस प्लान में मांस बेचने वाले अपने दोस्त प्रवेंद्र को भी शामिल कर लिया। पंकज ने प्रवेंद्र को 5 लाख रुपए देने का वायदा भी किया था।

प्लान के तहत पंकज ने गैस बेल्डिंग का काम करने वाले 25 वर्षीय अपने छोटे भाई जितेंद्र उर्फ टीटू और उनकी 24 वर्षीय पत्नी प्रीती की सोमवार सुबह चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पंकज को अपने तीन साल के भतीजे पर भी दया नहीं आई और उस पर हथौड़े से वार किया। दोनों को लगा कि बच्चा भी मर गया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद मृतक के सगे भाई पंकज ने प्रीती के पिता व भाई सहित तीन के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस साक्ष्य बटोरने में जुटी थी।

जैसे-जैसे साक्ष्य मिलते गए आरोपितों पर शक बढ़ता गया। एसएसपी उदयशंकर सिंह ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि गांव व परिवार समेत 50 लोगों से पूछताछ की गई थी। मृतक के बड़े भाई पंकज से भी पूछताछ की गई थी। साथ ही मौके पर डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया था। छानबीन के दौरान डॉग ने खून से सने कपड़े खोज निकाल थे। वहीं, पूछताछ के दौरान पंकज गोल-मोल जबाव देता नजर आ रहा था। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई।

Recommended Video

एटा: दम्पति हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आलाक़त्ल सहित 2 हत्यारोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:- Prayagraj: कारोबारी अंकित का खून में लथपथ मिला शव, रात में दोस्तों के साथ की थी शराब पार्टीये भी पढ़ें:- Prayagraj: कारोबारी अंकित का खून में लथपथ मिला शव, रात में दोस्तों के साथ की थी शराब पार्टी

तो उसने संपति के लालच में आकर अपने दोस्त के साथ मिलकर जितेंद्र और उसकी पत्नी की हत्या की बात करने की बात कबूल कर ली थी। पुलिस ने आरोपितों के खून में सने कपड़े, चप्पल, घटना में प्रयुक्त एक बड़ा छुरा, एक छोटी छुरी, एक हथौड़ा तथा मोबाइल फोन बरामद किया है।

Comments
English summary
Etah police disclosed double life lost case in 24 hours and arrested two accused
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X