क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब ऐश्वर्या राय को मिला था पद्म श्री पुरस्कार, तो कैसा था बच्चन फैमिली का रिएक्शन?

ऐश्वर्या राय हर इंटरव्यू में अपने ससुराल वालों का जिक्र जरूर करती हैं। उन्होंने साल 2009 में एक इंटरव्यू में बताया था कि, जब उन्हें पद्म श्री से नवाजा गया तो अमिताभ और जया बच्चन का कैसा रिएक्शन था।

Google Oneindia News

मुंबई, 17 अगस्त: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भले ही बड़े पर्दे से लंबे समय से दूर हैं। लेकिन, एक वक्त ऐसा भी था जब एक्ट्रेस सिनेमा जगत में अपनी बुलंदियों को हासिल कर रही थीं। ऐश्वर्या राय बॉलीवुड जगत की पहली वो एक्ट्रेस हैं जिन्हें कम उम्र में ही पद्म श्री से नवाजा गया। साल 2009 में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि, आखिर उनके ससुराल वाले यानी अमिताभ और जया बच्चन का इस पर कैसा रिएक्शन था।

ऐश्वर्या राय को मिला था पद्म श्री पुरस्कार

ऐश्वर्या राय को मिला था पद्म श्री पुरस्कार

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में मुंबई में शादी की थी। तीन फिल्मों - उमराव जान, गुरु और धूम 2 में एक साथ काम करने के बाद अभिषेक ने टोरंटो में गुरु के प्रीमियर के बाद ऐश्वर्या को प्रपोज किया। जनवरी 2007 में दोनों की सगाई हो गई थी और तीन महीने बाद यानी अप्रैल 2007 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। साल 2009 में इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने ना सिर्फ अपने पति अभिषेक की तारीफ की बल्कि अपने ससुराल वालों की भी तारीफ कर बताया कि जब उन्हें पद्म श्री से नवाजा गया तो उन सबका रिएक्शन कैसा था।

कैसा था बच्चन फैमिली का रिएक्शन?

कैसा था बच्चन फैमिली का रिएक्शन?

ऐश्वर्या राय ने वर्व मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, "पद्म श्री से सम्मानित किया जाना एक अद्भुत पल था। लोगों ने कहा कि आप इसको अब तक प्राप्त करने वालों में सबसे कम उम्र की हैं। मैं इसे अपने माता-पिता को समर्पित करती हूं। यह बहुत खास था जब मेरे ससुराल वालों ने कहा कि हम परिवार में पांचवें पद्मश्री का स्वागत करते हैं"।

अभिषेक बच्चन की एक्ट्रेस ने की तारीफ

अभिषेक बच्चन की एक्ट्रेस ने की तारीफ

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने पति अभिषेक बच्चन की तारीफ कर बताया कि इस सक्सेस को उन्होंने कैसे स्पेशल बनाया। एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे दुनिया का सबसे अच्छा पति मिला है क्योंकि यह उसकी ताकत को दर्शाता है कि वह हर अवसर पर सार्वजनिक मंच पर अपनी महिला के साथ खड़ा हो सकता है और उसकी सराहना कर सकता है।"

ऐश्वर्या राय की अपकमिंग फिल्म

ऐश्वर्या राय की अपकमिंग फिल्म

आपको बता दें कि पूर्व विश्न सुदंरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को पद्म श्री पुरस्कार मिल चुका है। एक्ट्रेस को साल 2009 में ये सम्मान मिला था। उस वक्त ऐश्वर्या 36 साल की थी। उस वक्त एक्ट्रेस अपने अभिनय के करियर में चरम पर थीं। हालांकि, पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बनाई हुई है लेकिन अब जल्द ही एक्ट्रेस फिल्म पीएस-1 में नजर आने वाली हैं। जिसका हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था।

बच्चन परिवार में अब तक इतने मिल चुके हैं पद्म पुरस्कार

बच्चन परिवार में अब तक इतने मिल चुके हैं पद्म पुरस्कार

बच्चन परिवार में अब तक ये पांचवा पद्म श्री होगा। बता दें कि, अमिताभ बच्चन को साल 1984 में पद्म श्री और 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उनके पिता, दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन को 1976 में पद्म भूषण मिला था, जबकि उनकी पत्नी, मशहूर एक्ट्रेस जया बच्चन को साल 1992 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। वहीं साल 2009 में ऐश्वर्या को पद्मश्री मिला था। इसके बाद अमिताभ को उनके तीसरे पद्म पुरस्कार - पद्म विभूषण (2015), भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। पूरे परिवार में सिर्फ एक अभिषेक बच्चन हैं जिन्हें कोई भी पद्म पुरस्कार से अब तक सम्मानित नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने पहना सामने से खुला हुआ टॉप, एक साइड बिना पैंट में देख चकरा गया लोगों का सिरये भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने पहना सामने से खुला हुआ टॉप, एक साइड बिना पैंट में देख चकरा गया लोगों का सिर

Comments
English summary
when aishwarya rai awarded padma shri what was the reaction amitabh and jaya bachchan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X