
Urvashi Rautela ने फैंस से पूछा 'दिवाली कहां मनाऊं इंडिया या ऑस्ट्रेलिया?' यूजर्स बोले-'पहले ऋषभ भैया को मनाओ'
Urvashi Rautela Viral Video बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह फैंस से जुड़े रहने के लिए आए दिन पोस्ट शेयर करती रहती हैं। लेकिन जब से एक्ट्रेस ऑस्ट्रेलिया गई हैं तब से उनके पोस्ट को भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से जोड़ा जा रहा है। यूजर्स उनकी हर फोटो और वीडियो को ऋषभ पंत से जोड़ रहे हैं और उनकी ऑस्ट्रेलिया आने की वजह भी ऋषभ पंत को बता रहे हैं। वहीं एक बार फिर एक्ट्रेस ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।

उर्वशी रौतेला ने शेयर की वीडियो
बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। वह इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं और लगातार फैंस के साथ अपने अपडेट साझा कर रही हैं। वहीं एक बार फिर एक्ट्रेस एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह डार्ट बोर्ड पर निशाना लगाती नजर आ रही हैं। इसके बाद उर्वशी झूमकर डांस करने लगती हैं।

फैंस से पूछा ये सवाल
उर्वशी रौतेला की इस वीडियो में सबसे ज्यादा जिसने ध्यान खींचा वो है वीडियो में दिया मजेदार कैप्शन। उर्वशी रौतेला ने वीडियो शेयर कर कैप्शन पर लिखा, 'दिवाली इन ऑस्ट्रेलिया या इन इंडिया?' अब एक्ट्रेस की इस वीडियो पर यूजर्स ने उनकी खिंचाई करनी शुरू की और इसे ऋषभ पंत से जोड़ा।

यूजर्स बोले- 'पहले ऋषभ पंत को मना लो'
उर्वशी रौतेला की वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'ऋषभ पंत को तो मना लो पहले फिर दिवाली मनाना'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऋषभ पंत भैया मान जाओ यार पागल होती जा रही है मैडम'। तो कुछ यूजर्स ने मजे लेते हुए लिखा, 'ये निशाना सीधे पंत भैया के दिल पर लगेगा'।

लगातार ट्रोल हो रही हैं उर्वशी रौतेला
बता दें कि ऋषभ पंत भी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं और वर्ल्ड कप 20-20 की तैयारी कर रहे हैं। उनके बाद जब उर्वशी रौतेला ऑस्ट्रेलिया पहुंची तो इसी वजह से उनको लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस उनके पीछे ऑस्ट्रेलिया गई हैं। हालांकि खबरें ये भी आ रही हैं कि उर्वशी रौतेला अपने अगले प्रोजेक्ट के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया गई हैं।

इस वजह से शुरू हुआ कोल्ड वार
बता दें कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब एक इंटरव्यू में उर्वशी ने कह दिया कि ऋषभ पंत उनसे मिलने दिल्ली आए थे और उनके लिए होटल की लॉबी में घंटो वेट भी किया था। बस एक्ट्रेस के इस बयान के बाद से ही कोल्ड वॉर शुरू हो गया। हालांकि उर्वशी रौतेला ने बाद में उनसे माफी भी मांगी थी। लेकिन ऋषभ पंत की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया।