क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'द कश्मीर फाइल्स' ने शनिवार को बनाया धासूं रिकॉर्ड, आपको चौंका देगी एक दिन की कमाई

Google Oneindia News

मुंबई, 20 मार्च। देशभर में द कश्मीर फाइल्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सिनेमा हॉल में बड़ी संख्या में फिल्म को देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। छोटे बजट की यह फिल्म अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की जबरदस्त कमाई लगातार जारी है। फिल्म ने हालांकि प्रमोशन में बहुत अधिक पैसे खर्च नहीं किए थे लेकिन बावजूद इसके जिस तरह से लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं उससे फिल्म के दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को फिल्म के 9 दिन पूरे हो गए और शनिवार को फिल्म ने एक दिन में अबतक की सर्वाधिक कमाई कर डाली है।

इसे भी पढ़ें- जिस फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को बैन करने की उठ रही मांग, उसे लेकर क्या बोले संजय राउतइसे भी पढ़ें- जिस फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को बैन करने की उठ रही मांग, उसे लेकर क्या बोले संजय राउत

kashmir

200 करोड़ तक पहुंच सकती है फिल्म

200 करोड़ तक पहुंच सकती है फिल्म

फिल्म ने अकेले शनिवार को रिकॉर्ड 25 करोड़ की कमाई के आंकड़े को एक बार फिर से पार कर दिया है। इसके साथ ही फिल्म 150 करोड़ रुपए की कमाई के करीब पहुंच रही है। फिल्म अभी तक शनिवार को कुल 141 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। ट्रेड अनालिस्ट का कहना है कि यह फिल्म आसानी से अगले एक या दो दिन में 200 करोड़ के क्लब को भी पार कर सकती है।

 बाहुबली-2 की तरह बढ़ रही आगे

बाहुबली-2 की तरह बढ़ रही आगे

फिल्म ट्रेड अनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म की कमाई की जानकारी शेयर की। उन्होंने रविवार को सुबह ट्वीट करक लिखा, द कश्मीर फाइल्स घोड़े की रेस में शामिल है। 9वें दिन शनिवार को फिल्म ने 8वें दिन से भी अधिक कमाई की है। दूसरे हफ्ते में यह फिल्म बाहुबली 2 की तरह आगे बढ़ रही है। इस बात की प्रबल संभावना है कि यह फिल्म 10वें दिन 28-30 करोड़ की कमाई को भी पार कर सकती है।

कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही

कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही

गौर करने वाली बात है कि द कश्मीर फाइल्स ने पिछले एक हफ्ते में लगातार हर दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड कमाई के मामले में तोड़ा है। लोगों की तारीफ के दम पर यह फिल्म लगातार कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। अहम बात यह है कि इस हफ्ते अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे भी रिलीज हुई है, लेकिन कश्मीर फाइल्स की वजह से उसके बॉक्स ऑफस पर इसका असर साफ देखने को मिल रहा है। कश्मीर फाइल्स की तुलना में बच्चन पांडे को दर्शक काफी कम मिल रहे हैं।

RRR से होगा मुकाबला

RRR से होगा मुकाबला

BoxOfficeIndia.com के अनुसार कोरोना महामारी के बाद पंजाब में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। जल्द ही यूपी-दिल्ली में भी यह कमाई के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। हालांकि फिल्म को इस शुक्रवार एसएस राजमौली की RRR का सामना करना पड़ेगा। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई जारी रहेगी और इसे देखने के लिए दर्शक सिनेमा हॉल पहुंचेंगे।

पीएम ने की तारीफ

पीएम ने की तारीफ

बता दें कि कश्मीर फाइल्स फिल्म कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है, जोकि 1990 में हुआ था। फिल्म में मुख्य किरदार अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, चिन्मय मांडेलकर और भाषा सुंबली हैं। फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी। जिसके बाद उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, गोव, हरियाणा में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था। फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की थी।

Comments
English summary
The Kashmir Files earning on the box office breaks all records know the total collection.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X