क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मुझे कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा, मैंने इसी वजह से अपने फोन में...', एक्ट्रेस पूजा पांडे का खुलासा

Google Oneindia News

मुंबई, 18 सितंबर: हजारों-लाखों युवाओं के मन में बॉलीवुड में जाने का सपना होता है। हर कोई एक्टर और एक्ट्रेस बनने के अपने ड्रीम को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करते हैं और अपनी मंजिल की तलाश में माया नगरी मुंबई आ जाते हैं। बॉलीवुड जितनी बाहर से चकाचौंध भरी नजर आती है, लेकिन उसके अंदर उतनी ही काली स्याही फैली हुई है। एक रोल के बदले कॉम्प्रोमाइज, कास्टिंग काउच, फेवर जैसे तमाम चीजों के गुजरना पड़ता है। अब हाल ही में फिल्म 'सिया' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस पूजा पांडे ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह भी कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं।

एक्ट्रेस पूजा पांडे ने 'सिया' से किया बॉलीवुड डेब्यू

एक्ट्रेस पूजा पांडे ने 'सिया' से किया बॉलीवुड डेब्यू

हाल ही में 16 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'सिया' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस पूजा पांडे ने फ्री प्रेस जर्नल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कास्टिंग काउच पर बड़ा खुलासा करते हुए काफी कुछ बताया है। फिल्म मेकर मनीष मूंदड़ा ने फिल्म 'सिया' को बनाई है। उन्होंने मसान, न्यूटन और कड़वी हवा समेत ऐसी फिल्मों के जरिए समाज की हकीकत को बयां किया है।

'मुझे कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा'

'मुझे कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा'

हालिया इंटरव्यू में पूजा पांडे ने कहा कि मुझे कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा। मैंने इसकी वजह से अपने फोन में करीब 150 कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक कर दिया है। 2-3 हफ्ते बाद मुझे कास्टिंग एजेंट का फोन आया और उन्होंने बताया कि यह फिल्म आपकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट हो सकती है। उनके इस बयान ने मुझे मुख्य रूप से सिया करने के लिए प्रेरित किया। मैं कहानी सुनते-सुनते रो रही थी। मुझे लगा कि सिया जैसी फिल्म से डेब्यू करने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।

विनीत कुमार सिंह के साथ पूजा पांडे

विनीत कुमार सिंह के साथ पूजा पांडे

फिल्म 'सिया' में पूजा पांडे के साथ विनीत कुमार सिंह भी लीड रोल में हैं। फिल्म की अपहरण और गैंररेप जैसे गंभीर मुद्दे पर बनी है। अपनी पहले फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने बताया कि मैं मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर जबलपुर से हूं और बचपन से ही ऐसी चीजें देख रही हूं जैसे आम तौर पर लोग कमेंट करते हैं। मैंने उन सभी वास्तविक जीवन के अनुभवों को अपने चरित्र और फिल्म में डालने की कोशिश की। जब यह स्क्रिप्ट मुझे ऑफर की गई, तो मैं जबलपुर के आसपास एक सीरीज बारात की शूटिंग कर रही था और मुझे इसके दूसरे शेड्यूल की शूटिंग करनी थी, लेकिन यह कभी शुरू नहीं हुई।

 एक्ट्रेस शालिनी पांडे की छोटी बहन

एक्ट्रेस शालिनी पांडे की छोटी बहन

आपको बता दें कि पूजा पांडे एक्ट्रेस शालिनी पांडे की छोटी बहन हैं, जिन्होंने हाल ही में जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इसके अलावा शालिनी पांडे ने साल 2017 में आई तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में प्रीति का किरदार निभाकर वाहवाही लूटी थी। अपनी बड़ी बहन के नक्शे कदम पर अब उनकी छोटी बहन पूजा पांडे भी चल पड़ी हैं।

'इसे फिल्म में क्यों लिया', 'ड्रीम गर्ल 2' में अनन्या पांडे को देखकर फैंस ने इस तरह उड़ाया मजाक'इसे फिल्म में क्यों लिया', 'ड्रीम गर्ल 2' में अनन्या पांडे को देखकर फैंस ने इस तरह उड़ाया मजाक

English summary
Siya film actress Pooja Pandey talks about casting couch
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X