क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीट बेल्ट पर ज्ञान सुन-सुनकर पूजा भट्ट के कान पके, गड्ढों वाली सड़कों पर भड़कीं

By अंकुर शर्मा
Google Oneindia News

मुंबई,07 सितंबर। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को मुंबई के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में चार लोगों ने दम तोड़ा। इसके बाद पुलिस ने बयान दिया कि इस दर्दनाक हादसे का एक बड़ा कारण साइरस का सीट बेल्ट न पहनना माना जा रहा है। दरअसल साइरस कार में पीछे बैठे थे,उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी इसलिए अनुमान है कि जब उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई होगी तो पीछे बैठे होने की वजह से उछलकर सामने आए और दुर्घटना के शिकार हो गए।

सीट बेल्ट को लेकर बहस तेज..

सीट बेल्ट को लेकर बहस तेज..

उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पाया गया है कि उनको काफी अंदरुनी चोटें लगी थीं। फिलहाल इस हादसे के बाद से सीट बेल्ट को लेकर बहस तेज हो गई है, जिसके बाद से केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि अब से कार की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति के लिए भी सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है। ऐसा न करने में आपको भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।

Sexiest Asian Women का खिताब जीतने वाली निया शर्मा ने क्यों कहा- 'मैं पैदाइशी सुंदर नहीं हूं'?Sexiest Asian Women का खिताब जीतने वाली निया शर्मा ने क्यों कहा- 'मैं पैदाइशी सुंदर नहीं हूं'?

पूजा भट्ट ने किया Tweet

पूजा भट्ट ने किया Tweet

सीट बेल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा जारी है और इसी बहस में अब बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट कूद पड़ी हैं। अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बिंदास पूजा ने इस बारे में एक Tweet किया है।

'ज्यादा बात गड्ढों और क्षतिग्रस्त सड़कों की होनी चाहिए'

'ज्यादा बात गड्ढों और क्षतिग्रस्त सड़कों की होनी चाहिए'

जिसमें उन्होंने लिखा है कि ' अब सब सीट-बेल्ट और एयर बैग की बात कर रहे हैं, जो कि महत्वपूर्ण हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा बात गड्ढों और क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने की होनी चाहिए। सड़कों, हाईवे, फ्रीवे के निर्माण के लिए घटिया सामग्री का प्रयोग कब आपको अपराधी बना दें ये आपको पता हीं नहीं चलेगा इसलिए इस बारे में विस्तार से सोचने की जरूरत है, साथ ही उन सड़कों को मेंटेन रखना भी बहुत जरूरी है जिनका धूम-धाम से उद्दघाटन किया जाता है।'

वायरल हुआ पूजा का Tweet

पूजा का ये ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग पूजा की बात से सहमत हैं तो कुछ लोगों ने पूजा को आड़े हाथों भी लिया है। कुल मिलाकर इस वक्त पूजा भट्ट सुर्खियों में हैं।

लंबे वक्त बाद पर्दे पर दिखेंगी पूजा भट्ट

लंबे वक्त बाद पर्दे पर दिखेंगी पूजा भट्ट

व्रक फ्रंट की बात करें तो लंबे वक्त बाद पूजा भट्ट पर्दे पर एक्टिंग करते नजर आएंगी क्योंकि उनकी और एक्टर सनी देओल की फिल्म 'चुप' 23 सितंबर को फिल्मी पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। फिल्म में दुलकर सलमान भी अहम रोल में हैं। तो वहीं फिल्म में संगीत अमित त्रिवेदी का है और खास बात ये है कि फिल्म में एक गाना अमिताभ बच्चन ने कंपोज किया है।

Comments
English summary
All this talk of seat-belts & air bags. Important? Yes! But more so is fixing potholes & damaged roads. When will the usage of substandard material to build our roads,highways,freeways be deemed criminal. Also maintaining those roads once built & inaugurated with pomp is key said Pooja Bhatt on Twitter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X