क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉडी शेमिंग को लेकर समीरा रेड्डी ने बयां किया अपना दर्द, कहा-मुझे लगाने पड़ते थे ब्रेस्ट पैड और फिर....

Sameera Reddy On Body Shaming: समीरा रेड्डी ने बताया कि कैसे पर्दे के पीछे एक्ट्रेसेज पर लुक बदलने के लिए दबाव बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि उन्हें भी इस दौर से गुजरना पड़ा था और वह काफी परेशान करने वाला था।

Google Oneindia News
sameera reddy

Sameera Reddy On Body Shaming: बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी अक्सर ग्लैमर वर्ल्ड की परेशानियों, दिक्कतों, स्ट्रेस और काली सच्चाइयों को लोगों को सामने रखती नजर आती हैं। इस बार भी उन्होंने सबके सामने बॉलीवुड की ऐसी सच्चाई को सबके सामने रखा है जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान हो गया है। आपको बता दें कि कई एक्टर्स ऐसे होते हैं जो अपने एक्टिंग और मॉडलिंग करियर के शुरुआती दौर की परेशानियों पर कोई बात नहीं करना चाहते हैं लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने अपने एक्टिंग के शुरुआती दिनों की दिक्कतों पर चर्चा की। उन्होंने ऐसी सच्चाई को सबके सामने रखा जिससे अधिकतर एक्ट्रेसेस को गुजरना पड़ता है, लेकिन कॅरियर और इंडस्ट्री के प्रेशर के आगे वह हार जाती हैं।

समीरा रेड्डी ने खोले बॉलीवुड के राज

समीरा रेड्डी ने खोले बॉलीवुड के राज

समीरा रेड्डी ने हाल ही में मिड डे से बातचीत में बॉलीवुड के कई राज खोले हैं। समीरा रेड्डी अक्सर बेबाक तरीके से खुलासे करती नजर आती हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। आपको बता दें कि समीरा रेड्डी ने साल 2002 फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म में उनके साथ सोहेल खान नजर आए थे। समीरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे पर्दे के पीछे एक्ट्रेसेज पर लुक बदलने के लिए दबाव बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि उन्हें भी इस दौर से गुजरना पड़ा था और वह काफी परेशान करने वाला था।

परफेक्ट लुक के लिए खाई इडली

परफेक्ट लुक के लिए खाई इडली

समीरा रेड्डी ने कहा- कई बार उन्हें इडली खाकर रहना पड़ता था, ताकि परफेक्ट लुक मिल सके। उन्होंने कहा-10 साल पहले तक बॉलीवुड में प्लास्टिक सर्जरी का क्रेजी फेज था। बोन स्ट्रक्चर, नोज और ब्रेस्ट जॉब के लिए दबाव बनाया जाता था ताकि लुक को बेहतर बनाया जा सके। ऐसे में मुझे भी सर्जरी कराने के लिए कहा गया था क्योंकि मेरे फिगर को लेकर फिल्म मेकर्स को आपत्ति थी।

समीरा ने कहा- मुझे ब्रेस्ट पैड लगाने पड़े थे

समीरा ने कहा- मुझे ब्रेस्ट पैड लगाने पड़े थे

समीरा रेड्डी ने आगे कहा- तब मुझे लगता था कि ऐसा क्यों करना है? इस पर बड़े खुले तौर पर एक्ट्रेसेज को कहा जाता था। मुझे लगता है कि अच्छा हुआ मैंने ये सब नहीं किया। अगर ऐसा किया होता तो आज में कम्फर्ट फील नहीं करती। मुझे खुद पर शर्म आती। उन्होंने आगे कहा- मुझे ब्रेस्ट पैड लगाने पड़ते थे। मुझे बूब जॉब के लिए भी कहा गया था। मैं हैरान थी कि एक्टिंग के लिए ये सब करना पड़ता है।

'किसी की बॉडी को जज करना गलत है'

'किसी की बॉडी को जज करना गलत है'

समीरा रेड्डी ने कहा- बहुत से लोग हैं जो करेक्टिव सर्जरी कराते हैं और ये उनकी अपनी इच्छा है। हो सकता है कि वह इसमें खुश रहते हों लेकिन मेरा मानना है कि जीओ और जीने दो। हम किसी की बॉडी को जज करने वाले कौन होते हैं। हम किसी की बॉडी शेमिंग नहीं कर सकते। ये सब बिल्कुल गलत है।

इसे भी पढ़ेंः पहले बच्चे के जन्म पर खुश नहीं थीं एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, आखिर क्या थी बात?इसे भी पढ़ेंः पहले बच्चे के जन्म पर खुश नहीं थीं एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, आखिर क्या थी बात?

पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुजर चुकी हैं समीरा रेड्डी

पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुजर चुकी हैं समीरा रेड्डी

इससे पहले समीरा रेड्डी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी लाइफ की सबसे बड़ी बात शेयर की थी। समीरा ने कहा था कि वह पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुजर चुकी हैं। ये उस वक्त की बात है, जब वो पहली बार मां बनी थीं। समीरा रेड्डी ने कहा था- पहले बेबी के जन्म के बाद मैंने खुश होने की कोशिश की पर मैं नहीं हो पाई। अब मैं जब उस पल के बारे में सोचती हूं, तो उन लोगों का ख्याल आता है जो खुद को लेकर अच्छा फील नहीं करते।

Comments
English summary
sameera reddy expressed her pain on body shaming said i had to apply weird things on my body
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X