क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रवीना ने सुनाया सलमान के साथ हुई लड़ाई का किस्सा, खा ली थी साथ काम ना करने की कसम

रवीना टंडन ने सुनाया सलमान के साथ लड़ाई का किस्सा, एक्टर ने खाई थी साथ काम ना करने की कसम

Google Oneindia News

मुंबई, 28 अक्टूबर: कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में अपना 47वां जन्मदिन मनाया है। रवीना टंडन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'पत्थर के फूल' से की थी। 1991 में रिलीज हुई इस फिल्म में रवीना के हीरो सलमान खान थे। इस फिल्म के लिए रवीना को बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड मिला था लेकिन सेट पर सलमान के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे। यहां तक कि सलमान खान ने तो रवीना टंडन के साथ कभी काम नहीं करने की कसम खा ली थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने सलमान के साथ सेट पर अपनी लड़ाई के बारे में बताया है।

हम दोनों लड़ते रहते थे

हम दोनों लड़ते रहते थे

रवीना ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में सलमान के साथ अपनी लड़ाईयों के बारे में बात करते हुए कहा कि हम बच्चों की तरह लड़ते थे। रवीना ने कहा, हम ऐसे लड़ते थे, जैसे किसी क्लास के दो बच्चों में लड़ाई होती है। वो हर चीज पर किसी ना किसी वजह से लड़ने ही लगते हैं। यही हमारे बीच होता था। दरअसल हमारी उम्र भी काफी कम थी। मैं करीब 17 साल की थी और सलमान 23 साल के रहे होंगे।

हम बचपन से एक दूसरे को जानते हैं

हम बचपन से एक दूसरे को जानते हैं

रवीना बताती हैं, सच तो ये है कि सलमान और उनका स्वभाव कुछ-कुछ एक जैसा था, दोनों ही लड़ाकू थे। सलीम अंकल और मेरे पिताजी एक साथ काम करते थे। ऐसे में हम साथ में पले बढ़े थे और यह ऐसा था जैसे हम घर से अपने झगड़े सेट पर भी जारी रख रहे थे। हम पूरी फिल्म की शूटिंग के दौरान लड़े और सलमान ने कसम खा ली कि मैं इसके साथ दोबारा कभी काम नहीं करूंगा। हालांकि इसके बाद दोनों ने 'अंदाज अपना अपना' और फिर 'कहीं प्यार ना हो जाए' में साथ काम किया।

सेलुलर जेल पहुंच कंगना रनौत ने सावरकर सेल में झुकाया सिर, फिर हो गईं भावुकसेलुलर जेल पहुंच कंगना रनौत ने सावरकर सेल में झुकाया सिर, फिर हो गईं भावुक

रवीना ने हाल ही में मनाया है 47वां जन्मदिन

रवीना ने हाल ही में मनाया है 47वां जन्मदिन

रवीना टंडन ने दो दिन पहले 26 अक्टूबर को ही अपना जन्मदिन मनाया है। रवीना टंडन 47 साल की हो गई हैं। रवीना टंडन ने स्कूल खत्म होने के बाद ही ग्लैमर की दुनिया में कदम रखते हुए मॉडलिंग शुरु कर दी थी। इसके बाद 17 साल से भी कम उम्र में भी अपनी पहली फिल्म पत्थर के फूल में काम किया। 90 के दशक की सफल हीरोइनों में रवीना का नाम शुमार है।

बॉलीवुड पर भड़के संजय, बोले- शाहरुख की जगह अपना बेटा होगा तो भी बुजदिल की तरह चुप रहोगेबॉलीवुड पर भड़के संजय, बोले- शाहरुख की जगह अपना बेटा होगा तो भी बुजदिल की तरह चुप रहोगे

रवीना के नाम पर कई हिट फिल्में

रवीना के नाम पर कई हिट फिल्में

रवीना टंडन के खाते में कई बेहतरीन फिल्में शामिल है। रवीना टंडन ने मोहरा, दिलवाले, अंदाज अपना अपना जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। रवीना ने फरवरी 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की थी। दोनों की एक बेटी राशा और बेटा रणबीर है। शादी से पहले रवीना टंडन ने दो बेटियां छवि और पूजा को गोद ले रखा था। ऐसे में उनके चार बच्चे हैं।

{document1}

Comments
English summary
Raveena Tandon Recalls Her Ugly Fight With Salman Khan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X