क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या रियलिटी शो के स्क्रिप्ट में लिखा होता है रोना? परिणीति चोपड़ा ने बताया क्या है सच

Google Oneindia News

मुंबई, 21 जनवरी। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों कलर्स चैनल के टैलेंट रियलिटी शो 'हुनरबाज: देश की शान' को जज कर रही हैं। इसमें एक्टर मिथुन चक्रवर्ती और डायरेक्टर करण जौहर भी उनका साथ दे रहे हैं। शो में प्रतिभागियों के हैरतअंगेज स्टंट देखकर जहां जज और दर्शक हैरान हो रहे हैं, वहीं कई कंटेस्टेंट्स की गरीबी, मजबूरी और स्ट्रगल को सुन लोग भावुक भी हो जाते हैं। पिछले कुछ ऐपिसोड में कंटेस्टेंट्स की कहानी सुन परिणीति चोपड़ा भी अपने आंसू नहीं रोक सकीं।

परिणीति ने किया शो में रोने का खुलासा

परिणीति ने किया शो में रोने का खुलासा

हाल ही में सोशल मीडिया पर परिणीति का एक वीडियो काफी सुर्खियों में रहा। हुनरबाज में अपने हुनर का नमूना दिखाने आए एक कंटेस्टेंट के संघर्ष के बारे में सुन परिणीति चोपड़ा फूट-फूटकर रोने लगी थीं। इस बीच करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें काफी चुप कराने की कोशिश की। एक्ट्रेस के रोने का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और लोग उनके आंसूओं को फेक और स्क्रिप्टेड बताने लगे।

संघर्ष की कहानी शेयर करते हैं कंटेस्टेंट

संघर्ष की कहानी शेयर करते हैं कंटेस्टेंट

वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया जाने लगा। ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि लोग सोचते हैं कि टीवी शो में प्रतियोगियों के संघर्ष की कहानी दिखाकर दर्शकों को अमोशनल फूल बनाया जाता है, जबकि यह सब पहले से ही स्क्रिप्ट में लिखा होता है। कई बार रियलिटी शोज की आलोचना का मुख्य कारण यही होता है। अब परिणीति चोपड़ा में 'हुनरबाज: देश की शान' रियलिटी शो में खुद के रोने के पीछे की सच्चाई बताई है।

परिणीति ने बताया शो का सच

परिणीति ने बताया शो का सच

अपने एक इंटरव्यू में परिणीति ने बताया कि शो को लेकर किया जा रहा स्क्रिप्टेड का दावा बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि जजों को कोई स्क्रिप्ट नहीं दी जाती, ये सब अफवाह है। परिणीति ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि जो लोग रियलिटी शो से जुड़े नहीं हैं वे ऐसा ही बोलते हैं। मैं अपने अनुभव से वहां का सच बता रही हूं। हमें कभी कोई स्क्रिप्ट नहीं दी जाती और न ही यह बताया जाता है कि क्या कहना है।'

नॉर्मल होते हैं सारे रिएक्शन

नॉर्मल होते हैं सारे रिएक्शन

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हम इन प्रतियोगियों से कभी नहीं मिले हैं और उनके प्रदर्शन पर नॉर्मल रिएक्शन देते हैं, जैसा कि अक्सर रियल लाइफ में होता है। मुझे लगता है कि अगर कोई भावनात्मक स्टोरी है, तो हम उसे शेयर क्यों न करें? प्रतिभा नकली नहीं है और उन्हें प्रदर्शन करने के लिए सिर्फ एक टेक मिलता है। शो में रियलिटी सच में रियल है।' परिणीति ने अपने बयान में खुद को ट्रोल करने वालों को भी करारा जवाब दिया है।

परिणीति के बक्से में हैं कई फिल्में

परिणीति के बक्से में हैं कई फिल्में

दरअसल, जब लोगों को पता चला कि परिणीति 'हुनरबाज: देश की शान' शो को जज करने वाली हैं, तो कहा जाने लगा कि उन्हें फिल्में नहीं मिल रही हैं शायद। इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं अभी बड़े और बेहतर प्रोजेक्ट कर रही हूं। मेरे पास सूरज बड़जात्या की फिल्म है और रणबीर कपूर के साथ संदीप वांगा की अगली फिल्म है। इस हुनरबाज जैसे शो को करना मेरे लिए एक्साइटिंग है। मुझे लगता है कि मैं बहुत अच्छी जगह पर हूं।'

यह भी पढ़ें: परिणीति ने बताया, क्या है उनको बहन प्रियंका चोपड़ा से मिली सबसे अच्छी सलाह, जो हरदम आती है काम

Comments
English summary
Parineeti Chopra told the truth of reality show Hunarbaaz and resion behind her crying
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X