क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं पाकिस्तान की ये 'चुड़ैल्स', जिन्होंने भारत में भी मचाया खूब धमाल

'चुड़ैल्स' के किरदार खुद को अलग ही अंदाज में इंट्रोड्यूज करते हुए नजर आते हैं। 'चुड़ैल्स' बनीं इन महिलाओं में भी खामियां हैं जो असल जिंदगी में होती हैं। जानिये कौन हैं ये वकील, कातिल, वेडिंग प्लानर और बॉक्सर 'चुड़ैल्स'।

Google Oneindia News

मुंबई, 19 जुलाई: ये कहानी है उन औरतों की, जो अपना हक मांगना बखूबी जानती हैं। और ना मिले तो उसे छीनना भी जानती हैं। बात ना बन पाए, तो साम-दाम-दंड-भेद कुछ भी अपना सकती हैं। 'चुड़ैल्स' को समझना है, तो सबसे पहले इसके किरदारों को समझना पड़ेगा। 'चुड़ैल्स' बनीं इन महिलाओं में भी खामियां हैं जो असल जिंदगी में होती हैं। जानिये आखिर कौन हैं ये वकील, कातिल, वेडिंग प्लानर और बॉक्सर 'चुड़ैल्स', जिन्होंने ना सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि भारत में भी अच्छा खासा कमाल कर दिखाया।

आखिर कौन हैं ये चुड़ैल्स

आखिर कौन हैं ये चुड़ैल्स

कहानी के किरदार खुद को अलग ही अंदाज में इंट्रोड्यूज करते हुए नजर आते हैं। वकील, कातिल, वेडिंग प्लानर और बॉक्सर। सब एक साथ मिल बैठे हैं।

धीरे-धीरे खुलती है तह

धीरे-धीरे खुलती है तह

'चुड़ैल्स' और इसमें जुड़े मुद्दों को समझना है, तो सबसे पहले इसके किरदारों को अच्छी तरह से समझना होगा। धीरे-धीरे वेब सीरीज के इन किरदारों की तह खुलती जाती है। किरदार आपको अपने ही समाज की हकीकत से रूबरू कराते हुए नजर आएंगे।

क्या है चुड़ैल्स की कहानी?

क्या है चुड़ैल्स की कहानी?

'चुडै़ल्स' की ये दुनिया दरअसल कराची की बड़ी-बड़ी कोठियों और गलियों में बसा करती है। जी-5 पर स्ट्रीम हुई पाकिस्तान की ये वेब सीरीज में किसी तरह का जादू-टोना या भूत प्रेत नहीं है। बल्कि ये एक कहानी है उन काल्पनिक औरतों की.. जिन्हें असल जिंदगी में आप शायद रोज ही मिलते होंगे, या फिर जिन्हें आप रोज ही देखते होंगे।

पढ़ी लिखी महिला हैं पहली चुड़ैल

पढ़ी लिखी महिला हैं पहली चुड़ैल

इस वेब सीरीज में पहली चुड़ैल है- सारा। ये बेहद अमीर आदमी की पढ़ी-लिखी बीवी है और बच्चों की देख-रेख में ही व्यस्त रहती है। सारा चाहती है, उनकी खुद की पहचान हो.. लेकिन पति कहता है काम करने की क्या जरूरत जब मैं हूं तो।

दूसरी चुड़ैल बनीं जुगनू

दूसरी चुड़ैल बनीं जुगनू

दूसरी चुड़ैल है- सारा की ही दोस्त जुगनू चौधरी। ये भी अमीर परिवार की सिंगल लड़की है। जुगनू के घरवालों ने उसे इसलिए घर से निकाल दिया, क्योंकि उन्होंने एक काले लड़के से शादी की। जुगनू बंधनों को ना मानने वाली महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं।

बॉक्सर हैं तीसरी चुड़ैल

बॉक्सर हैं तीसरी चुड़ैल

तीसरी चुड़ैल हैं- जुबैदा, जो बॉक्सर हैं। वे कहती हैं कि जब मैंने हाथों में ग्लव्स पहने होते हैं और मैं मुक्का मार रही होती हूं, तो ऐसा लगता है मानो जैसे मेरी जान में जान आ गई हो। लेकिन उसके घर में लड़की को अपनी मर्जी से कुछ भी करने की आजादी नहीं है।

कौन है चौथी चुड़ैल

कौन है चौथी चुड़ैल

चौथी चुड़ैल है, जिसे लेकर उसके पड़ोसियों की राय बड़ी खराब है। वे उसे कातिल बुलाते हैं। और बुलाए भी क्यों ना.. बतूल अपने 12 साल जेल में काट कर आई हैं। पति का कत्ल करने के जुर्म में।

ये भी पढ़ें : साड़ी फाड़कर अमिताभ बच्चन ने बनाया पजामा और की ऐसी हरकत, लोग बोले- 'ये तो नया रणवीर सिंह है'ये भी पढ़ें : साड़ी फाड़कर अमिताभ बच्चन ने बनाया पजामा और की ऐसी हरकत, लोग बोले- 'ये तो नया रणवीर सिंह है'

इन महिलाओं में भी हैं खामियां

इन महिलाओं में भी हैं खामियां

अब आपको लगेगा कि चुड़ैल्स की इन महिलाओं में भी खामियां हैं जो असल जिंदगी में होती हैं। बीबीसी संग बातचीत में निमरा बूचा बताती हैं कि महिलाओं को या उनसे जुड़े मुद्दों को सेंसर करके दिखाना या यू कहें, कि उनपर पर्दा डालना गलत परंपरा है।

Comments
English summary
The director of the 'Churails' web series was Aseem Abbasi, who garnered a lot of accolades by making it. The characters of the story are seen introducing themselves in a different way.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X