
Jugjugg Jeeyo: विवादों के बीच फिल्म का नया गाना ‘द पंजाबन’ सॉन्ग हुआ रिलीज
मुंबई, 28 मई : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' का पहला गाना रिलीज हो गया है। विवादों में फंसी इस फिल्म का पहला गाना 'द पंजाबन सॉन्ग' अब मेकर्स ने जारी कर दिया है, जो काफी शानदार है। गाने रिलीज होने के बाद अब ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में 'द पंजाबन' सॉन्ग ही शादियों की शान बनने वाला है। इस सॉन्ग को देखने के बाद सभी गाने की मस्ती में झूम उठे हैं। यही कारण है कि अब इस गाने ने शादी सीजन के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है।

विवादों में घिरा गाना
'द पंजाबन सॉन्ग' में कियारा आडवाणी और वरुण धवन के साथ अनिल कपूर, नीतू कपूर, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल भी मस्ती से झूमते हुए नजर आएंगे। गाने में पूरी फैमिली साथ में एन्जॉय कर रही है। बताते चलें कि कुछ समय पहले यह गाना विवादों में था। गाने के कॉपीराइट को लेकर पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने करण जौहर को खूब खरी-खोटी भी सुनाई थी।
अबरार ने करण पर इस गाने को चुराने का आरोप लगाया है। कॉपीराइट के इस मामले पर अबरार ने लीगल एक्शन लेने की बात भी कही थी। हालांकि, बाद में टी-सीरीज और धर्मा प्रोडक्शन ने साफ कर दिया था कि गाने को अपनी फिल्म में लेने के लीगल राइट्स उनके पास हैं।
सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
इस गाने में शानदार शादी का माहौल है। माहौल में कलाकारों ने अपने डांस से चार चांद लगा दिए हैं। इसके साथ ही गाने की शुरुआत अनिल कपूर की एंट्री से हो रही है और उसके बाद नीतू कपूर को दुल्हन के अवतार में देखा जा सकता है। रिलीज होते ही इस गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 'जुग जुग जियो' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जो तलाक की एक कहानी पर आधारित है। इसमें कियारा और वरुण की कैमिस्ट्री दर्शकों को देखने को मिलेगी। इसके साथ ही फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे दोनों का रिश्ता तलाक तक पहुंच जाता है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। साथ ही फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है।
ये भी पढ़ें : फिटनेस फ्रीक हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, बिजी शेड्यूल में भी खुद को ऐसे रखती हैं मेंटेन